Top-5 Youtubers Of India: आज हम यहां आपको देश के टॉप-5 यूट्यूबर्स से मिलवाएंगे। वैसे आज के दौर में इंटरनेट का इस्तेमाल जिवन जरूरी आवश्यकता बन चुका है, जिसके कारण अग यूट्यूब चैनल बनाने और देखने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। लाॅकडाउन के बाद से तो यूट्यूब बहुत सारे लोगों की कमाई का जरिया बन चुका है। तो, चलिए आज आपको भारत के टॉप-5 यूट्यूबर्स (Top-5 Youtubers Of India) के बारे में बताते हैं, साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि उनकी नेटवर्थ कितनी है।
इस पोस्ट में
Top-5 Youtubers Of India यूट्यूब पर अजय नागर कैरी मिनाटी नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उनके चैनल पर 3.38 करोड़ तगडे सब्सक्राइबर्स हैं। अजय नागर ने महज 22 साल की उम्र में ही करीब 30 करोड़ रुपये की नेटवर्थ बना कर अपनी आमदनी बढा ली है।
आशीष चंचलानी का यूट्यूब पर आशीष चंचलानी वाइन्स नाम से एक चैनल है। इस चैनल को लोग खूब पसंद करते हैं। आशिष की नेटवर्थ अभी करीब 30 करोड़ रुपये है। साथ ही इन के चैनल के सबसे तगडे करीब 2.73 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।
अमित भडाना ने यूट्यूब पर अपने नाम से ही ट्यूब चैनल चलाते है। यूटयुब पर अमित के 2.37 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। 2021 के आंकड़ों के मुताबिक अमित भडाना की नेटवर्थ करीब 47 करोड़ रुपये है।
1959 में उत्तर प्रदेश में जन्मीं निशा मधुलिका एक इंडियन शेफ और रेस्टोरेंट कंसल्टेंट होने के साथ-साथ ही एक सफल वह फेमस यूट्यूबर भी हैं। 62 साल की निशा मधुलिका के यूट्यूब चैनल के 1.23 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। रसोई की रानी निशा मधुलिका की नेटवर्थ 33 करोड़ रुपये है।
जब एक महिला नेताजी के मुंह पर नेताजी को गाली देने लगी
रिपोर्टर टीवी पर था लाइव, फिर हुआ होश उड़ाने वाला हादसा
गौरव चौधरी का यूट्यूब पर टेक्निकल गुरूजी नाम से एक चैनल है। इस चैनल पर वह मोबाइल के रिव्यू और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई कई सारी इन्फोर्मेशन देते हैं। गौरव चौधरी के चैनल के करीब 2.19 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। इनकी नेट वर्थ करीब 326 करोड़ रुपये है।