Categories: News

‘मूर्ति पूजा से परहेज, गरबा से प्रेम?’ Sudhir Chaudhary ने पूछे ऐसे सवाल कि ट्वीट हो गया वायरल, देखिए वीडियो

Published by
Sudhir Chaudhary

Sudhir Chaudhary: भारत में हिंदुओं के प्रमुख शारदीय नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है । जगह जगह सजे पंडाल, उनमें चल रहे भजन-कीर्तन और जागरण से लोग नवरात्रि पर्व मना रहे हैं तो वहीं भारत के कुछ राज्यों में गरबा आयोजन भी किया जा रहा है । जहां पिछले दिनों गरबा आयोजन के मौके पर अन्य धर्मों के युवक शामिल हुए थे जिसको लेकर बवाल हुआ था वहीं अब चर्चित पत्रकार और आजतक न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने अपने प्राइम टाइम शो में इसको लेकर सवाल पूछा है ।

सुधीर चौधरी ने हिन्दू पर्व नवरात्रि में आयोजित किये जाने वाले गरबा नृत्य कार्यक्रम में अन्य धर्मों के लोगों के शामिल होने पर सवाल उठाए हैं जिसको लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया है जो काफी वायरल हो रहा है ।

इसी मुद्दे पर प्राइम टाइम भी किया था

Sudhir Chaudhary

जी न्यूज़ से आजतक न्यूज़ चैनल में जुड़ने वाले पत्रकार सुधीर चौधरी मीडिया जगत के चर्चित चेहरे हैं । हाल ही में आजतक पर रात 9 बजे आने वाले प्राइम टाइम शो ब्लैक& व्हाइट पर सुधीर चौधरी ने गरबा आयोजन में अन्य धर्मों के युवकों के भाग लेने की मंशा पर सवाल उठाए थे । उन्होंने पहचान छुपाकर गरबा में शामिल होने वाले दूसरे धर्मों के युवकों की मंशा पर सवाल उठाते हुए 3 सवाल भी पूछे थे । बता दें कि सुधीर चौधरी द्वारा 3 दिन पहले इस मुद्दे पर किया गया प्राइम टाइम शो “मूर्ति पूजा से परहेज,गरबा से प्रेम? बेहद चर्चित हुआ था और इस शो का वीडियो करीब 23 लाख लोगों ने देखा है ।

Sudhir Chaudhary

पत्रकार ने पूछे ऐसे सवाल कि लोगों को देखनी पड़ी न्यूज़ क्लिप

Sudhir Chaudhary

भारत की संस्कृति विविधताओं से भरी है और प्रायः किसी एक धर्म के त्योहार अन्य धर्मों के लोग भी सेलिब्रेट करते हैं । हिन्दू धर्म मे नवरात्रि का विशेष महत्व है जहां शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा की पूजा की जाती है वहीं कुछ राज्यों में इस मौके पर गरबा नृत्य भी खेला जाता है जिसमें स्त्री और पुरूष साथ मिलकर नृत्य करते हैं । ऐसे में कुछ लोग गरबा आयोजन के पंडालों में गलत मानसिकता के साथ भी आ जाते हैं । आजतक के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने इसी मुद्दे को लेकर न सिर्फ प्राइम टाइम किया बल्कि इसको लेकर 3 सवाल भी पूछे हैं । उनका यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है ।

3 में पढ़ने वाला बच्चा स्कूल में 10वीं में पढ़ाता हैमिलिए छोटे Khan sir से

Kanpur MMS कांड में गिरफ्तार हुईं वार्डन और हॉस्टल संचालक को मिली जमानत, पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवाल

Sudhir Chaudhary

पूछे ये तीन सवाल

Sudhir Chaudhary

Sudhir Chaudhary ने गरबा नृत्य में अन्य धर्मों के युवकों द्वारा रुचि दिखाने को लेकर पहला सवाल पूछा है कि मुस्लिम युवक गरबा पंडाल में पहचान बदलकर क्यों शामिल हो रहे हैं? वहीं दूसरा सवाल ये है कि जब मुसलमान भारत माता की जय बोलने में परहेज करते हैं तो फिर हिन्दू देवी -देवताओं की पूजा में क्यों शामिल हो रहे हैं ? इसके अलावा आजतक के सलाहकार सम्पादक सुधीर चौधरी ने तीसरा सवाल किया कि मुस्लिम युवकों की तरह मुस्लिम लड़कियां भी अपना नाम बदलकर गरबा पंडालों में नृत्य करने क्यों नहीं आतीं ?

Sudhir Chaudhary ने आगे कहा कि त्योहार तोड़ने का नहीं बल्कि जोड़ने का कार्य करते हैं और वो किसी के भी द्वारा किसी धर्म के त्योहार मनाए जाने को गलत नहीं कह रहे हैं । बस उनका सवाल इसके पीछे की मंशा का है ।

पहचान बदलकर गरबा नृत्य करने पहुंचे लोगों की हुई थी पिटाई

Sudhir Chaudhary

अहमदाबाद में इसी तरह का एक मामला पिछले दिनों सामने आया था जिसमें अन्य धर्म के 4 युवक पहचान बदलकर गरबा नृत्य करने पहुंचे थे । पहचान पत्र की जांच कर रहे बजरंग दल के लोगों ने इन युवकों को पकड़ लिया था और जमकर धुनाई की थी । इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था । बता दें कि बीते दिनों पहचान बदलकर गरबा अयोजनो में अन्य धर्मों के युवकों के घुसने के कई मामले सामने आ चुके हैं ।

Recent Posts