Categories: News

Sex Change Surgery: एक अनोखी और अनसुनी प्रेम, कहानी जिसने लड़की ने बदल डाली अपनी जेंडर..

Published by
Sex Change Surgery

एक दूसरे को पाने के लिए लड़की ने बदला अपना जेंडर

Sex Change Surgery: प्रेम कहानियां तो आपने बहुत ही ज्यादा सुना होगा और देखा भी होगा कुछ ऐसी प्रेम कहानियां भी होती है जो कि यादगार बन जाती हैं तो आज मैं आपको जो प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रही हूं वह कुछ यादगार करने वाला ही प्रेम कहानी है लैला मजनू हीर रांझा की प्रेम कहानियां तो हर कोई जानता ही है लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि अपनी प्रेम को पाने के लिए अपना जेंडर तक बदल दिया जाए अगर आपने इसको नहीं सुना है तो आइए आपको हम पूरी खबर बताते हैं

जो दो लड़कियों ने आपस में प्रेम किया दुनिया वालों को यह प्रेम मंजूर ना हुआ फिर भी उन दोनों लड़कियों ने एक दूसरे को पाने के लिए अपना जेंडर तक एक लड़की ने बदल डाला इन दोनों लड़कियों ने अपने प्रेम को पाने के लिए ऐसा कुछ कर दिया जिससे हर कोई हैरान हो गया दोनों लड़कियां आपस में प्रेम करती थी लेकिन दुनिया वालों को मंजूर नहीं थी तो एक लड़की ने अपना जेंडर ही बदल डाला तो आइए जानते हैं इन दोनों के बारे में

Sex Change Surgery

अपनी प्रेम को पाने की चाहत कुछ भी कर जाने की चाहत

उत्तर प्रदेश के प्रायगराज में दो लड़कियों पर प्यार का ऐसा बुखार चढ़ गया कि एक लड़की ने अपना जेंडर ही बदलाव दिया और वो लड़की से लड़का बदल गई डॉक्टरों की टीम ने लड़की के ऊपरी हिस्से को बदला कर कुछ महीने बाद फाइनल सर्जरी कर दी जाएगी जिसमें उसके शरीर के अन्य हिस्सों को बदल दिया बदल करके पूरी तरह से उसको लड़का बना दिया जाएगा डॉक्टरों का कहना है कि डेढ़ साल बाद वो पूरी तरह लड़की से लड़का हो जाएगी आज के समय में सर्जरी एक ऐसा चीज है जिससे कुछ भी किया जा सकता है तो फिर क्या था

Sex Change Surgery, दो लड़कियों का प्यार का बुखार इतना ज्यादा आगे बढ़ गया कि एक ने अपना जेंडर ही बदल दिया बस कुछ दिनों के बाद वह लड़की और लड़के के रूप में हो जाएगी डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा होने में लगभग डेढ़ साल लग जाएगा

Sex Change Surgery

एक दूसरे को पाने की चाहत में किया Sex Change Surgery

प्रयागराज के गंगापार इलाके में रहने वाली दो लड़कियों को एक दूसरे से प्यार इस कदर हो गया कि एक दूसरे से कुछ भी कर जाने की चाहत रखने लगी और एक दूसरे को पाने के लिए भी कुछ भी कर जाने की चाहत रखने लगी जब लड़कियों ने अपने अफेयर की बात घरवालों के सामने रखी तो उन्हें यह मना कर दिया क्योंकि हमारा समाज एक दो लड़कियों को शादी करने की बात को लेकर नहीं एक्सेप्ट कर सकता है,

परिजनों ने दोनों को खूब समझाया पर वो नहीं रुकी और फिर क्या था प्यार में पागल एक लड़की ने तो अपना जेंडर तक बदलवाने के बारे में सोच ली फिर प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल पहुंची और डॉक्टरों से परामर्श के बाद उसने अपने जेंडर चेंज करवाने की प्रक्रिया शुरू करके अपना जेंटर बदल लिया

Sex Change Surgery

बहुत जल्द लड़की बन जाएगी पुरुष

डॉक्टर मोहित जैन के मुताबिक, अब लड़की के पुरुष बनने की प्रक्रिया में केवल शारीरिक परिवर्तन ही नहीं बल्कि उसके हावभाव को भी बदल दिया जाएगा इसके अलावा, दाढ़ी-मूछें भी उगाई तक उस लड़की को उगाई जाएंगी जिसमें टेस्टोस्टेरोन हार्मोन थेरेपी दी जाएगी ताकि बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी वह पूरी तरह से पुरुष बन सके


स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में सर्जरी की गई है
ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर की टीम में शामिल मोहित जैन ने कहां की लड़की का पूरी तरीके से चेकअप किया जाएगा जब वो सेहतमंद पाई गई तभी ऑपरेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकेगा और कुछ ही दिन में उस लड़की को पूरी तरीके से पुरुष बना दिया जाएगा

देखिये कैसे निकलता है, अंडे से चूज़ा, मुर्गी, बकरी, बत्तख, कड़कनाथ, मछली और क्या पाल रहे एक साथ

IAS Arti Dogra Success Story मिलिए 3.5 हाइट की आरती डोगरा से, जिन्होंने पहले ही प्रयास में किया सिविल सेवा परीक्षा को पास..

Sex Change Surgery

Sex Change Surgery डॉक्टरों के मुताबिक लगभग 18 महीने में लड़की बन जाएगी पुरुष

सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने बताया कि लिंग परिवर्तन के बाद लड़की संतान पैदा नहीं कर सकेगी डॉक्टर के मुताबिक, अभी पहला ऑपरेशन हो गया है इस पूरे ऑपरेशन का चक्र 18 महीने में लगभग पूरा हो जाएगा हालांकि, ऑपरेशन के बाद जेंडर चेंज करवाने वाली लड़की को छुट्टी दे दी गई दे दी जाएगी और बहुत ही जल्द वह लड़की एक पुरुष बन जाएगी

स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में सर्जरी की गई है


ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर की टीम में शामिल मोहित जैन ने कहां की लड़की का पूरी तरीके से चेकअप किया जाएगा जब वो सेहतमंद पाई गई तभी ऑपरेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकेगा और कुछ ही दिन में उस लड़की को पूरी तरीके से पुरुष बना दिया जाएगा

Recent Posts