Categories: News

मैग्सेसे पुरस्कार विजेता Ravish Kumar ने NDTV से दिया इस्तीफा, अडानी ग्रुप चैनल खरीदने से एक कदम दूर

Published by
Ravish Kumar

Ravish Kumar: वरिष्ठ पत्रकार और एनडीटीवी इंडिया की आवाज माने जाने वाले रवीश कुमार ने चैनल से इस्तीफा दे दिया है । अडानी समूह द्वारा NDTV के अधिग्रहण के बाद इस न्यूज़ चैनल में बड़ा फेरबदल हो रहा है । बता दें कि 1 दिन पहले ही NDTV के संस्थापक और प्रमोटर प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने निदेशक बोर्ड से इस्तीफा दिया था । एनडीटीवी इंडिया के मुख्य कार्यकारी संपादक रवीश कुमार ने चैनल में रहते हुए कई कार्यक्रम होस्ट किये थे और विपक्ष की मुख्य आवाज बनकर उभरे थे । माना जा रहा है कि चैनल में अडानी समूह की एंट्री के बाद रवीश कुमार ने चैनल से हटने का फ़ैसला किया है ।

बता दें कि अडानी समूह के आने के बाद रवीश कुमार के इस्तीफे की अटकलें कई दिनों से लगाई जा रही थीं । रवीश ने बुधवार को आधिकारिक रूप से ईमेल भेजकर अपना इस्तीफा सौंप दिया । अब रवीश कुमार एनडीटीवी में कोई शो करते नजर नहीं आएंगे ।

एनडीटीवी ने मंजूर किया इस्तीफा

Ravish Kumar

रवीश कुमार के इस्तीफे को एनडीटीवी बोर्ड ने प्रभावी रूप से मंजूर कर लिया है । एनडीटीवी ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह ने एक बयान में कहा – ” रवीश कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं है और लोगों की प्रतिक्रिया बताती है कि वह कितना लोकप्रिय थे । उन्होंने एनडीटीवी के लिए दशकों तक निडर पत्रकारिता की है। हमें उम्मीद है कि वह अपनी पारी में भी ऐसे ही लोकप्रिय बने रहेंगे । “

NDTV की मुख्य रहे हैं Ravish Kumar

Ravish Kumar

देश के जाने माने पत्रकार और रमन मैग्सेसे से पुरुस्कृत रवीश कुमार एनडीटीवी की मुख्य पहचान माने जाते रहे हैं । उन्होंने इस चैनल में रहते हुए कई कार्यक्रम होस्ट किये जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे । बता दें कि रवीश कुमार ने NDTV में रहते हुए हम लोग, प्राइम टाइम, देश की बात और रवीश की रिपोर्ट जैसे कार्यक्रम होस्ट किये हैं । देश के सबसे लोकप्रिय पत्रकारों में से शामिल रवीश कुमार का इस चैनल में आने वाला प्राइम टाइम शो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा ।

बता दें कि रवीश कुमार को उनकी निडर पत्रकारिता के चलते 2 बड़े अवार्ड मिल चुके हैं । उन्हें रामनाथ गोयनका अवार्ड के अलावा पत्रकारिता का नोबेल कहा जाने वाला रैमन मैग्सेसे पुरुस्कार (2019 में) मिल चुका है ।

प्रणय-राधिका रॉय ने भी दिया इस्तीफा

Ravish Kumar

अडानी समूह द्वारा एनडीटीवी इंडिया की पैरेंट कम्पनी आरआरपीआर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद एनडीटीवी के कार्यकारी सह-अध्यक्ष प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने भी बुधवार को निदेशक मंडल से अपना त्यागपत्र दे दिया था हालांकि वह अब भी समाचार चैनल के निदेशक मंडल में बने हुए हैं ।

बता दें कि अडानी समूह ने आरआरपीआरएच(राधिका रॉय प्रणय रॉय होल्डिंग) प्राइवेट लिमिटेड में 29.18 % हिस्सेदारी बीते अगस्त माह में खरीदने का ऐलान किया था हालांकि प्रणय रॉय और राधिका रॉय के पास प्रमोटर के रूप में एनडीटीवी की अब भी 32.26% हिस्सेदारी है ।

प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने NDTV बोर्ड से दिया इस्तीफा, जानिए अब किसे किया गया शामिल

अपनी समस्या बता कर रोने लगी दादी, मेरा गांव Ep-18

अडानी समूह चैनल खरीदने से एक कदम दूर

Ravish Kumar

देश के प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी का अडानी समूह एनडीटीवी इंडिया को खरीदने से चंद कदम दूर है । अगस्त माह से शुरू हुई प्रक्रिया के बाद अडानी समूह के पास एनडीटीवी की प्रवर्तक आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की 29.18 % हिस्सेदारी आ गयी थी जब उन्होंने इस कम्पनी को 2009 और 2010 में कर्ज देने वाली विश्वप्रधान कामर्शियल लिमिटेड(VPCL) का अधिग्रहण किया था ।

बता दें कि VPCL ने आरआरपीआर को 400 करोड़ का इस शर्त पर ब्याज मुक्त कर्ज दिया था कि वह कभी भी इस कम्पनी की 29.18 % हिस्सेदारी ले सकता है । अडानी समूह द्वारा VPCL के अधिग्रहण के बाद एनडीटीवी की प्रवर्तक आरआरपीआर की 99.5% हिस्सेदारी अडानी समूह के पास आ गयी है ।

Recent Posts