T20 World Cup 2022: भारत के साथ पाकिस्तान भी पहुंचेगा सेमीफाइनल में? जानिए T20 वर्ल्डकप में अब कैसे बन रहे समीकरण

Published by
T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी T20 वर्ल्डकप हर गुजरते दिन के साथ ही रोमांचक होता जा रहा है। आलम ये है कि सुपर-12 के मुकाबले लगभग खत्म होने को हैं और अब तक दोनों ही ग्रुपों में संशय की स्थिति बनी हुई है । कोई भी टीम अंतिम-4 में अब तक नहीं पहुंच सकी है । यही नहीं ग्रुप-1 और ग्रुप-2 की 12 में से 10 टीमें अब भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं ।

गुरुवार को ग्रुप-2 के बेहद अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से हरा कर अब भी अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं । ऐसे में आइये जानते हैं कि भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी पड़ोसी क्या अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।

टीम इंडिया है मजबूत स्थिति में

T20 World Cup 2022

टी 20 वर्ल्डकप-2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है और उसने अब तक सुपर-12 के 4 मुकाबलों में से 3 में फतेह हासिल की है । टीम इंडिया ग्रुप-2 में 6 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है और सेमीफाइनल के लिए स्लॉट भी लगभग पक्का कर चुकी है । बता दें कि भारत का अगला मुकाबला रविवार( 6 नवम्बर) को जिम्बाब्वे से होना है । भारत यह मुकाबला जीतते ही आसानी से टेबल टॉप करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक सिर्फ दक्षिण अफ्रीका से मैच गंवाया है जबकि पाकिस्तान, नीदरलैंड और बांग्लादेश को हराकर 6 अंक हासिल कर चुकी है ।

T20 World Cup 2022 अब ग्रुप-2 की ये है स्थिति

T20 World Cup 2022

भारत, पाकिस्तान सहित कुल 6 टीमों वाला ग्रुप -2 जहां टूर्नामेंट शुरू होने से पहले काफी आसान माना जा रहा था वहीं अब यह ग्रुप ऑफ डेथ बन गया है । नीदरलैंड के अलावा बाकी 5 टीमें अब भी सेमीफाइनल की रेस में शामिल हैं। जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है वहीं उलटफेर से भी इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल ग्रुप-2 की सभी टीमों का 1-1 मैच होना बाकी है और इसी से तय हो जाएगा कि कौन अंतिम-4 में जायेगा ।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका का अगला मुकाबला नीदरलैंड से है और प्रोटीज का यह मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जाना लगभग तय है । वहीं पाकिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश से होना है और जिस तरह से बांग्लादेश ने पिछले मैच में भारत को टक्कर दी है उससे कुछ भी परिणाम सम्भव है ।

पाकिस्तान ऐसे पहुंच सकता है सेमीफाइनल में

T20 World Cup 2022

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की शुरुआती दो मैचों में हार के बाद अंतिम-4 में पहुंचने की उम्मीदें क्षीण हो चुकी हैं पर अभी भी सारे दरवाजे उसके लिए बन्द नहीं हुए हैं । बता दें कि गुरुवार को सिडनी में हुए अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2 अंक हासिल किए । अब इसके 4 मैचों में 4 अंक हो गए हैं वहीं पाकिस्तान को अपना अंतिम मैच रविवार को बांग्लादेश से खेलना है ऐसे में यदि पाकिस्तान यह मैच जीत जाता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे ।

वहीं दक्षिण अफ्रीका यदि नीदरलैंड से हार जाता है तो उसके 5 अंक ही रहेंगे ऐसे में भारत के साथ पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा । वहीं एक दूसरा समीकरण भी है । यदि पाकिस्तान बांग्लादेश को बड़े अंतर से हरा देता है और दक्षिण अफ्रीका -नीदरलैंड मैच बारिश की वजह से धुल जाता है तो पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के एकसमान 6-6 अंक होंगे । ऐसे में बेहतर रन रेट के आधार पर पाकिस्तान सेमीफाइनल में जा सकता है ।

साउथ अफ्रीका से हार के बाद मिल रहा गजब संयोग, भारत जीत सकता है T20 वर्ल्डकप, ये हैं 4 कारण

गजब रैंछो बंदर जब बोलता है अच्छे अच्छे चुप हो जाते हैं

T20 World Cup 2022 ग्रुप-1 की ये है स्थिति

इस T20 World Cup 2022 का सबसे कठिन ग्रुप माना जा रहा ग्रुप-1 की स्थिति भी ग्रुप-2 जैसी ही है और अफगानिस्तान को छोड़कर बाकी 5 टीमें अब भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं । बता दें कि इस ग्रुप में भी सारी टीमों के 1-1 मैच बचे हुए हैं । जहां अभी शानदार नेट रन रेट के साथ 5 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है वहीं उसके साथ इंग्लैंड और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के भी एकसमान 5-5 अंक हैं ।

T20 World Cup 2022

बता दें कि शुक्रवार को न्यूजीलैंड का मुकाबला आयरलैंड से हो रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से भिड़ना है ऐसे में दोनों ही टीमें अपने मैच हर हाल में जीतना चाहेंगी । वहीं इंग्लैंड को शनिवार को श्रीलंका से खेलना है । ऐसे में माना जा रहा है कि ग्रुप-1 की दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमों का फैसला नेट रन रेट के आधार पर ही होगा । यदि न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपने मैच जीत लेती हैं तो तीनों टीमों के 7-7 अंक हो जाएंगे। ऐसे में वर्तमान नेट रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल में जा सकती हैं।

Recent Posts