Shah Rukh Khan Lata Mangeshkar funeral: श्रद्धांजलि एक ही लेकीन तरीके दो, बिन कहे बहुत कुछ कहे गई ये तस्वीर

Published by

Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan : स्वर कोकिल और महान गायिका लता मंगेशकर ने 6 फरवरी को 92 की उम्र में आखिरी सांस ली। भारत रत्न सुर साम्राज्ञी के निधन से न सिर्फ बॉलीवुड ही नही, बल्कि पूरा देश ही दुखी है। रविवार की शाम राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई नेता, बाॅलीवुड स्टार्स भी लता दीदी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

महान गायिका लता मंगेशकर को अपना अंत‍िम प्रणाम कहने जावेद अख्तर,शाहरुख खान, अनुराधा पौडवाल और रणबीर कपूर, समेत बॉलीवुड की कई मशहूर हस्त‍ियां पहुंची थी। बाॅलीवुड के किंग Shah Rukh Khan ने अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ लता मंगेशकर को श्रद्धांजल‍ि दी थी। अभिनेता ने दोनों हाथ फैला कर स्वर कोकिल लता दीदी के लिए दुआ पढ़ी (फात‍िहा) और इस्लाम‍िक रीत‍ि-रिवाज के अनुसार उनके पार्थ‍िव देह पर फूंक मारा।शाहरुख के इस अंदाज ने देश को इमोशनल कर दिया

‘दुआ और प्रार्थना एक साथ, ये ही है असली हिन्दुस्तान’

इस तस्वीर में नजर आ रहा है जहां Shah Rukh Khan दोनों हाथ फैलाए लता दीदी के लिए दुआ कर रहे हैं। वहीं उनकी मैनेजर पूजा ददलानी हाथ जोड़कर लता जी को श्रद्धांजलि देती नजर आ रही हैं।
इस एक ही श्रद्धांजलि में दुआ और प्रार्थना को एक साथ देखकर लोग भावुक हो गए और इसे असली हिन्दुस्तान की तस्वीर बताया।

Shah Rukh Khan और लता मंगेशकर के बीच था गहरा रिश्ता

Shah Rukh Khan और लता मंगेशकर के बीच गहरा रिश्ता था। लता जी और शाहरुख, एक दूसरे की बहुत ही कद्र करते थे। किंग खान भी लता मंगेशकर को अन्य लोगो की तरह ‘दीदी’ ही बुलाया करते थे, पर उनके दीदी कहने के मायने बहुत ही खास थे। लता मंगेशकर भी किंग खान की बहुत इज्जत करती थीं। वे शाहरुख की कला को बेहद ही पसंद करती थीं। 

10 फीट ऊंची साइकिल,आखिर कैसे चलाते हैं ये 

राहुल गांधी ने कमलेश पासवान को इशारों ही इशारों में कांग्रेस में आने का दिया न्योता

यहां देखें क्या कहेता है हिंदुस्तान,

यही तो है असली हिंदुस्तान

This is my India

Unity and diversity in one frame

Humanity is above the religion

i claim as a role model

the reality of India

This man is loved for a reason

Shah Rukh Khan

Recent Posts