Kashi Tamil Sangam
Kashi Tamil Sangam: पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के वाराणसी में “काशी तमिल संगम” का शनिवार को उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी का लुक चर्चा का विषय बन गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में साउथ इंडियन लुक वाला धोती-कुर्ता पहना था। पीएम मोदी के साउथ इंडियन लुक की तस्वीरें #KashiTamilSangamam के साथ ट्रेंड में रहा। Retweet, Like & Comment के माध्यम से करीब 64,000 Twitter user ने हैशटैग का इस्तेमाल किया। “काशी तमिल संगम” कार्यक्रम के बारे में 25,000 से ज्यादा लोगों ने Post किया।
BHU में काशी तमिल संगमम के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने खास ड्रेस पहनी है। उनके पहनावे ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। पीएम मोदी ने तमिलनाडु की पारंपरिक वस्त्र (सफेद शर्ट एवं लुंगी) धारण किया है। कांधे पर गोल्डेन-व्हाइट गमछा भी रखा है।
एक Twitter user ने यह लिखा कि ”तमिलनाडु हो या फिर काशी। हम सभी भारत के नागरिक हैं। ‘काशी तमिल संगमम’ की हार्दिक बधाई!” एक अन्य user ने लिखा, ”प्रधानमंत्री मोदी का पोशाक उनके कार्यक्रम के हिसाब से एकदम बिल्कुल फिट बैठता है।” कई लोगों ने इस “Pic of the day” भी कहा।
एक अन्य user ने लिखा ”काशी तमिल संगम में पीएम मोदी ने तमिल महाकवि सुब्रमण्यम भारती का उल्लेख किया। काशी में महाकवि भारती ने मुड़ी हुईं रखना शुरू किया। तमिल एवं काशी का प्यार बना रहे। इसके लिए बीएचयू में महाकवि के नाम पर एक सीट भी स्थापित की गई है।” वही पर एक अन्य user ने लिखा ‘काशी तमिल संगम भारत सभ्यता का संपर्क का प्रतीक भी बनते जा रहा है। काशी-तमिल संगम ज्ञान एवं संस्कृति के दो ऐतिहासिक केंद्रों के माध्यम से भारत की संस्कृति को समझने का भी एक आदर्श मंच है।’
क्या सच में सोनपुर मेले में पहले इंसान बिकते थे
राहुल गांधी की यात्रा वीर सावरकर को लेकर रणजीत सावरकर का बयान, कहां – “अंग्रेजों से भत्ता गलत नहीं”
एक अन्य user ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित “Kashi Tamil Sangam” सिर्फ एक सभा नहीं है। भारत की एकता की एक अलौकिक झांकी है। कृषि, संस्कृति, साहित्य, संगीत, भोजन, हथकरघा एवं हस्तकला तथा लोक कला के माध्यम से दक्षिण भारत व उत्तर भारत के बीच एक सेतु का काम करते हुए भी 16 दिसंबर तक चलने वाले काशी तमिल संगम में कुल 75 स्टॉल भी लगाए गए।