Bharat Ek NAyi Soch
Taliban Issued Another Decree For Women: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लगभग 9 महीने हो चुके हैं। प्रत्येक दिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। वहां पर लोगों को गरीबी तथा भुखमरी जैसी स्थिति का सामना भी करना पड़ रहा है। हालांकि इसी बीच तालिबान के नए-नए फरमान भी जारी हो रहे हैं। तालिबान की सरकार ने नया फरमान जारी करते हुए राजधानी काबुल के मनोरंजन पार्क में एक साथ तथा एक ही दिन महिलाओं तथा पुरुषों के जाने पर पाबंदी लगा दी है।
नए तुगलकी अरमान के अंतर्गत अब हफ्ते में 3 दिन सिर्फ महिलाएं तथा बाकी के 4 दिन पुरुषों को पार्क के अंदर जाने की इजाजत होगी। वहीं पर महिलाओं को अपने 3 दिनों में हिजाब पहनना भी जरूरी होगा।
इस पोस्ट में
तालिबान के सांस्कृतिक मंत्रालय ने यह फरमान जारी किया है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के सार्वजनिक यानी कि पब्लिक पार्क में महिला तथा पुरुष साथ में नहीं जा सकेंगे। तालिबान ने पब्लिक पार्क में महिलाओं तथा पुरुषों की एंट्री के लिए विभिन्न दिन निर्धारित किए गए हैं। यानी कि महिलाओं के लिए निर्धारित दिनों में पुरुषों की एंट्री बैन होगी, तथा पुरुषों के लिए निर्धारित किए गए दिनों में महिलाओं की।
बता दें कि अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान के संस्कृति मंत्रालय ने अपने फरमान में यह कहा है कि राजधानी काबुल के पब्लिक पार्कों में महिलाएं सिर्फ 3 दिन ही रविवार, सोमवार तथा मंगलवार को ही जाएंगी। वहीं पर महिलाओं को पार्कों में तभी एंट्री मिलेगी जब इस्लामिक हिजाब पहने होंगी। तालिबानी फरमान के अनुसार पुरुष अब शहर के किसी भी पार्क में भी सिर्फ बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार तथा शनिवार को ही जा सकेंगे।
Taliban Issued Another Decree For Women तालिबान ने अपने आदेश में यह कहा है कि अगर महिलाओं की निर्धारित किए गए दिनों में पुरुष या फिर पुरुषों के लिए निर्धारित किए गए दिनों में महिलाएं पब्लिक पार्क में जाती है तो उनको कठोर सजा दी जाएगी। वहीं पर इस सजा के खिलाफ अपील करने की इजाजत भी किसी को नहीं होगी।
Taliban Issued Another Decree For Women तालिबान ने एक और नया फरमान रविवार को जारी किया है। तालिबान ने पुरुषों के बिना महिलाओं के फ्लाइट में सफर करने पर भी रोक लगा दी है। तालिबान का यह कहना है कि किसी भी महिला को देश या फिर देश के बाहर फ्लाइट से सफर करने के लिए किसी न किसी पुरुष रिश्तेदार के साथ की जरूरत होगी। तालिबान ने यह भी कहा कि जिन महिलाओं ने पहले ही टिकट बुक करा लिया था उन्हें सोमवार तक यात्रा करने की भी अनुमति दी जाएगी।
कुत्तों से इस लड़की का प्यार देख आप दंग रह जाएंगे, कैसे इन बीमार पिल्लों का सफाई और इलाज कर रही
10वीं फेल ऑटो ड्राइवर रंजीत सिंह राज की जयपुर से स्विटजरलैंड तक की यात्रा, गाइड बनें और बदली जिंदगी
Taliban Issued Another Decree For Women अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान वहां की महिलाओं की आजादी के खिलाफ बहुत सारे कदम उठा चुका है। हालांकि ऐसे में तुगलकी फैसलों के अंतर्गत अगस्त 2021 से लेकर अभी तक 9 से 12वीं क्लास में पढ़ने वाली बच्चियों की स्कूल बंद है। वहीं पर लड़के तथा लड़कियों के एक साथ एक ही क्लास में पड़ने पर भी पाबंदी लगी है। हालांकि पिछले 7 महीनों में भी महिलाओं की आजादी के खिलाफ तालिबान कई कदम उठा चुका है। इन महिलाओं की स्कूल जाने पर भी रोक लगा दिया। इसके साथ ही साथ को-एजुकेशन को भी बैन कर दिया।