Space के क्षेत्र में हो रहे स्टार्ट-अप,जानिये प्रतिवर्ष क्या हो रहा है परिवर्तन….

Published by
Space

Space : टेक्नोलॉजी के प्रसार के साथ ही साथ मनुष्य भी अपना विस्तार करने में लगा हुआ है,यही वजह है पृथ्वी पर अपने देश से शुरू करके दूसरे देश मे स्टार्ट अप करने की परिधि से आगे बढ़कर आज हम पृथ्वी से इतर अंतरिक्ष मे स्टार्ट अप की बाते कर रहे हैं,वैसे आम तौर पर किसी को इस बारे में जानकारी नहीं होती है अतः आज हम आप सबको इस बारे में बताने वाले हैं।

इसरो ने जारी किये आँकड़े

इससे पहले कि हम Space मे प्रतिवर्ष किये जाने वाले स्टार्टअप की बात करें उससे पहले आपकी विश्वसनीयता हेतु आपको यह बता दें कि हम जिन आँकड़ों की बात करने जा रहे है वह आँकड़े इसरो के द्वारा जारी किये गये हैं,बता दें कि इसरो ने वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2021 तक के आँकड़े प्रस्तुत किये हैं।

क्या है 2016 कि संख्या

सबसे पहले बात करते हैं 2016 की तो आपको बता दें कि 2016 का आँकड़ा बहुत कुछ खास नहीं था परंतु Space मे स्टार्टअप के तौर पर यह महत्वपूर्ण है अतः बात करना आवश्यक है आपको बता दें कि वर्ष 2016 में Space मे एक स्टार्टअप शुरू किया गया था।

2017 में बढ़ी कुछ संख्या

2016 में एक स्टार्टअप करने के बाद जब हम 2017 में पहुंचते हैं तो वर्ष के अंत तक हमारे पास एक बेहतर आँकड़ा होता है क्योंकि वर्ष 2017 में कुल 8 Space क्षेत्र में स्टार्टअप किये गये थे जो बेहद सराहनीय है।

2018 में रह गये थोड़ा पीछे

2017 के आगे बढ़ने पर जब नजर 2018 के आंकड़ो पर डालते हैं तो आपको बता दें कि 2018 में थोड़ी सी निराशा हाथ लगती है क्योंकि इस बार 2017 से एक कम अर्थात कुल 7 स्टार्टअप अन्तरिक्ष के क्षेत्र में प्रारम्भ किये जाते हैं।

2019 में फिर बढ़ा आँकड़ा

Space के क्षेत्र में स्टार्टअप के तौर पर 2019 सुखद रहा क्योंकि इस वर्ष कुल 11 स्टार्टअप शुरू हुये जो 2018 कि अपेक्षा 4 अधिक थे।

2020 में दो गुना हो गया आँकड़ा

2019 के बाद सन 2020 Space के क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मियों के लिये बेहद शानदार रहा क्योंकि इस वर्ष अंतरिक्ष मे क्षेत्र में स्टार्टअप की संख्या वर्ष 2019 की अपेक्षा लगभग दो गुनी हो गयी,आंकड़ो के तौर पर बात करें तो आपको बता दें कि 2020 में कुल 21 नये स्टार्टअप अंतरिक्ष के क्षेत्र में शुरू किये गये।

यूपी चुनाव के पहले चरण में लड़ रहे है इतने बाहुबली 

क्या है मोशन सिकनेस,कैसे पायें छुटकारा

सबसे शानदार रहा 2021

अब जरा बात 2021 की,तो 2021 अब तक सबसे बेहतर वर्ष रहा है क्योंकि इस वर्ष ने पिछले सभी वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और आँकड़ा 2020 से दोगुना हो गया।
आपको बता दें कि वर्ष 2021 ने कुल 47 स्टार्टअप अंतरिक्ष के क्षेत्र में किये गये।

तो यह थी 2016 से लेकर 2021 तक कि वह रिपोर्ट जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में हो रहे स्टार्टअप में 2016 से लेकर 2021 तक क्या प्रोग्रेस रही है।

Recent Posts