Categories: News

Business शुरू करने के लिए सरकारी कर्मचारियों को 1 साल के लिए Paid Leave दे रहा यह देश

Published by

UAE Paid Leave: यूएई ने देश के सरकारी कर्मचारियों को Business शुरू करने के लिए एक साल की Paid Leave देने की घोषणा की है। एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि यूएई अब ऐसे सरकारी कर्मचारियों को वेतन छुट्टी देगा, जो स्वरोजगार करना चाहते हैं। द खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि ये योजना 2 जनवरी से शूरू भी होगी।

UAE Paid Leave

दरअसल दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने यह घोषणा की है कि देश के मंत्रिमंडल ने अधिक व्यवसायों को भी प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस पहल को मंजूरी दी है। आपको बता दें कि UAE ने कुछ दिन पहले अपने स्थानीय आबादी के लिए एक सामाजिक कल्याण कार्यक्रम चलाया था। वहीं पर अब नई योजना से सरकारी कर्मचारियों को भी काफी राहत मिलेगी।

UAE Paid Leave

आधी सैलरी सालभर मिलेगी 

शेख मोहम्मद ने ये ट्वीट किया है कि  परिषद के अन्दर हमने सरकार में काम करने वाले नागरिकों के लिए विश्राम अवकाश पर भी निर्णय लिया है। ये अवकाश उन्हें मिलेगा जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। ऐसे किसी व्यक्ति को एक वर्ष तक आधी सैलरी मिलेगी तथा उसकी नौकरी भी रहेगी। हमारा लक्ष्य युवाओं को भी प्रोत्साहित करना है।

पीएम मोदी की मां का हुआ निधन,अहमदाबाद में ली अंतिम सांस, पीएम ने ट्वीट कर लिखी दिल छू लेने वाली बात

11 साल के बच्चे ने बनाया रोबोट जो आपकी सब बात मानेगा, और हर सवाल का जवाब देगा

UAE Paid Leave

वार्षिक अवकाश के साथ जोड़ा जाएगा छुट्टी को

नए नियम के अन्तर्गत यूएई के जो नागरिक अपना कारोबार शुरू करने के इच्छुक हैं। उन्हें एक वर्ष के लिए उनके वेतन का आधा भुगतान भी किया जाएगा ये छुट्टी संघीय प्राधिकरण के प्रमुख से मिलेगी। जिसके लिए कर्मचारी काम करते है। छुट्टी को अवैतनिक अवकाश तथा वार्षिक अवकाश के साथ ही जोड़ा जा सकता है।

सरकार कंपनियों के साथ साझेदारी करेगी

UAE Paid Leave, यूएई सरकार के एक अधिकारी ने का यह भी कहना है कि व स्वरोजगार के लिए ‘उद्यमिता अवकाश’ प्राप्त करने वाले यूएई नागरिकों की क्षमताओं का निर्माण करने के लिए भी निजी क्षेत्र में बिजनेस इन्क्यूबेटरों तथा अग्रणी कंपनियों के साथ साझेदारी शुरू करने के लिए भी काम करेंगे। उद्यमिता, कंपनियों की स्थापना तथा प्रबंधन के क्षेत्र में उनका समर्थन करेगा। संघीय सरकार के यूएई राष्ट्रीय कर्मचारी स्वरोजगार के लिए भी उद्यमिता अवकाश प्राप्त करने के लिए शर्तों तथा आवश्यकताओं की भी जांच कर सकते हैं।

Recent Posts