UP City Name Change: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन वाले उत्तर प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है । इसी साल दोबारा सत्ता में आई योगी सरकार ने अब तक कई शहरों के नाम बदले हैं । जहां इलाहाबाद ,फैजाबाद और मुगलसराय जैसे प्रचलित नामों को बदला गया तो वहीं अब कुछ जगहों के नाम भी बदल दिए गए हैं । हाल ही में योगी सरकार द्वारा यूपी की 2 जगहों के नाम बदलने को लेकर भेजे गए प्रस्ताव को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद इन्हें बदल दिया गया है ।
इस पोस्ट में
उत्तर प्रदेश में शहरों,रेलवे स्टेशनों और जगहों के नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है और अब इसी सिलसिले को जारी रखते हुए योगी सरकार ने यूपी के 2 प्रमुख शहरों के स्थानों के नामों में बदलाव किया है । कुछ समय पहले केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद सरकार अब इन जगहों के नाम बदलने की तैयारी में जुट गई है । इन दो जगहों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर के मुंडेरा बाजार का नाम बदल दिया गया है ।
अब मुंडेरा बाजार को चौरी चौरा के नाम से जाना जाएगा । इसके अलावा देवरिया के तेलिया अफगान नामक जगह का नाम भी बदल दिया गया है । अब तेलिया अफगान को तेलिया शुक्ल के नाम से जाना जाएगा ।
UP City Name Change- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख घटनाओं में शामिल चौरी चौरा कांड के 100 वें वर्ष पर तथ्यों को सही करने के क्रम में जिला प्रशासन ने गोरखपुर स्थित मुंडेरा बाजार नगर पंचायत का नाम बदलकर चौरी चौरा रखने का प्रस्ताव भेजा था । भेजे गए इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने स्वीकृति देते हुए एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) जारी कर दिया है । वहीं इसी कड़ी में देवरिया के बरहज तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव तेलिया अफगान का भी नाम बदल दिया गया है । अब यह तेलिया शुक्ल के नाम से जाना जाएगा ।
ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में अफगान आकर बस गए थे जिसकी वजह से इसका नाम तेलिया अफगान पड़ा जबकि यही नाम अभिलेखों में भी दर्ज था जिससे गांव का नाम लेने में शर्म आती थी । हालांकि लोगों का कहना है कि अभिलेखों में भले ही गांव का नाम कुछ और हो किंतु लोग गांव को तेलिया शुक्ल ही कहते हैं । वहीं अब सरकार ने गांव का नाम तेलिया शुक्ल कर दिया है जिससे हम सबको खुशी हुई है ।
11 साल के बच्चे ने बनाया रोबोट जो आपकी सब बात मानेगा, और हर सवाल का जवाब देगा
सहारा समूह पर सेबी की बड़ी कार्यवाही, अब जल्द मिलेगा निवेशकों का पैसा, सहारा निवेशकों की जगी आस
2017 में यूपी के भाजपा सरकार आने के बाद से शहरों,कस्बों,रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है । सरकार ने सबसे पहले मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदला था । मुगलसराय रेलवे स्टेशन को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन किए जाने के बाद मुगलसराय तहसील का नाम भी बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर दिया गया था । इसके अलावा इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज,इलाहाबाद स्टेशन का प्रयागराज स्टेशन,फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या जंक्शन कर दिया गया था ।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया था । वहीं लखनऊ में भी कई जगहों के नाम बदले गए । बता दें कि बर्लिंगटन चौराहा का नाम बदलकर अशोक सिंघल कर दिया गया। इसके अलावा सर्वोदय नगर के द्वार का नाम विनायक दामोदर सावरकर किया गया । इसके अलावा सिकंदराबाद चौराहे का नाम बदलकर वीरांगना उदा देवी किया गया । वहीं विराम खंड रामभवन चौराहा का नाम बदलकर अमर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा किया गया था । बता दें कि योगी सरकार में शहरों और जगहों के नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है ।