Bappi Lahiri: बॉलीवूड के मशहूर सिंगर व कंपोजर बप्पी दा निधन, सदमें से टूटा हिंदुस्तान

Published by
Bappi Lahiri

Bappi Lahiri : बॉलीवूड के मशहूर और जानेमाने सिंगर व कंपोजर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) के निधन की खबर सामने आई है। 69 साल के बप्पी लहरी ने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली है। भारत देश और बप्पी लहरी के फेंस के लिये उनके निधन की खबर एक बडे शॉक की तरह ही है। अभी बीते दिनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री का अनमोल रत्न कही जाने वाली लता मंगेशकर ने भी इस दुनिया को गुडबाय कहे दिया था। अब बप्पी लहरी को लेकर आई यह खबर म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बडे सदमे के समान ही है।

अस्पताल के निदेशक ने दी जानकारी के अनुसार करीब बीते एक महीने से बप्पी लहरी का इलाज जारी था और सोमवार को ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई थी। उनके आकस्मिक देहांत पर डॉक्टर्स का कहना है कि ओएसए (ऑब्सट्रिक्टिव स्लीप एपनिया)  के कारण बप्पी लहरी का निधन हुआ है। बप्पी दा के नाम से मशहूर बप्पी लहरी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धुन और गानों से एक नाय राग छेड़ा था।  

Bappi Lahiri सदमे से टूट गए फैन्स 


बप्पी लहरी के निधन की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी गई है। इस दर्दनाक खबर को सुनते ही बप्पी लहरी के फैन्स को गहरा सदमा लगा है और सभी यह जानने को बेताब हैं कि आखिर उन्हें क्या हुआ था?

ओएसए की वजह से हुआ बप्पी दा का निधन

अस्पताल के निदेशक डॉक्टर दीपक नामजोशी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा है, ‘लहरी जी को पिछले एक महीने के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया था और सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज किया गया था। मंगलवार को अचानक ही उनकी हालत खराब हुई और उनके परिवार ने डॉक्टर को घर आने के लिए कहा। तबियत बहुत ही खराब थी

इसलिए बप्पी दा को फिर अस्पताल ले जाया गया। उन्हें स्वास्थ्य संबंधित कई समस्याएं थीं। डॉक्टर्स के अनुसार ओएसए (ऑब्सट्रिक्टिव स्लीप एपनिया) उनके निधन का कारण बना है।’ बीते साल अप्रैल के महीने में बप्पी लहरी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के बाद उनकी रिकवरी हो गई थी।

Bappi Lahiri के गानों पर झूमने को मजबूर हुए लोग


Bappi Lahiri ने 70-80 के दशक में ऐसे-ऐसे हिट गाने बनाए जिन पर झूमने के लिए आज भी लोग को मजबूर हो ही जाते हैं। उन्होंने अपनी करियर में डिस्को डांसर, चलते-चलते, शराबी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के लिए गाने बनाए थे। आखिरी बार उन्होंने टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 के लिए गाना कम्पोज किया था।

खाली Modi- Modi किए पड़े हैं, यह फटी पड़ी है गजब गुस्से में है ये तो

अमित शाह ने कहा- 18 मार्च को हर घर में पहुंचेगा सिलेंडर, किसानों की बिजली भी होगी मुफ्त

बॉलीवुड सितारो ने बप्पी लहरी को दी श्रद्धांजलि

स्वरकोकिला लता दीदी को खोने के बाद अब बप्पी लहरी के चले जाने से बॉलीवुड के सितारे स्तब्ध हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म जगत से जुड़े सितारे बप्पी दा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बप्पी लहरी को याद करते हुए उनके निधन पर गहेरा शोक जताया है। साथ ही रवीना टंडन, हंसल मेहता, और सुभाष धाई समेत तमाम सेलेब्स ने उनकी आत्मा की शांति की कामना की है।

Recent Posts