Amazing News: मेडिकल के प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि मेरठ सिटी में रहने वाले इस परिवार ने सहमति के बाद इसकी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दी है। एक साल पहले प्रशासन से अनुमति ली गई थी। इस परिवार में सिर्फ पांच लड़कियां थीं लड़का कोई नही था,इसलिए परिवार ने अपनी सबसे बड़ी बेटी को लड़का बनाने का अद्धभुत निर्णय लिया। उनकी बड़ी लड़की शुरू से रहती भी लड़कों की तरह ही थी।
माता-पिता के लिए बेटे और चार बहनों की भाई की इच्छा को पूरी करने के लिए 20 साल की लड़की ने एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में लिंग पुनर्निर्धारण के लिए ऑपरेशन करवाया है। मेडिकल की प्रबंधन टीम ने कानूनी आधार पर उसका नाम और पता सार्वजनिक नहीं किया है, इसलिए इस खबर में उसका काल्पनिक नाम वीना और वीनस अपनी तरफ से लिखे गए हैं।
इस पोस्ट में
मेडिकल के प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने बताया कि मेरठ सिटी में रहने वाले इस परिवार ने उस लड़की की सहमति के बाद इसकी कानूनी प्रक्रिया पूरी की। एक साल पहले प्रशासन से अनुमति ले ली गई थी। इस परिवार में पांच लड़कियां मौजूद थीं लड़का कोई न था, इसलिए परिवार ने सबसे बड़ी बेटी उसकी सहमति से लड़का बनाने का निर्णय लिया। वह बचपन से रहती भी लड़कों की तरह ही थी।इनका लक्ष्य यह है कि वह अपने परिवार में बेटे और भाई की कमी को पूरा कर सके। हालांकि इससे संतान की प्राप्ति नहीं हो पाएगी।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि लड़कियों में एक्सएक्स क्रोमोसोम मौजूद होते हैं। इस लड़की में एक्सवाई क्रोमोसोम मौजूद थे, जिस वजह से उसमें पुरुषों के लक्षण देखने को मिलते थे। उन्होंने दावा किया कि यह पश्चिम उप्र का पहली सर्जरी है। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है।
Sex Change Surgery करने वाले प्लास्टिक सर्जन डा. भानु प्रताप सिंह एवं डा. कनिका सिंगला ने बताया कि पिछले चार महीने से लड़की की हार्मोनल दवाइयां और मनोचिकित्सक से काउंसिलिंग का दौर चल रहा था। इन दवाइयों से मर्दों जैसी आवाज और दाढ़ी आएगी। यह दवाइयां ऑपरेशन बाद में भी खानी पड़ेंगी। सर्जरी के लिए सर्जन डा. सुधीर राठी और डा. धीरज राज समेत कई अन्य विशेषज्ञों की एक टीम बनायी गयी। इसके बाद लड़की के बाएं हाथ से मोटी खाल निकालकर आठ घंटे के आपरेशन के बाद पतली नसों को जोड़कर लिंग रोपण को अंजाम दिया गया।
फोन नही था तो बिग बॉस में नही जा पाए, Adarsh Anand के स्ट्रगल की कहानी, उनकी जुबानी
Prayagraj Violence के मास्टरमाइंड का मकान किया गया ध्वस्त, नगर निगम ने कहा- रूटीन की कार्यवाही
Sex Change Surgery, मीडिया प्रभारी डॉ वीडी पांडेय ने बताया कि इस सर्जरी और इलाज में करीब 40 हजार रुपये तक का खर्च आया। उन्होंने यह भी बताया कि निजी अस्पताल में यह सर्जरी कराने पर पांच से छह लाख रुपये तक का मोटा खर्च आता है। मेडिकल के सुपरस्पेशियलिटी ब्लाक के विशेषज्ञ डॉक्टरों की वजह से अब मरीजों को एम्स और पीजीआई की दौड़ नही लगानी पड़ेगी।