Teeth Whitening: आज के समय में हर कोई अपने लुक्स को लेकर संजीदा होता है । हम न जाने कितने ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल खुद को सुंदर दिखने के लिए यूज़ करते हैं । जाहिर तौर पर किसी की भी पहचान सबसे पहले उसके चेहरे से होती है और यही वजह है कि हर कोई अपने चेहरे को ब्यूटीफुल बनाने की कोशिश करता है पर कई बार चेहरे में कुछ ऐसी दिक्कतें होती हैं जिन्हें हम चाहकर भी ठीक नहीं कर पाते । इन्ही कुछ चीजों में से दांतों का पीलापन भी है ।
कई लोगों के दांतों में पीलापन होता है जिसकी वजह से वह लोगों के बीच न तो खुलकर हंस-बोल पाते हैं और न ही उतना कॉन्फिडेंट ही रह पाते हैं ।
इस पोस्ट में
दांतो में पीलापन आना एक आम समस्या है जिसके शिकार हममें से कई लोग होते हैं । अक्सर नियमित रूप से दांतों की सफाई न करने,पान मसाला खाने से दांतो में पीलापन और गंदगी आ जाती है । यदि इसे समय पर न हटाया जाए तो पीलापन एक समस्या बन जाता है जो आपको ठीक से हंसने बोलने तक नहीं देता । आप किसी के भी सामने मुंह खोलने में घबराते हैं ।
ऐसे में यदि दांतों का पीलापन हटाना चाहते हैं और साथ ही डेन्टिस्टस के महंगे खर्च से बचना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें घर पर ही ट्राई करके आप मुफ्त में दांतो का पीलापन साफ कर सकते हैं ।
पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए आपको कहीं नहीं जाना न ही बड़ी रकम खर्च करनी है बस आपको करना ये है कि घर पर ही हर्बल पाउडर बना लेना है । इस पाउडर को बनाने के लिए आपको समान मात्रा में मुलेठी का पाउडर,काला नमक, लौंग का पाउडर और दालचीनी पाउडर का उपयोग करना है । इसके अलावा सूखी नीम की पत्तियों , पुदीने की पत्तियों को बारीक पीस लें। अब इन सबको एकसाथ मिलाकर चूर्ण बना लें ।
Teeth Whitening, अब आपको करना ये है कि सुबह और शाम इस चूर्ण को ब्रश में रखकर दांतों को साफ करें, इसके बाद कुल्ला कर मुंह अच्छी तरह धो लें । इस चूर्ण से न सिर्फ आपके पीले दांत मोती जैसे चमकने लगेंगे बल्कि मुंह से आने वाली बदबू से भी छुटकारा मिलेगा ।
क्या सच में सोनपुर मेले में पहले इंसान बिकते थे
राहुल गांधी की यात्रा वीर सावरकर को लेकर रणजीत सावरकर का बयान, कहां – “अंग्रेजों से भत्ता गलत नहीं”
Teeth Whitening, दांतो के पीलेपन को दूर करने के लिए तमाम घरेलू नुस्खे प्रचलित हैं जिनसे आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के दांतों को चमका सकते हैं –
डिस्क्लेमर- इस लेख में दिए गए तमाम नुस्खे जानकारी देने के उद्देश्य से दिए गए हैं और इनका उपयोग करने से पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लें ।