Categories: News

Schools Reopen in Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, स्कूल कॉलेज 6 फरवरी के बाद से खुल जाएंगे

Published by
Schools Reopen in Uttar Pradesh

Schools Reopen in Uttar Pradesh : देश में कोविड-19 की रफ्तार धीमी पड़ रही है। रोजाना ही कोरोनावायरस के में मामलों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 फरवरी के बाद से स्कूल और कॉलेज खोलने का ऐलान किया है। चूंकि इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

कोविड-19 Guidelines का पालन करना होगा

Schools Reopen in Uttar Pradesh : गोरखपुर में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर नियंत्रण में है। वहीं पर स्कूल तथा कॉलेज खोले जाने को लेकर केंद्र की Guidelines के अनुसार परिसर को सैनिटाइज करके रखना होगा। Social distancing का भी पालन करना होगा, मास्क पहनना भी अनिवार्य है। बोर्डिंग स्कूलों (Boarding school) में दो बेड्स के बीच उचित दूरी रखनी होगी।

केंद्र ने भी इजाजत दे दी.

आपको बता दें कि कोविड-19 के कम आ रहे मामलों के बीच ही केंद्र सरकार ने भी स्कूल खोलने के लिए अपने Guidelines जारी कर दिए हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का यह कहना है कि स्कूलों को सारे Guidelines का पालन करना होगा। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार 99 प्रतिशत शिक्षा तथा स्टाफ वैक्सीन की दोनों डोज ला चुकी है।

पूरे दिन सर पर बोझा ढो कर खर्च चला रही अपना पर बेटों को दुवा दे रही ऐसी होती है मां

5 ऐसे मौके जब बच्चों ने मोबाइल से लुटाए लाखों रुपये, किसी ने 16 तो उठा दिए 10 लाख मोबाइल


Schools Reopen in Uttar Pradesh : कोविड-19 की रफ्तार हुई धीमी.

वही देश में कोविड-19 के बीते 24 घंटे 1,49,394 नए मामले मिले हैं। वहीं पर 1,072 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो कोविड-19 संक्रमण के 5,316 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पर 1,95,307 सैंपल की जांच भी की गई। प्रदेश में अभी तक कुल 10,00,47,612 सैंपल की भी जांच की गई है। बीते 24 घंटों में 5,541 लोग कोरोनावायरस से ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में कोविड-19 के कुल 41,471 सक्रिय मामले हैं।



Recent Posts