World Longest Nose: विश्व में कुछ बहुत पुराने Records ऐसे भी हैं। जिन्हें आज तक कोई नहीं तोड़ पाया। इन्हीं में एक Record से थॉमस वेडर्स का जिसे 300 वर्ष के बाद भी कोई नहीं तोड़ सका। थॉमस ने 18वीं सदी में सबसे लंबी नाक का अनोखा Record अपने नाम किया था। उनकी नाक 7.5 इंच या फिर 19 सेमी लंबी थी। माना यह जाता है कि उस समय थॉमस की अजीबोगरीब नाक की तस्वीर खींचने के लिए कोई कैमरा (camera) नहीं था।
इस पोस्ट में
Guinness World Records ने कथित तौर पर 7.5 इंच की नाक के लिए थॉमस का नाम अपनी बुक में दर्ज किया है। Official website के मुताबिक “इस बात के ऐतिहासिक प्रमाण हैं कि 1770 के दशक में इंग्लैंड (Ingland) में रहने वाले एवं सर्कस में काम करने वाले थॉमस वेडर्स की नाक 7.5 इंच लंबी थी।” दस्तावेज यह बताते हैं कि मरते समय भी थॉमस की नाक वैसी ही थी जैसी हमेशा रही। एक वैक्स स्टैच्यू से वेडर्स की नाक की लंबाई का अंदाजा भी लगाया जा सकता है।
मोम की ये मूर्ति ने थॉमस वेडर्स को अमर कर दिया जो बिलीव इट ऑर नॉट म्यूजियम में रखी है। उनके जीवन के बारे में अधिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन उनकी मौत उसी शहर में हुई थी जहां पर उनका जन्म हुआ था। अभी हाल ही में social media पर वेडर्स की फोटो viral हुई थी। जिसमें उनकी लंबी नाक को देखकर users हैरान हो गए। एक रेडिट user ने यह कहा कि वास्तव में ये क्या है? ट्यूमर, लंबाई, जेनेटिक दोष? मेरे पास बहुत सारे सवाल हैं।
वेडर्स का Record उनकी शारीरिक बनावट से संबंधित था जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया। लेकिन वर्तमान में अपना नाम Guinness World Records में दर्ज कराने के लिए लोग पागलपन की हदें पार कर जाते हैं। पिछले वर्ष एक शख्स ने एक मिनट में सबसे ज्यादा मिर्च खाकर नया Record अपने नाम किया था। कैलिफोर्निया के रहने वाले ग्रेगरी फोस्टर ने 60 सेकेंड में 17 मिर्च खाकर पुराने Record को ध्वस्त कर दिया था।
पैसे भी ले लिया और सामान भी नहीं दिया, Reliance Trends, Sevoke Road, Siliguri, West Bengal
आपको बता दें कि हिस्टोरिक वीड्स ने अपने Tweet में यह कहा कि “थॉमस वाडहाउस एक अंग्रेजी सर्कस (circus) कलाकार थे। जो 18वीं शताब्दी में रहते थे। वो दुनिया की सबसे लंबी नाक के लिए प्रसिद्ध हैं। जिसकी लंबाई 7.5 इंच (19 सेंटीमीटर) है।” इस Tweet को लगभग 1.20 लाख से ज्यादा user ने लाइक किया है एवं 7,200 से ज्यादा लोगों ने इसे Retweet किया है।
Guinness World Records ने अपनी वेबसाइट पर मिस्टर वेडर्स की उपलब्धि को स्वीकार करते हुए कहा कि “ऐतिहासिक विवरण यह हैं कि थॉमस वेडर्स, जो 1770 के दशक के दौरान इंग्लैंड (Ingland) में रहते थे एवं एक सर्कस के सदस्य थे, की नाक 19 सेेंटीमीटर (7.5 इंच) मापी गई थी, लंबी थी।”
World Longest Nose, चूंकि एक जीवित व्यक्ति (पुरुष) पर सबसे लंबी नाक का Record तुर्की के मेहमत ओजुरेक के नाम है। गिनीज वर्ल्ड Records द्वारा पिछले बीते नवंबर में इस Record की पुष्टि की गई थी एवं नाक की लंबाई 3.46 इंच मापी गई थी।