Categories: News

कानपुर के बाद से Agra में दो समुदायों के बीच पथराव, विवाद बाइक मामूली टक्कर के बाद शुरू हुआ

Published by
Agra

Agra: यूपी के कानपुर के बाद से अब आगरा में मामूली बात पर दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ। जानकारी के मुताबिक पूरी घटना बाइक की मामूली सी टक्कर से शुरू हुई थी। पथराव ताजगंज के बसई खुर्द क्षेत्र में हुआ। जानकारी के मुताबिक बसई खुर्द इलाके में सड़क बनाई जा रही है तथा दोनों और टाइल्स पड़े हुए हैं‌। हालांकि एक मोटरसाइकिल सवार वहां से गुजर रहा था। तभी उसकी बाइक मोटरसाइकिल स्लिप हो गई व एक व्यक्ति से टकरा गई। इसके बाद से दोनों के बीच कहासुनी हो गई तथा कहासुनी अचानक पथराव में बदल गई।

Agra में दोनों समुदाय की ओर से जमकर पथराव हुआ




जानकारी के मुताबिक दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। पथराव की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। पर कानपुर के बाद से अब आगरा में पथराव से प्रशासन अलर्ट पर हैं। वहीं पर कानपुर हिंसा मामले में पुलिस रविवार को पांच और अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अभी तक कुल 29 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

Agra

न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया 14 दिन के लिए


वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी सहित गिरफ्तार लोगों को रविवार को स्पेशल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार ने यह बताया कि सोमवार यानी कि आज ही कोर्ट के सामने आरोपी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में लेने के लिए अर्जी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि रविवार को पांच और आरोपियों की गिरफ्तारियों के साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या अभी तक 29 हो गई है। जबकि 100 से अधिक आरोपियों की पहचान हो चुकी है।

Agra

PFI से कनेक्शन को लेकर होगी जांच



कानपुर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। उन्होंने यह कहा कि हम जांच करेंगे कि क्या दंगाइयों का पीएफआई के साथ कोई संबंध है। पीएफआई ने उसी दिन मणिपुर और पश्चिम बंगाल को बंद करने का आह्वान किया था। पुलिस कमिश्नर ने यह कहा कि एसआईटी की निगरानी पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) संजीव त्यागी करेंगे। इसी के साथ ही अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ब्रजेश श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त (अनवरगंज) असलम खान तथा कर्नलगंज के त्रिपुरारी पांडे द्वारा भी सहायता की जाएगी।

पीएफआईसी कनेक्शन कानपुर हिंसा का



इसी बीच कानपुर में पथराव की घटना के पीछे ही साजिश के तार खुल रहे हैं। कानपुर में हिंसा से पीएसआई का सीधा कनेक्शन जुड़ रहा है। उसमें से कुछ पीएफआई से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जफर हाशमी के दफ्तर से भी पीएफआई की स्टूडेंट विंग सीएफआई के दस्तावेज मिले हैं।

Calculator से भी तेज Calculation करते हैं बिहार के ये भाई बहन, आप दंग रह जायेंगे

क्या Google सुनता है आपकी पर्सनल बातें? प्राइवेट चर्चा वाले विज्ञापन क्यों दिखते हैं, जानिए पूरी वजह

जफर लखनऊ के अपने दफ्तर में छिपा था

Agra


यह बताया जा रहा है कि बवाल के बाद से जफर हयात हाशमी लखनऊ के अपने दफ्तर में छिपा था। इसके दफ्तर से कुछ यूट्यूब चैनल भी चलाए जाते थे। इन चैनलों के जरिए ही 3 जून को कानपुर बंद की अपील जारी की गई थी। हिंसा से जुड़े कुछ वीडियो भी बताते हैं कि यह पूरी साजिश थी। एक वीडियो में यह दिखा कि उग्र भीड़ अपने साथ एक थैला लेकर चल रही है। हालांकि इसी ठेले पर पत्थरों का जखीरा है। हिंसा में शामिल तीन से चार लोग इस ठेले को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं और बाकी इस ठेले से उठाकर पत्थर बरसा रहे हैं।

जांच में पता चला है कि चंदेश्वर हाथा में रहने वाले हिंदू परिवार निशाने पर थे। हालांकि शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद से कानपुर में अभी भी तनाव है। पुलिस जल्द ही हर आरोपी को गिरफ्तारी करने की कोशिश में लगी है।





Recent Posts