Categories: News

सऊदी अरब का सैलरी पैकेज जानकर दुनिया हुई हैरान, सिर्फ दो महीने की सैलरी में कर्मचारी हो रहे करोड़पति

Published by
Saudi Arabia Job

Saudi Arabia Job: सऊदी अरब के युवराज तथा सऊदी अरब प्रशस्ति पत्र के प्रथम उप प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे कम उम्र के रक्षामंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सौद की उच्चाभिलाषी योजना में से एक NEOM जो की सऊदी अरब वरिष्ठ अधिकारियों को औसतन 11 लाख डॉलर यानी की 9 करोड़ 5 लाख भारतीय रुपया से ज्यादा का भुगतान करने जा रहा है। जिसका मतलब हर महीने कर्मचारी को 75 लाख से ज्यादा रुपये सैलरी के रूप में मिलेंगे,

ये जानकारी नियोम के आंतरिक दस्तावेज से मिली है. यह बड़ी सैलरी पैकेज ये दिखाता है कि Mohammed bin Salman Al Saud के नेतृत्व में दुनिया भर की प्रतिभाओं को लुभाने की कोशिश कर रहा है. और इस प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2017 में हुई थी.

विदेशी कंपनियों को आकर्षित करना मकसद

NEOM मेगाडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को सऊदी अरब की सबसे महत्वाकांक्षी योजना में से एक माना जा रहा है. इसके योजना के तहत प्रिंस सलमान का मकसद सामाजिक और आर्थिक सुधारों के तहत रियल-स्टेट की 12 से अधिक नई कंपनियों को सऊदी अरब में स्थापित करना है. जिस कारण से सऊदी अरब विदेशी अधिकारियों की भर्ती कर रहा है, जिससे देश में पर्यटन, प्रौद्योगिकी और मनोरंजन क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा सके.

Saudi Arabia Job

उदार छवि बनाने की कोशिश

बता दें… दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश सऊदी अरब है. लेकिन इनकी रूढ़िवादी परंपरा के चलते दुनिया की नजरों में इनकी अच्छी छवि नहीं है. Prince मोहम्मद सलमान का मकस सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था में विविधता लाना है, और इसलिए इस योजना के तहत महिलाओं की आजादी पर भी कई तरह के प्रतिबंध हटाए गए हैं.

विकलांग हूं पहले सरकार ने ठेला दिया कमाने के लिए फिर उसी पे इतना भारी चालान बना दिया, कैसे कमाऊ

समुद्र से निकला 16 फीट लंबा ‘दैत्य’, सांप और मछली जैसी है संरचना, दहशत में हैं लोग

कहीं नहीं इतनी सैलरी

NEOM ने c-suite level executives पदों के लिए ऑफर दिए हैं…जिनका सैलरी पैकेज अमेरिकी कंपनियों से भी ज्यादा है. एक डाटा के मुताबिक, अमेरिका की 3 हजार से ज्यादा लिस्टेड कंपनी में इसी पद के लिए औसतन सिर्फ $830,000 यानी 6 करोड़ 82 लाख से ज्यादा भारतीय रुपया सैलरी दी जाती है. NEOM की जितना बेसिक सैलरी पैकेज मतलब टैक्स फ्री है

आकर्षण का मुख्य कारण

Saudi Arabia Job

Saudi Arabia Job, दरअसल आमतौर पर जब भी कोई भी कंपनी अपने कर्मचारी को अगर सैलरी पैकेज ऑफर करती है, तो वह रकम सीटीसी यानी की कॉस्ट टू कंपनी के तौर पर होती है. कॉस्ट टू कंपनी में कर्मचारी की 1 साल की पूरी सैलरी होती है. जिसमें कभी भी कर्मचारी को पूरा पैसा नहीं मिलता है. निर्धारित आयकर काट कर देश में कर्मचारी को वेतन दिया जाता है. मगर नियोम के कर्मचारी अपनी पूरी तनख्वाह घर ले जा सकते हैं.

Recent Posts