Categories: News

बच्‍चों की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने का बुरा अंजाम, बर्बाद कर देगा भविष्य

Published by

Sharing Photos of Your Children: हमने से अक्सर लोग सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की और अपनी फोटो और वीडियो को भविष्य की चिंता किए बगैर ही शेयर करते हैं, लेकिन क्या आपको जानते है कि इन डिजिटल फुटप्रिंट का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।

 इसी चिंताजनक बात को दुनिया भर के पेरेंट्स के सामने रखने के लिए टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी Deutsche Telekom ने सोशल मीडिया के डार्क साइड का एक कैंपेन शुरू किया है, जिसमें Ella अपने पेरेंट्स से उसके डिजिटल फुटप्रिंट सुरक्षित रखने की गुहार लगा रही है और बताती है कि उनके द्वारा बचपन में शेयर किए गए फोटो और वीडियो उसके भविष्य को बर्बाद कर सकते हैं।

फोटो और वीडियो का AI के यूज से गलत कामों में इस्तेमाल

Sharing Photos of Your Children

टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी Deutsche Telekom के सोशल मीडिया कैंपेन में बताया गया है कि 75 प्रतिशत माता-पिता अपने बच्चों के फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते हैं और उन्हें इस बात कर जरा भी ख्याल नहीं होता कि, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए उनके बच्चें के फोटो और वीडियो का AI के यूज से गलत कामों में इस्तेमाल हो सकता है।

कैंपेन के वीडियो Ella बता रही है ये बात

Sharing Photos of Your Children

टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी Deutsche Telekom के कैंपेन वीडियो में Ella कह रही है कि आपने उसके बचपन के जिस फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए थे, उनको कोई भी यूज कर मीम बनाने से लेकर दूसरे गलत कामों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। Ella आगे बता रही है कि उसकी आवाज को भी कैप्चर करके AI के जरिए मॉड्यूल किया गया है और इससे आपको भी धोखा मिलने  की संभावना है। इसलिए आपको मेरे बचपन के फोटो और वीडियो को संभालकर रखना चाहिए। 

ऐसा गांव जहां संविधान नही चलता, प्रधानमंत्री भी नही घुस सकते इस गाँव में

मुंबई में होगा 141वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र का उद्घाटन, 40 सालों के बाद मिला ये मौका

डिजिटल फुटप्रिंट का गलत इस्तेमाल

Sharing Photos of Your Children

सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करने से पहले, आपको इसके डिजिटल फुटप्रिंट के बारे में विचार करना महत्वपूर्ण है। इसके कुछ प्रमुख गलत इस्तेमाल के संभावने उदाहरण निम्नलिखित हो सकते हैं:

  • गोपनीयता समस्याएँ: वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर साझा करने से आपकी व्यक्तिगत जानकारी और गोपनीय डेटा जोखिम में पड़ सकता है।
  • गलत इस्तेमाल: आपकी फोटो और वीडियो को दुरुपयोग किया जा सकता है, जैसे कि उन्हें गलत संदेशों को मेसेज के रूप में शेयर करना या फ़ेक न्यूज़ फैलाना शामिल है।
  • ऑनलाइन धमकियाँ और बढ़ती दुश्मनी: आपकी पर्सनल इमेज आपको ऑनलाइन धमकियाँ या दुश्मनी का शिकार बना सकती हैं।
  • आइडेंटिटी चोरी: आपके फोटो और वीडियो को बिना आपकी अनुमति के आपके नाम से प्रयोग किया जा सकता है, जिससे आपकी आइडेंटिटी चोरी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

इसलिए, सोशल मीडिया पर अपनी जानकारी को शेयर करने से पहले और किसी अन्य के फोटो और वीडियो को शेयर करने से पहले, सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है। सुरक्षित रूप से ब्राउज़ करें, गोपनीयता सेटिंग्स का सही तरीके से उपयोग करें, और अपनी जानकारी को साझा करने की सजगता बनाए रखें।

असम पुलिस का निवेदन

Sharing Photos of Your Children

असम पुलिस ने भी बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करके नुकसान को लेकर लोगों को आगाह किया है। असम पुलिस ने एक ट्वीट करते हुए माता-पिता से अपने बच्चे को शेयरिंग के  संभावित खतरों से बचाने पर जोर दिया है।

Sharing Photos of Your Children, क्या है शेयरेंटिंग?

Sharing Photos of Your Children

Sharing Photos of Your Children, शेयरेंटिंग (What is sharenting?) में पेरेंट्स अपने बच्चों के चाइल्डहुड के सेंसिटिव कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। ये प्लेटफॉर्म पब्लिक होता है और नुकसान हो सकते हैं। यह शब्द साल 2010 में गढ़ा गया था और  फिलहाल ये  अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस और स्पेन जैसे विश्व के कुछ प्रमुख देशों में मशहूर है। कई लोगों ने शेयरेंटिंग को बच्चों की प्राइवेसी का उल्लंघन करार  देते हुए कहा कि इससे माता-पिता-बच्चे के रिश्ते पर भी इफेक्ट हो सकती है।

Share
Published by

Recent Posts