उन्नाव जिले में लखनऊ कानपुर रेल रूट के गंगा घाट रेलवे स्टेशन के पास ही सेना के एक जवान ने पटरी पर गर्दन रखकर अपनी जान दे दी। ट्रेन के गुजरते ही जवान का सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी ने आधार कार्ड एवं आई कार्ड से जवान के शव की शिनाख्त की। यह जवान पश्चिम बंगाल का रहने वाला है तथा महाराष्ट्र में उसकी तैनाती है।
इस पोस्ट में
आपको बता दें कि आज सुबह ही कानपुर रेलवे स्टेशन से सटे गंगा घाट रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर सेना के एक जवान ने पटरी पर गर्दन रख दी। दरअसल स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दौरान कानपुर से लखनऊ जा रही एक मालगाड़ी उसके ऊपर चढ़ गई, इसकी वजह से उसका सिर धड़ से अलग हो गया तथा उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद से आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के एसआई गुफ्तार सिंह एवं जीआरपीएफ के दरोगा अरविंद सिंह ने शव को ट्रक से बाहर हटाया, तथा तलाशी भी ली। तलाशी के दौरान ही उसके पास से एक आधार कार्ड तथा सेना का आईकार्ड बरामद हुआ।
आधार कार्ड में उस जवान का नाम सुबोध डी, निवासी कॉलेज पल्ली तेलानी पारा नार्थ परसनाथ पश्चिम बंगाल है। वही आईकार्ड के मुताबिक उसकी तैनाती नासिक महाराष्ट्र में है। अभी उसकी नौकरी को सिर्फ एक साल हुआ है। जीआरपी तथा आरपीएफ आई कार्ड के आधार पर संबंधित सूचना देने का प्रयास कर रहे हैं। वहां के स्थानीय लोगों की माने तो जवान काफी देर से रेलवे ट्रैक की आस पास ही घूम रहा था। अचानक से वह रेल ट्रैक पर लेट गया तथा माल गाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई।