Categories: BankingBussinesssNews

Trade SBI Securities Kya Hai ? SBI Securities Refer and Earn

SBI Securities Refer and Earn

Trade SBI Securities Kya Hai: इससे पैसे कैसे कमायें ? जानिए SBI ट्रेड क्या है और यह किस तरह आपके निवेश को दे सकता है एक नई दिशा जिस से आप अपने व्यापार में काफी बढ़ोत्तरी कर सकते है।

इस पोस्ट मे आज हम आपको एक बहुत ही ट्रस्टेड ट्रेडिंग कंपनी यानी Trade SBI Securities के बारे मे बताने वाले है। इस प्लेटफॉर्म से आप Trading के साथ ही Refer and Earn करके भी आप ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते हैं यह किन किन चीजों मे ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट की सुविधा प्रदान करता है उन सभी चीजों के बारे मे आप भी जानने वाले हैं तो बने रहे इस पोस्ट में हमारे साथ।

Trade SBI Securities Kya Hai ?

Trade SBI Securities Kya Hai

Trade SBI Securities एक स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है जो कि स्टेट बैंक समूह की एक शाखा के रूप में कार्य करती है यह कंपनी SBI कैपिटल मार्केट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है जिसमें निवेदक एप्लीकेशन की सहायता से इन्वेस्टर और बिजनेसमैन को ऑनलाइन ट्रेडिंग की सुविधा देती है

SBI Securities मोबाईल Application प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग करके शेयर खरीद और बेच सकते हैं और फंड को ट्रांसफर या विड्रॉल भी कर सकते हैं |

SBI Securities Refer and Earn: यह कंपनी निवेशकों के विभिन्न निवेश संबंधी रखरखाव रखती है। यह निवेशकों समस्याओं का समाधान करने की पेशकश करने के सपने के साथ ही शुरू हुआ था जो आज ट्रेड एसबीआई सिक्योरिटीज भारत में 25 लाख से भी अधिक कस्टमरों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है

SBI Securities Demat Account

Trade SBI Securities Kya Hai

Trade SBI Securities को और भी अच्छे से जानने के लिए आपको SBI Securities Demat खाता खुलवाना पढ़ेगा। आपको इसमे 24 घंटे की सर्विस दी जाती है।

कस्टमर अपनी परेशानियों को पूछने के लिए अपने अकाउंट से जुड़ी दूसरी अन्य जानकारियां ले सकते हैं अगर आप चाहे तो ईमेल पर भी अकाउंट डिटेल और बिल हासिल कर सकते हैं या फिर SBI demat account की वेबसाइट पर जाकर अपनी रुचि के अनुसार जानकारी देख सकते हैं।
अगर आप भी मार्केट में निवेश करने की अभी शुरुआत कर रहे हैं तो आपको एक डिमैट अकाउंट खोलना जरूरी है स्टेट बैंक आफ इंडिया भी कस्टमरों को डिमैट अकाउंट की सुविधा देता है तो आप SBI Demat Account में कई सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।

SBI Securities Refer and Earn

Trade SBI Securities Kya Hai

SBI Securities Refer and Earn: यदि आप SBI Securities App से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसका एक और तरीका है जो है Refer and Earn, जब आप किसी को SBI Securities के साथ Demat Account खोलने के लिए रेफर करते हैं और वह व्यक्ति आपकी दी हुई लिंक के साथ 30 दिन के भीतर SBI Securities के साथ एक खाता खोलता है तो न्यूनतम एक ट्रेड के साथ ही वह खाता एक्टिव हो जाता है जिसके पश्चात आपको अकाउंट में ₹300 का नगद या वाउचर के रूप में इनाम मिल जाता है और अकाउंट में यह राशि शो होने लगती है

SBI Trade APP

Trade SBI Securities Kya Hai

Trade SBI Securities Kya Hai: SBI Securities अपने ग्राहकों का पूरा ध्यान रखती है | इसलिए वह अपने ग्राहकों को यूज़र फ्रैंडली, सहज और आसान ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की सुविधा प्रदान करती है |

App के अंदर बहुत ही आसान नेविगेशन (navigation) है | आप बहुत ही आसानी से सिर्फ एक क्लिक पर शेयर को खरीद और बेच भी सकते हैं। इसके साथ ही इसके और भी बहुत सारी सुविधाएं मिलती है जो कि आपके ट्रेडिंग को और भी आसान बना सकती है। 

SBI Securities login

Trade SBI Securities Kya Hai Trade SBI Securities Kya Hai

 घर बैठे बिना पैसा लगाए ऐसे होगी कमाई, ICICI डायरेक्ट दे रहा यह खास ऑफर

Modi जी प्रेशर लगा रहे, जल्दी मिलेगा 15 लाख, ये भाई की सुनिए

Trade SBI Securities Kya Hai: यदि आप SBI Securities में Demat Account खोलकर ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आप इसमें 2 तरीके से लॉगिन करके आप ट्रेडिंग कर सकते हैं –

sbisecurities.in पर जाकर या
SBI Securities mobile app में जाकर

अगर आप SBI Securities मोबाइल ऐप से login करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं |

Step 1. सबसे पहले तो आप google play store से SBI Securities app को डाउनलोड करना होगा

Step 2. Application पर क्लिक करने के बाद एक इंटरफेस खुलता है | उसमे PAN Number और Date of Birth को भरना होता है

Step 3. इसके बाद आप continue पर क्लिक करें |

नोट:- Login करने से पहले SBI Securities के साथ पहले अकाउंट जरूर ही खोल लें

SBI Trade Customer Care

Trade SBI Securities Kya Hai

SBI Trade Customer Care से (सोमवार- शनिवार) सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक कभी भी संपर्क किया जा सकता है। कॉन्टैक्ट करने के लिए नीचे दिए गए मेल या नंबर से संपर्क कर सकते है –

Email helpdesk@sbicapsec.com
SBICAP Securities Customer Number 022-68545555

Frequently Asked Questions (FAQ) :-
1. क्या एसबीआई डिमैट अकाउंट सुरक्षित है?
जी हां बिल्कुल, यह सेबी और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेट के साथ रजिस्टर्ड एक पूर्ण सेवा स्टॉक ब्रोकर है।

2. क्या एसबीआई सिक्योरिटी फ्री है?
आपको डीमैट खाता खोलने के लिए मिनिमम 850 का शुल्क भुगतान करना पड़ता है।

3. ट्रेडिंग अकाउंट का क्या फायदा है?
यह आपको शेयर बाजार में लिस्टेड शेयर ETF और अन्य वित्तीय साधनों को खरीदने और बेचने में काफी सहायता प्रदान करता है।

4. SBI Trade क्या है?
एसबीआई फॉरेक्स ट्रेड ग्राहक के बैंक खाते से जुड़ा एक काफी सुरक्षित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है।

अस्वीकृति (Disclaimer): यह समर्थन कार्यक्रम एसबीआई सिक्योरिटीज के “रेफर एंड एर्न” स्कीम के बारे में जानकारी प्रदान करता है, जिसका उद्देश्य अतिरिक्त लाभ प्राप्त करना है। कृपया ध्यान दें कि यह कार्यक्रम वित्तीय निवेशों को लेकर खतरों के साथ जुड़ा है और आपके पूंजी का जोखिम बढ़ा सकता है। हम आपको सलाह देते हैं कि आप पहले अपने निवेश के लिए उपयुक्त सलाहकार से परामर्श लें और उसके बाद ही किसी निवेश या वित्तीय कार्रवाई में भाग लें।

हमारा उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्रदान करना है और हम किसी भी नुकसान या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे जो किसी भी निवेश या वित्तीय कार्रवाई से हो सकता है। कृपया सावधानी बरतें और अपने निवेश के निर्णय को सोच-समझकर लें।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts