Viral Video: छोटे बच्चे बहुत ही मासूम और बड़े ही क्यूट होते हैं, और उनकी मासूम सी हरकतें सभी को बड़ी ही पसंद आती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों के बड़े ही मजेदार और प्यारे से वीडियोज वायरल होते रहते हैं। इन दिनों भी इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छोटा सा बच्चा अपनी टीचर को मनाने की कोशिश में लगा हुआ है। पहले तो टीचर बच्चे की शरारत पर गुस्सा हो गई और मनाने पर भी नहीं मान रही थी।
लेकिन उस बाद उस बच्चे ने कुछ ऐसा किया जिसमें हर एक का दिल जीत लिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लोग इस वीडियो को पसंद करते हुए मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह वीडियो कहां का है।
इस पोस्ट में
इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर छपरा जिला नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा हुआ है कि “ऐसा स्कूल मेरे बचपन में क्यों नहीं था।” अब तक इस वीडियो को 1.6 मिलियन व्यूज और 44 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
वायरल वीडियो में हम देख है कि बच्चा अपनी मैम से कह रहा है कि अब वह कभी भी शरारत नहीं करेगा, लेकिन फिर भी मैम रूठी हुईं हैं। वह बच्चे से कहती हैं, “आप हमेशा यहीं कहते हो कि अब नहीं करूंगा। लेकिन फिर से शरारत करते हो।” जब टीचर मानती ही नहीं हैं तो बच्चा उनको बड़ी ही मासूमियत और प्यार से गले लगा कर गालों पर किस करता है।
मासूम के गोलू की क्युटनेस से टीचर का दिल पिघल ही जाता है। वह बच्चे को अपने दोनों गालों पर किस करने को कहती हैं और खुद बच्चे के गाल पर किस करती हैं।
वीडियो के अंत में बच्चा टीचर को यह भरोसा दिलाने में कामयाब होता है कि वह अब गलती नहीं करेगा। फिर टीचर भी उसे माफ कर उसके गालों पर प्यार भरा किस करती हैं। करीब 1 मिनट 26 मिनट के इस वीडियो को देखकर लोगों ने भी तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं।
कितना जानते हैं आप Ratan Tata को, शायद ही आपको पता होगी उनके बदले की ये कहानी
Graduate चाय वाली के बाद अब Coffee बेचकर क्यों Viral हो रही यह लड़की