Share Market Highlights: आज हफ्ते के आखिरी दिन बाजार (Share Market Highlights) फ्लैट बंद हुआ है। निफ्टी 18512 पर बंद हुआ और बैंक निफ्टी ने 42300 के नीचे क्लोजिंग दिया है। शेयर मार्केट में आज हफ्ते के अंत में लगातार आठवें हफ्ते बैंक निफ्टी में तेजी दर्ज हुई है। वहीं रिलायंस और विप्रो आज के टॉप गेनर्स रहे हैं!
इस पोस्ट में
आज 25 नवंबर 2022 यानी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 20 अंकों की तेजी के साथ 62293 के स्तर पर बंद हुआ है। बात करें की तो निफ्टी 28 अंकों की तेजी के साथ 18512 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी में 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है और यह 42300 के नीचे बंद हुआ था। ऑयल एंड गैस, मीडिया, ऑटो इंडेक्स, और रियल्टी में बंपर तेजी थी। साप्ताहिक (Share Market Highlights) आधार पर सेंसेक्स में 1 फीसदी से अधिक तेजी रही है।
आज इंडसइंड बैंक, रिलायंस, टेक महिंद्रा, विप्रो, और एक्सिस बैंक जैसे शेयरों में उछल रहा था। वही आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, टाइटन टेक्नोलॉजी, कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजी जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है। यूटीआई एएमसी (UTI AMC) में हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी मिलने के बाद आज 5 नवंबर 2022 को पंजाब नेशनल बैंक में 5.11 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है। वही ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम को भी मजबूती मिली है और यह करीब 6 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ है।
कौन है आयशा, जिसका ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ वीडियो हो रहा वायरल
सूखे नारियल और पानी की बोतल से कैसे बचा सकते है जान , आप भी जानिये
इस हफ्ते Nifty में सबसे ज्यादा अपोलो हॉस्पिटल में 8.87 प्रतिशत, बीपीसीएल में 6.69 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 5.18 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 3.32 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.74 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई है। वही इस हफ्ते के टॉप गैनर्स एंड लूजर्स के कैटेगरी की चर्चा करते हैं तो अदानी एंटरटेनमेंट में 2.95 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 1.04 फीसदी, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.25 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स में 1.05 और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.85 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।