IPL 2023 Auction Players List: टाटा आईपीएल –२०२३ के लिए नीलामी पूरी हो चुकी है । शुक्रवार को कोच्चि के ग्रांड होटल हयात में दोपहर से चली नीलामी रात तक जारी रही । जहां इस नीलामी में कई क्रिकेटर एक झटके में मिलेनियर बन गए तो वहीं कई नामी प्लेयर्स को कोई खरीददार नहीं मिला । हाल ही में समाप्त हुए T २० वर्ल्ड कप में आल राउंड प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के सैम करन न सिर्फ इस मिनी नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे बल्कि आईपीएल इतिहास के भी सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए । उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ की बड़ी राशि देकर अपने साथ जोड़ा।
बता दें कि करन ने 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स द्वारा क्रिस मारिस को 16.25 करोड़ देकर खरीदे जाने का रिकार्ड तोड दिया । सैम करन अब 18.50 करोड़ के साथ ही देशी– विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं ।
इस पोस्ट में
वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन विकेटकीपर्स की श्रेणी में सबसे महंगे बिके हैं उन्हें लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स ने 16 करोड़ के साथ खरीदा । वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो यूपी के शिवम मावी 6 करोड़ के साथ सबसे महंगे रहे। उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीदा। उनके अलावा आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने 50 लाख के बेस प्राइस की एवज में 4.4 करोड़ में बिके। उन्हें भी गुजरात टाइटंस ने खरीदा । इसके अलावा अनकैप्ड मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल ने 20 लाख बेस प्राइस की एवज में 5.5 करोड़ अदा कर अपने साथ जोड़ा ।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ में खरीदा तो उन्हीं के हमवतन और फार्म में चल रहे युवा हैरी ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.50 करोड़ की बड़ी राशि देकर अपने साथ जोड़ा । वहीं ऑस्ट्रेलियाई युवा आल राउंडर कैमरून ग्रीन की भी चांदी रही और मुंबई इंडियंस ने उन्हें 17.50 करोड़ की भारी भरकम राशि देकर खरीदा ।
IPL 2023 Auction Players List, आईपीएल 2023 के लिए हुई नीलामी में कई प्लेयर्स अपनी उम्मीद से अधिक राशि में बिके तो कुछ को बेहद कम राशि में ही संतोष करना पड़ा । जहां इशांत शर्मा और कुछ सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जयदेव उनादकट को सिर्फ 50 लाख के बेस प्राइस पर ही खरीदा गया तो सैम करन जैसे प्लेयर 2 करोड़ की बेस प्राइस की जगह 18.50 करोड़ ले उड़े । आइए देखते हैं किस खिलाड़ी को किस टीम ने कितने में खरीदा–
ये School नहीं अय्याशी का अड्डा है
निकोलस पूरन –16 करोड़ (LSG)