Categories: News

ये है दुनिया की Most Expensive Tea, कीमत इतनी कि सुनकर उड़ जाएंगे होश, कहा जाता है धरती का अमृत

Published by
Most Expensive Tea

Most Expensive Tea: चाय के बिना शायद ही कोई ऐसा हो जिसका दिन गुजरता हो । हम सबको सुबह उठते ही चाय की तलब लगती है तो वहीं बिना चाय के दिन सूना-सूना लगता है । कई लोगों की आदत होती है कि एक कप चाय पीते ही उनका सारा आलस छूमंतर हो जाता है। यही वजह है कि चाय दुनिया में पानी के बाद सबसे अधिक पिया जाने वाला पेय पदार्थ है । पर क्या आप जानते हैं कि चाय की भी अलग-अलग किस्में होती हैं l

जिनमें से कुछ सस्ती तो कुछ इतनी महंगी होती हैं कि एक किलोग्राम चायपत्ती की कीमत में आप एक लक्जरी गाड़ी या कई फ्लैट खरीद सकते हैं । आइये जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी चायपत्ती कौन सी है और कहां पाई जाती है ।

चीन में पाई जाती है सबसे महंगी चायपत्ती

Most Expensive Tea

दुनिया की Most Expensive Tea के बारे में यदि बात की जाए तो यह भारत मे नहीं मिलती बल्कि ये कहा जाए कि सिर्फ एक देश के अलावा यह दुनिया मे कहीं भी नहीं मिलती । बता दें कि इस मोस्ट एक्सपेंसिव चायपत्ती का नाम डा होंग पाओ टी (DA HONG PAO tea) है और यह सिर्फ चीन में ही पाई जाती है । आपको जानकर हैरानी होगी कि डाहोंग पाओ टी की एक किलोग्राम चायपत्ती की कीमत 9 करोड़ रुपये है ।

यह कीमत इतनी अधिक है कि आप इतने में 1-2 नहीं बल्कि कई फ्लैट या लक्जरी गाड़ियां खरीद सकते हैं। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस चाय में ऐसा क्या है जो इसकी कीमत इतनी ज्यादा है ।

1 कप चाय मिलती है लाखों में

Most Expensive Tea

सामान्यतः जो चाय हम पीते हैं उसकी एक कप चाय की कीमत 10 रुपये होती है वहीं यदि और अधिक कीमती चायपत्ती का प्रयोग किया गया हो तो एक कप चाय की कीमत 50-60 रुपये तक पहुंच जाती है पर डाहोंग के पेड़ों पर उगने वाली चायपत्ती इतनी महंगी है कि इसकी एक कप चाय लाखों रुपये की मिलती है । बता दें कि डाहोंग टी की एक ग्राम चायपत्ती की कीमत 30 हजार तक है जबकि एक कप चाय बनाने में 2-3 ग्राम चायपत्ती लग जाती है ऐसे में डाहोंग पत्तियों से बनी एक कप चाय करीब 1 लाख से रुपये से अधिक की मिलेगी ।

बेहद दुर्लभ है डाहोंग पाओ टी

Most Expensive Tea

बाहुबली और कटप्पा नाम के इन घोड़े की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

नसों की कमजोरी को न करें नजरअंदाज, इन 4 फूड्स से दूर करें नसों की कमजोरी

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में चाय का नियमित उपयोग किया जाता है। घर में मेहमान आएं या खुद की थकान मिटानी हो चाय की केतली स्टोव में रख दी जाती है । आमतौर पर हम जो चाय पीते हैं वह भारत में ही उगाई जाती है और उसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं होती पर चीन में उगाई जाने वाली डाहोंग पाओ टी बेहद दुर्लभ है । चीन में इस चाय के मात्र 6 पौधे ही बचे हैं जबकि दुनिया मे और कहीं भी यह नहीं उगाई जाती ।

यही कारण है कि इस चाय की कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में है । बता दें कि डाहोंग पाओ टी (DA HONG PAO TEA) को उगाने के लिए बहुत से देशों ने प्रयास किया पर असफल रहे जबकि यह चायपत्ती सिर्फ चीन में ही मिलती है वो भी मात्र 6 पौधों पर ।

डाहोंग पाओ टी को कहा जाता है धरती का अमृत

Most Expensive Tea

Most Expensive Tea करोड़ों में बिकने वाली इस चाय के बारे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इसमें ऐसा क्या खास है जो यह इतनी महंगी बिकती है । आपको बता दें कि डाहोंग पाओ टी को धरती का अमृत कहा जाता है । इसके हद से अधिक महंगे होने का कारण इसका दुर्लभ होना और इसमें कई औषधीय गुणों का होना है । कहा जाता है कि इस चाय का मात्र एक घूंट पीने से कई तरह की बीमारियां ठीक हो जाती हैं ।

इसके बारे में एक दंतकथा भी प्रचलित है । मिंग शासन के दौरान जब महारानी बीमार पड़ गईं थीं तब उन्हें डाहोंग पाओ की पत्तियों से बनी चाय पिलाई गयी थी जिसके बाद वह ठीक हो गईं थी । इसके बाद तत्कालीन राजा ने डाहोंग पाओ टी को उगाने का आदेश दिया था।

Recent Posts