Categories: News

NO ENTRY: कपिल शर्मा के शो में स्मृति ईरानी को नहीं मिली एन्ट्री, बिना शूटिंग किए ही लौट गई राजनेता

Published by

टेलीवुड अभिनेत्री से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में गेस्ट के तौर पर नजर आने वाली थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकी स्मृति बिना शूटिंग किए ही वापस लौट गई हैं। स्मृति ईरानी शो में अपनी किताब ‘लाल सलाम’ के प्रमोशन के लिए आने वाली थीं लेकिन गार्ड ने उन्हें अंदर जाने की परमिशन ही नहीं दी और आखिरकार स्मृति ईरानी को वापस लौट जाना पड़ा।

“सॉरी मैडम आप अंदर नहीं जा सकतीं” – सिक्योरिटी गार्ड

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री शूटिंग के लिए जब एंट्रेंस गेट पर पहुंचीं तो वहां का सिक्योरिटी गार्ड अन्ना उन्हें पहचान ही नहीं पाया। स्मृति ने गार्ड को बताया कि उन्हें सेट पर एपिसोड की शूटिंग के लिए इनवाइट किया गया है और वे शो की स्पेशल गेस्ट हैं। इस पर गार्ड ने कहा, ‘हमें कोई आदेश नहीं मिला है, सॉरी मैडम आप अंदर नहीं जा सकतीं।’

सेट पर मच गई अफरा-तफरी

कई लोगों का यह कहना है कि यह सारी ही गलतफहमी स्मृति ईरानी के ड्राइवर और द कपिल शर्मा शो के गेटकीपर के बीच हुई है। कपिल शर्मा और स्मृति ईरानी को इसकी जानकारी नही थी। हालांकि जब कपिल और उनकी प्रोडक्शन की टीम को इस बात का पता लगा तो सेट पर अफरा-तफरी मच गई थी।

ट्रान्सफॉरमेशन को लेकर चर्चा में हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपना वजन बहुत कम कर लिया है। एकता कपूर की ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली स्मृति ईरानी अब बहुत ही स्लिम हो गई हैं। उनकी पहले और बाद की तस्वीरें सोशल मिडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस ने उनके कमेंट सेक्शन में वजन घटाने के टिप्स भी मांगे हैं।

इंडस्ट्री की दुनिया से भी स्मृति का गहेरा नाता

एकता कपूर के सिरीयल ” क्योंकि सास भी कभी बहू थी” में स्मृति ईरानी ने ‘तुलसी’ का किरदार निभाया था। इस शो ने ही स्मृति को टीवी जगत में बहुत प्यार और पहचान दी थी। उसी समय से एकता कपूर और स्मृति ईरानी की दोस्ती हुई थी जो आज भी बरकरार है। स्मृति ईरानी और एकता कपूर हमेशा से ही एक-दूसरे के लिए खड़े रहे हैं। दोनों अक्सर पार्टी में साथ भी स्पोट होते हैं। साथ ही इंडस्ट्री के लोग भी स्मृति ईरानी की पोस्ट पर जमकर कमेंट करते रहते हैं।

Share
Published by

Recent Posts