Share Market Live Updates: शेयर मार्केट गिरावट के साथ जरूर खुला लेकिन शुरुआती कारोबार में रिकवरी हो चुकी है और सेंसेक्स 42600 के ऊपर और निफ्टी 18600 के स्तर पर बना हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी भी 42300 के पार है।
इस पोस्ट में
कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद भारतीय बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी सतर्कता से खुले और जैसे-जैसे सत्र आगे बढ़ा, रफ्तार पकड़ी हुई है। सेंसेक्स 359.49 अंक या 0.58 प्रतिशत ऊपर 62,864.29 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी फिफ्टी 105.65 अंक या 0.57 प्रतिशत ऊपर 18,668.40 पर कारोबार कर रहा था। 30-स्टॉक सेंसेक्स के लिए इंट्रा डे हाई 62,877.73 जबकि निफ्टी 50 के लिए 18,671.60 था। मार्केट में आज के दिन तेजी की अगुवाई मेटल और एफएमसीजी शेयरों ने की।
टॉप गैनर्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील थे जबकि टॉप लूजर्स में इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, कोल इंडिया और लार्सन एंड टुब्रो थे।
सिंगापुर स्थित एसजीएक्स निफ्टी फ्यूचर्स, निफ्टी फिफ्टी में गति का एक शुरुआती संकेतक भी सुबह के नुकसान से उबर गया और 77 अंक या 0.41 प्रतिशत ऊपर 18,806 पर कारोबार कर रहा था, जबकि डॉव फ्यूचर्स भी 56.70 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,930.40 पर कारोबार कर रहे थे। इस समय टाइटन, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), और डॉ रेड्डी जैसे शेयरों में तेजी है। वहीं इंडसइंड बैंक, मारुति, और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे स्टॉक्स में गिरावट है।
Share Market Live- ग्लोबल मार्केट की बात करते हैं तो डाओ जोन्स 497 अंक यानी 1.45 फीसदी फिसल गया। नैस्डैक में 176 अंक यानी 1.58 फीसदी और S&P 500 में 1.54 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।
डाओ जोन्स में गिरावट की दो वज़ह हैं। पहला वजह यह है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रेसिडेंट जिम बुलार्ड ने कहा कि फिलहाल इंटरेस्ट रेट को लेकर रुख सख्त ही रहेगा। वहीं दूसरी वजह यह है कि चीन में कोरोना लॉकडाउन का विरोध तेज हो चुका है और वहां के लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर हैं। इस स्थिति के कारण भी फिलहाल ग्लोबल मंदी की आहट मजबूत हो रही है।
Reliance के शेयर में कमाई का शानदार मौका, जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट
जाने क्यूँ मैडम जी भड़क गईं, जब हमने स्कूल की गंदगी दिखाई
शेयर बाजार में जारी तेजी के कारण सेंसेक्स ने 62800 का आंकड़ा पार करते हुए 62849 का नया ऑल टाइम हाई बना लिया है। फिलहाल इसमें 300 अंकों से अधिक तेजी है। वहीं निफ्टी भी 18662 के उच्चतम स्तर के साथ इस समय यह 18650 के ऊपर ट्रेड कर रहा है।
पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर 2.90 प्रतिशत बढ़कर 475.15 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। शेयर ने 478.80 रुपए के दिन के उच्चतम स्तर को छुआ। कुल 2.66 लाख शेयरों ने आज अपनी पोजीशन बदली, जिसकी राशि 12.63 करोड़ रुपये थी। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 30,834.89 करोड़ रुपये रहा।
टॉप गेनर्स
Share Market Live- सेंसेक्स 62724.02 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर, निफ्टी न18,631.65 के दिन के हाई लेवल पर, एचयूएल, अपोलो हॉस्पिटल्स, हिंडाल्को, टाटा स्टील, सिप्ला टॉप गेनर्स में शामिल हैं।