Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे ही हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला (Shraddha murder accused Aftab PoonaWalla) ने हेवी शार्प कटिंग वेपन्स का इस्तेमाल किया था।
इस पोस्ट में
दिल्ली पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपी आफताब ने घर से कई अहम सुराग बरामद करवाए हैं। आरोपी की निशानदेही पर ही पुलिस को घर से हथियार नुमा चीज बरामद हुई है। पुलिस को यह भी शक है कि शव के टुकड़े करने में आप तो आपने इस हथियार का ही इस्तेमाल किया है। आफताब लगातार इंटरनेट पर खून के धब्बे साफ करने के तरीके सर्च कर रहा था और उसे यह मालूम था कि मरे हुए इंसान के शव के टुकड़े करते वक्त खून का फव्वारा निकलता है और खून के छींटें कुछ फीट तक जाकर गिरते हैं।
इसलिए ही उसने शव के टुकड़े उह जगह के आसपास कई फिट तक खास एसिड से खून के धब्बे पुरी तरह से मिटा दिए। फॉरेंसिक टीम ने के दावे के अनुसार आरोपी आफताब ने श्रद्धा को मारने वाले दिन जो कपड़े पहने थे उस पर खून के धब्बे और सबूत अब तक होंगे। लेकिन गुनहगार आफताब इतना शातिर है कि श्रद्धा के कपड़े नहीं बरामद हो रहे हैं वैसे ही उसने अपने कपड़े को भी बड़ी ही चालाकी से ठिकाने लगा दिया है। श्रद्धा के कपड़ों की अभी भी तलाश जारी है।
वैसे पुलिस ने सभी कपडे बरामद कर लिए हैं ताकि इससे कोई सुराग मिल पाएं। इसके अलावा गुरुग्राम की काली पॉलीथिन में भी पुलिस को इस हत्याकांड से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण सुराग बरामद हुए हैं जिससे अब पुलिस नई दिशा में इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाएगी।
इसके अलावा सुबूत ओं की तलाश के लिए दिल्ली पुलिस की टीम शनिवार को फिर गुरुग्राम में उसी जगह पहुंची थी जहां पुलिस ने शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन किया था। पुलिस की टीम ने मेटल डिटेक्टर के साथ शनिवार को छानबीन की थी क्योंकि उन्हें शक है कि कातिल आफताब ने इस हत्याकांड को अंजाम देते वक्त जिस हथियार का इस्तेमाल किया है वह यहीं कहीं छुपाया गया होगा।
साथ ही शनिवार की सुबह ही इस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण अहम सुराग बरामद हुए हैं। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नजर आया है।
बाहुबली और कटप्पा नाम के इन घोड़े की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
ये है दुनिया की Most Expensive Tea, कीमत इतनी कि सुनकर उड़ जाएंगे होश, कहा जाता है धरती का अमृत
Shraddha Murder Case, आरोपी ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद केमिकल से उसका चेहरा जला दिया था उस बाद शव के कुछ टुकड़े उसी वक्त फेंक दिए थे, जबकि सिर, धड़ और हाथ-पैरों की उंगलियों को फ्रिज में रख दिया था।
आफताब ने 18 अक्तूबर को यानी करीब पांच महीने बाद इन टुकड़ों को द जंगल में फेंक दिया था। आरोपी एक ही दिन में इन टुकड़ों को जंगल में फेंककर आया था।
Shraddha Murder Case, उस दिन ही आरोपी ने शाम 4:30 बजे से 7:30 बजे तक चार बार चक्कर लगाए थे और वह सीसीटीवी में कैद हो गया था। पुलिस ने इस सीसीटीवी फूटेज को भी जब्त कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी आफताब बैग लटका कर जाता हुआ नजर आ रहा है।