Categories: News

Sorry Bangalore School: स्कूल परिसर के बाहर सड़कों पर लिखा ‘Sorry’, इस मामले की जांच पुलिस कर रही है, जानिए क्या है पूरा मामला

Published by
Sorry Bangalore School

Sorry Bangalore School: एक अजीबोगरीब घटना में ही उत्तर पश्चिम बेंगलुरु के एक Private School के परिसर में बदमाशों ने ‘Sorry’ पेंट कर दिया। सुनकदकट्टे स्थित शांति धाम school के Entry Gate और आसपास की दीवारों पर Sorry लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। स्कूल अधिकारियों को यह शक था कि ये कुछ छात्रों की करतूत है। हालांकि उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है।


बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर सवार दो युवक दिखाई दे रहे हैं। डिलीवरी बॉय की आड़ में दोनों एक बड़ा बैग लेकर आते हैं। जिसका उपयोग आमतौर पर डिलीवरी के लिए किया जाता है। वह पेट निकालकर पूरे इलाके में ‘Sorry’ लिखते नजर आए।

School Campus में अनजान छात्रों ने पेंट किए Sorry



पश्चिम बेंगलुरु के डीसीपी डॉक्टर संजीव पाटिल ने यह कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार देखे गए हैं। उनकी पहचान करने तथा उनका पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक ये घटना की कुछ तस्वीरें Twitter account पर share की गई है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए घटना की जानकारी भी दी।

ट्विटर पर देखें…

Sorry Bangalore School

डीसीपी का आया बयान इस मामले में



ट्विटर पर लिखा कि कर्नाटक के बेंगलुरु इस सुनकदकट्टे में एक प्राइवेट स्कूल के परिसर तथा आसपास की सड़कों पर sorry लिख दिया। इस मामले में वेस्ट बेंगलुरु के डीसीपी डॉक्टर संजीव पाटिल ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो लोग नजर आए। उनकी पहचान करने तथा उनका पता लगाने का प्रयास भी जारी है। लेकिन अभी इस मामले में और भी जानकारी आनी बाकी है।

Sorry Bangalore School

क्या कहा पुलिस ने??


इस मामले पर स्थानीय पुलिस का यह कहना है कि स्कूल अधिकारियों को इस घटना के पीछे कुछ छात्रों पर संदेह जताया है। अधिकारियों के मुताबिक यह ऐसे छात्र हो सकते हैं जिनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया जा रहा था। परेशान होकर छात्रों ने ये कार्य किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। चूंकि पुलिस को इस बात का भी शक है कि ये करतूत किसी ठुकराए गए प्रेमी की हो सकती है।

दो शख्स दिखे सीसीटीवी फुटेज में


इस मामले की जांच करती हुई पुलिस के हाथ में सीसीटीवी फुटेज भी लगी है। जिसमें दिख रहा है कि 2 छात्र बाइक से आए। उनके पास में फूड डिलीवरी वाला बैग था। उन्होंने इस बैक से पेंट निकाला तथा स्कूल की दीवार सीढ़ियों और भी जगह पर सॉरी लिखा। पश्चिम बेंगलुरु के डीसीपी डॉक्टर संजीव पाटिल ने बताया कि दोनों शख्स की पहचान अभी की जा रही है।

1 Litre Petrol में 90 KM से अधिक Mileage देती है यह बाइक, Features भी तगड़े

गजब ! करिश्मा कपूर की मिमिक्री करते हैं ये मेल फीमेल सिंगर की आवाज में एक साथ गाते हैं

द हिंदू रिपोर्ट के अनुसार


द हिंदू रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती जांच में यह पता चला है कि घटना मंगलवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे की बीच की ही है। आपको बता दें कि इस घटना का फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई इसी सोच में है कि आखिरकार इतना ज्यादा सॉरी लिखने की क्या जरूरत आन पड़ी।





Recent Posts