Viral Video: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । यहां एक व्यक्ति को तीसरी शादी करनी महंगी पड़ी। पहले से 2 शादियां करने के बावजूद युवक पहचान छिपाकर तीसरी शादी करने पहुंचा था जहां उसकी पहली पत्नी ने आकर पोल खोल दी । इसके बाद लड़की के भाई और अन्य रिश्तेदारों ने बारात सहित दूल्हे को बंधक बना लिया । यही नहीं पब्लिक ने दूल्हे को चीटिंग करने की ऐसा सजा दी कि वह ताउम्र भूल नहीं पायेगा ।
बता दें कि लड़की पक्ष के लोगों ने पहले से दो शादियां करने के बावजूद बिना जानकारी दिए तीसरी शादी करने पहुंचे जहांगीर नामक युवक की पहले तो तबियत से पिटाई की फिर बाद में उसे मुर्गा बना दिया । इतना ही नहीं युवक के मुर्गा बनाने का वीडियो भी किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया । यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है ।
इस पोस्ट में
घटना 10 सितंबर की बताई जा रही है । मुजफ्फरनगर के शामली से जहांगीर नाम का युवक बारात लेकर बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के परासौली गांव आया था । बारात लेकर पहुंचा जहांगीर जब तीसरी शादी रचा रहा था तभी उसकी पहली शादी की पत्नी वहां आ पहुंची और दुल्हन और उसके परिजनों को बताया कि यह युवक पहले से 2 शादियां कर चुका है । उसने यह भी बताया कि वह उसकी पहली पत्नी है ।
दुल्हन के भाई वारिस और अन्य लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो पूरा माहौल बदल गया और लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों सहित दूल्हे जहांगीर को बंधक बना लिया । जानकारी के अनुसार इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट भी हुई ।
गुस्साए दुल्हन पक्ष के लोगों ने जहां तीसरी शादी करने पहुंचे दूल्हे जहांगीर की तबियत से पिटाई की तो वहीं बाद में उसे माफी मंगवाने के लिए मुर्गा भी बनाया गया । पहले से 2 शादियां कर चुके जहांगीर के मुर्गा बनाये जाने का दृश्य किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और बाद में वायरल कर दिया । बता दें कि मुर्गा बनाये जाने का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ इसकी चर्चा जिलेभर में होने लगी है ।
Guddu bhaiya छोटे कद का लोग मजाक बनाते थे आज अपने छोटे कद को कैसे ताकत बना लिए
तस्वीर में छिपी है एक खास संख्या, एक्टर ने फ़ोटो शेयर कर मांगा आंशर, क्या आपको पता है सही उत्तर
वहीं बुढ़ाना के परासौली गांव में शादी करने पहुंचे जहांगीर नामक युवक के बारे में दुल्हन के भाई ने बताया कि हमे इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी कि यह युवक 2 शादी पहले से कर चुका है । दुल्हन के भाई वारिस ने बताया कि हमने अपनी बहन का रिश्ता कांधला कराया था। उसने बताया कि हमें बिचौलिए ने ये नहीं बताया था कि इसकी दो शादी हो चुकी हैं । वहीं शादी के दिन इसकी पहली पत्नी आई और उसने बताया कि इसकी दो शादी पहले से हो चुकी हैं । पब्लिक को इस बात का बुरा लगा और इसे समझाया गया, बाद में मारपीट हुई और इसे मुर्गा भी बनाया गया ।
वहीं पुलिस को शिकायत मिली तो उसने 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनका शान्तिभंग में चालान कर जेल भेज दिया है । बुढ़ाना के सीओ विनय कुमार गौतम ने बताया कि 10 सितंबर को एक युवक यहां शादी करने आया था जहां वाद विवाद हो गया और मारपीट भी हुई थी । पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर शान्तिभंग में चालान करते हुए 14 दिन की पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया है । उन्होंने बताया कि अभी शान्ति बनी हुई है अगर इसमें और शिकायत आएगी तो कार्यवाही की जाएगी ।