South Movie ‘पुष्पा’ और ‘बाहुबली’ फिल्मों से दर्शकों में बढ़ा साउथ सिनेमा का क्रेज, अब बॉलिवुड के क्रेज को बरकरार रखने ढूंढ़ा ये समाधान

Published by
South Movie

South Movie : पिछले कुछ अरसे में ही हिंदी बेल्ट में साउथ सिनेमा के बढ़ते क्रेज ने बॉलिवुडवालों की रातों की नींद हराम कर दी है। इसका जिवंत उदाहरण है पुष्पा,जय भीम, और बाहुबली है। वैसे तो साउथ सिनेमा की कई ऐसी मुविज है जिन्होंने सारी बाॅलीवुड फिल्मों का रेकार्ड् ब्रेक किया है। इतना ही नहीं ” जय भीम” ने तो तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अभूतपूर्व इतिहास रच दिया है क्योंकि इस फिल्म के कई सीन्स ऑस्कर के यु टयुब पर टेलिकास्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अभी पिछले दिनों ही ब्लाॅक बस्टर हिट साबित हुई पुष्पा ने दर्शकों का ध्यान बाॅलीवुड से हटाकर साऊथ सिनेमा की तरफ खींच लिया है। अब तमिल सिनेमा की इस बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण बाॅलीवुड के दिग्गजों पर चिंता के गहरे बादल छा गए हैं। अब बाॅलीवुड निर्माता इस दर्दे सर से निपटने के लिए साउथ के सितारों को अपनी फिल्मों में साइन कर रहे हैं, और वहां की हिट फिल्मों के रीमेक भी हिंदी में भी ला रहे हैं। तो चलिए हम आपको पेश कर रहे है एक रिपोर्ट :

तेलुगू सिने वर्ल्ड के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म पुष्पा का क्रेज सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के दर्शकों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है। यह फिल्म अभी तक 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म ने हिंदी में भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री करके सबको चौंका ही दिया है। सबसे खास बात तो यह है कि करीब दो हफ्ते पहले यह फिल्म हिंदी में ओटीटी पर आ जाने के बावजूद इसे सिनेमा में देखने जाने के क्रेज में कोई भी कमी नहीं आई है। यही वजह है कि इसके ओटीटी पर रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 करोड़ का तगड़ा कलेक्शन करने में कामयाब हो चुकी है।

इस पोस्ट में

रिपब्लिक डे की छुट्टी पर की डेढ़ करोड़ से ज्यादा की कमाई

खास रिपब्लिक डे की छुट्टी पर ही इसने डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करके सबको हैरान कर दिया है। अब इस बात से तो कोई भी इन्कार ही नहीं है कि हिंदी के दर्शकों के बीच साउथ सिनेमा और वहां के सितारों के बढ़ते जा रहे क्रेज ने बॉलिवुडवालों के लिए खतरे का अलार्म बजा दिया है। मौजूदा समय में हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं, और South Movie सितारों के हिंदी दर्शकों के बीच बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए बॉलिवुड के तमाम प्रोड्यूसर उनको अपनी फिल्मों के लिए साइन कर रहे हैं। सुनने में आया है कि अल्लू अर्जुन को कई हिंदी फिल्मों के ऑफर भी मिल चुके हैं। साथ ही बॉलिवुड स्टार्स भी साउथ की फिल्मों के रीमेक बना कर इस क्रेज को भुनाने में जुटे हुए हैं।

बढ़ रहा है South Movie की रीमेक बनाने का ट्रेंड

वैसे South Movie की हिट फिल्मों के बॉलिवुड रीमेक बनाने का सिलसिला कोई नया नहीं है। लेकिन अब इन दिनों हिंदी बेल्ट में बढ़ती South Movie की पॉपुलैरिटी को देखते हुए यह ट्रेंड तेजी से बढ़ता जा रहा है। इंडस्ट्री के जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में करीब एक दर्जन ऐसी बॉलिवुड फिल्में रिलीज होंगी, जो South Movie की हिट फिल्मों की रीमेक होंगी। पिछले दिनों ही साउथ फिल्म की रीमेक शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के युवाओं के बीच क्रेज ने बॉलिवुड के दिग्गजों की आंखें खोल दी है। इस फिल्म की सफलता के बाद अब जल्द ही शाहिद एक और साउथ की रीमेक जर्सी में नजर आने वाले है। साथ ही इसी साल रितिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा भी रिलीज होगी, जो कि साउथ की सुपरहिट फिल्म की ही रीमेक है। अब इसी लिस्ट में अजय देवगन और तब्बू भी शामिल हो गए हैं। साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ की रीमेक में यह दोनों कलाकार नजर आने वाले है। साथ ही इसी साल रिलीज होने वाली कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा भी वास्तव में एक हिट साउथ फिल्म की रीमेक ही है।

South Movie को हिन्दी क्षेत्र में मिला बेशुमार प्यार


हिन्दी दर्शकों ने फिल्कोम पुष्पा को बेशुमार प्यार दिया है। बाहुबली सीरीज और केजीएफ के बाद अगर किसी South Movie को हिन्दी क्षेत्र में इतना प्यार मिला है तो वो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा पुष्पा ही है। फिल्म की सधी हुई कहानी ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि हिन्दी फिल्में सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के दर्शक पसंद नहीं कर रहे थे। अब सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के ऑडियंस को एक देसी फिल्म की इंतजार था, जो पुष्पा के रूप में खत्म हुआ है। यही सबसे बडी वजह है हिन्दी दर्शकों को पुष्पा इतनी पसंद आ रही है कि वो सिनेमाघरों में इसे बार-बार देख रहे हैं। साथ ही मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज किया है, जिसे बम्पर व्यूअरशिप मिली है। 

क्या कहते हैं प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट

इस नए ट्रेंड के बारे में प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट कहते हैं कि, ‘साउथ के सितारे और बॉलिवुड का कनेक्शन काफी पुराना है क्योंकि South Movie के सुपरस्टार पहले भी बॉलिवुड की फिल्मों में काम करते रहे हैं और अब तो बॉलिवुड स्टार्स भी काफी लंबे अरसे से साउथ की हिट फिल्मों की रीमेक बना रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में साउथ सिनेमा का क्रेज नॉर्थ में बढ़ता जा है। इस में खासकर ‘बाहुबली’ और ‘पुष्पा’ जैसी फिल्मों के हिंदी बेल्ट में जबर्दस्त कमाई करने से अब बॉलिवुड को साफ तौर पर खतरा महसूस हो रहा है और वे इससे निपटने के लिए हर मुमकिन हथकंडे अपना रहे हैं।’

बाप रे ! पी लिया है तो कितना गाली दे रहा, बोल रहा कैमरा फोड़ देंगे

World Health Organization ने अपनी वेबसाइट पर जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान और चीन का हिस्सा बताया, तृणमूल सांसद ने पीएम मोदी को लिखा पत्र।

South Movie सितारों को भा रहा बॉलिवुड


फिल्मी दुनिया के जानकारों के अनुसार, एक तरफ जहां साउथ की फिल्में हिंदी बेल्ट में सुपर डुपर हिट हो रही हैं, वहीं बॉलिवुडवाले भी अब वहां घुसपैठ करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। यही सबसे बड़ी वजह है कि वे अपनी पैन इंडिया फिल्मों में साउथ स्टार्स को साइन कर रहे हैं। जैसे कि हिंदी के अलावा तमिल तेलुगू में भी रिलीज होने वाली सुपरहीरो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी साउथ के सुपर हिट कलाकार नागार्जुन एक महत्वपूर्ण किरदार के राॅल में नजर आने वाले हैं। वहीं उनके बेटे नागा चैतन्य भी आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में उनके आर्मी ऑफिसर दोस्त की भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म ‘पुष्पा’ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मिशन मजनू’ से बॉलिवुड में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी, वहीं South Movie इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा भी डायरेक्टर एटली की अगली फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट अपना हिंदी डेब्यू कर बाॅलीवुड में अपने कदम रखने वाली है। अब इधर साउथ की जानीं-मानीं एक्ट्रेस राशि खन्ना भी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म योद्धा से बॉलिवुड में डेब्यू करेंगी। जबकि साउथ की अभिनेत्री शालिनी पांडे भी इस साल रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ से बॉलिवुड में धमाके दार एंट्री करने को तैयार हैं। यही नहीं, साउथ के सबसे पॉप्युलर ऐक्टर विजय सेतुपति भी बॉलिवुड फिल्मों ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘मुंबईकर’ से बॉलिवुड में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं।

Recent Posts