Sufi Kausar Majidi
इस पोस्ट में
Sufi Kausar Majidi: कानपुर में दावते इस्लाम संस्था पर सवाल उठाने वाले सूफी खानकाह एसोसिएशन के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी मिली है यह धमकी उन्हें पाकिस्तानी नंबरों से आए कॉल के द्वारा मिली है अध्यक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की और सुरक्षा की मांग की तो पुलिस ने उनके घर के बाहर दो निहत्थी महिला होमगार्ड की तैनाती कर दिए
उत्तर प्रदेश के कानपुर (UP Kanpur) में सूफी खानकाह एसोसिएशन के अध्यक्ष को पाकिस्तान के नंबरों से जान से मारने की धमकी मिल रहा है ऐसा मामला है धमकी देने का यह मामला सामने आया है धमकी मिलने के बाद अध्यक्ष ने पुलिस से मामले की शिकायत कर सुरक्षा की मान किए तो जिसके बाद कानपुर पुलिस ने एसोसिएशन के अध्यक्ष कौसर हसन मजीदी ने कहा कि मैंने कमिश्नर साहब से सुरक्षा की मांगी तो लेकिन दो महिला होमगार्ड मेरे घर के बाहर तैनात कर दिए गए हैं
यह सब क्या है और ऐसा क्यों किसी ने मुझे नहीं बताया कि यह होमगार्ड महिला कैसे सुरक्षा कर पाएंगे उन्होंने कहा कि कई बार पुलिस की वर्दी में ही आतंकी कर देते हैं और उसके बाद कोई कुछ कर नहीं पाता है तो यह 2 महिला होमगार्ड क्या कर पाएंगे
जानकारों की माने तो उनके अनुसार, कानपुर के जूही परमपुरवा में सूफी खानकाह एसोसिएशन के अध्यक्ष Sufi Kausar Majidi ने दावते इस्लाम संस्था और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी नंबरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी मिली है धमकी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की और सुरक्षा मांगी पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने धमकी मिलने की FIR दर्ज कर उन्हें सुरक्षा देने का दावा किया हुआ है
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा धमकी मिलने की FIR दर्ज कर उन्हें सुरक्षा देने का दावा किया है पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि सूफी कौसर को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली हुई है नंबरों को जांच के लिए साइबर सेल को दिया जा रहा है उन्होंने सुरक्षा मांग की थी और उनके घर पर सुरक्षा तैनात कर दिए गए हैं
मर्दों की सेक्स लाइफ पर शराब का क्या पड़ता है असर? कभी-कभी पीने वाले लोग भी जान लें..
बहन के लिए PAD लेने भाई जाता है, Periods पर बाप बेटी बात करते हैं, मिलिए ऐसे परिवार से
Sufi Kausar Majidi ने दावते इस्लाम के विरोध में मुहिम चलाया जा रहा है उन्होंने दावते इस्लाम के मुस्लिम क्षेत्रों में चंदे के लिए लगा के लिए लगाए गए डिब्बों का विरोध भी किया है इसके बाद उनको धमकी दी गई थी जान से मारने पहले इस धमकी को लेकर गंभीरता से नहीं लिया लेकिन जब से उदयपुर की घटना के आरोपी के दावते इस्लाम से जुड़े होने की बात सामने आ गई तो तब से कौसर हसन मजीदी घबरा गई है और घबरा करके उन्होंने अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी बदले में उनको दो होमगार्ड महिलाओं को उनके घर पर तैनात कर दिया गया
इसके बाद उन्होंने एक जुलाई को पुलिस कमिश्नर से मिलकर सुरक्षा मांगी थी लेकिन सुरक्षा में निहत्थी दो महिला होमगार्ड मिलने पर खुद सूफी हैरान हो गई है सूफी खानकाह एसोसिएशन के अध्यक्ष Sufi Kausar Majidi ने कहा कि मैंने कमिश्नर साहब से सुरक्षा मांगी है लेकिन यह दो महिलाएं क्या कर पाएंगे लेकिन दो महिला होमगार्ड मेरे घर के बाहर तैनात की गई है यह सब आखिरकार क्या है किसी ने मुझे नहीं कि यह लोग निहत्थे सुरक्षा कैसे उन्होंने कहा कि कई बार पुलिस की वर्दी में ही आतंकी हमला भी कर दिए जाते हैं