Categories: knowledge

sargasso sea: इस सागर का किनारा किसी भी स्थलीय भाग से नहीं लगता

Published by
sargasso sea

Sargasso sea: उत्तरी अटलांटिक महासागर में उत्तरी विषुवत रेखीय धारा , गल्फ स्ट्रीम तथा कनारी धारा द्वारा चक्र के अंतर्गत शांत एवं गतिहीन जल पाया जाता है। जिसमें सारगैसम घास पाई जाती है । इस भाग को सारगैसो सागर कहा जाता है। सारगैसो पोर्तुगीज भाषा के सारगैसम (Sargassum) शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ होता है सागरीय गैस। सारगैसम घास एक जड़ विहीन घास है जो सारगैसो सागर के ऊपर तैरती रहती है यह घास कई समुद्री छोटे जीवो का भोजन है और कई छोटे जीव जैसे छोटी मछलियां कछुए, कैकडे, झींगा मछली आदि सभी बड़े जीवो से खुद की रक्षा करने के लिए इस घास को अपना घर बना लेते हैं।

सारगैसो सागर (sargasso sea) का विस्तार

sargasso sea का विस्तार सागरीय घास के विस्तार तथा धाराओं की चक्र गति (Gyral) के आधार पर निश्चित किया जाता है । मार्मर के अनुसार- सारगैसो का विस्तार 20 डिग्री तथा 40 डिग्री उत्तरी अक्षांशों तथा 35 डिग्री से 75 डिग्री पश्चिमी देशांतर के मध्य में पाया जाता है। लगातार इस सागर का तापमान लवणता बढ़ती जा रही है । और समय के साथ इस सागर में कई प्रकार के परिवर्तन देखे जा रहे हैं।MBARI के हालिया शोध से पता चला कि 2011 – 2012 में यह समुद्री जीव समुदाय बहुत कम था और काफी भिन्नता यह अध्ययन वैज्ञानिक के स्मिथ के नेतृत्व में लोन का उपयोग करते हुए क्षेत्र अनुसंधान पर आधारित था।

sargasso sea

सारगैसो सागर (sargasso sea) की उत्पत्ति के कारण

sargasso sea की उत्पत्ति के कई कारण हो सकते हैं-

* उत्तरी अटलांटिक महासागर की धाराओं की चक्राकार गति के कारण चक्र के बीच स्थित जल का संपर्क महासागर के  शेष जल से नहीं हो पाता है तथा जल शांत और गति हीन हो जाता है।

* सारगैसो मंडल ,पछुआ पवन तथा व्यापारिक  पवन के आवांतर मंडल (संक्रमण मंडल) के मध्य स्थित है ।जहां पर प्रतिचक्रवातीय पवन संचार के कारण क्षीण  हवाएं मंद गति से चलते हैं । जिस कारण इस जल का अन्य जल के साथ मिश्रण नहीं हो पाता है।

sargasso sea

एक ऐसा गांव जहां कुछ भी चोरी हो जाता है, मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं लोग

आटा साटा – इस कुप्रथा ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी

* उत्तरी अटलांटिक महासागर का उन्हीं अक्षांशों में अन्य महासागरों की अपेक्षा कम विस्तृत तथा सकरा भाग है इसलिए sargasso sea की उत्पत्ति हुई।

(bermuda triangle in hindi)बरमूडा ट्रायंगल : वास्तविकता या मिथ्या।

* उत्तरी विषुवत रेखीय एवं गल्फ स्ट्रीम की तीव्र गति के कारण बीच का जल शांत पड़ जाता है। जिससे एक बड़े भाग का जल अलग घनत्व का, अलग गति का, अलग गुण का होता है। और दूसरे भाग का जल इस शांत क्षेत्र से भिन्न होता है।

sargasso sea

sargasso sea उत्तरी अटलांटिक महासागर के मध्य में है लेकिन अटलांटिक महासागर से सारगैसो सागर का एकदम अलग है :-

sargasso sea के जल में अटलांटिक महासागर के जल से अधिक लवणता पाई जाती है। सारगैसो सागर के जल की लवणता 37% है। सारगैसो सागर में उच्च तापमान और अत्यधिक वाष्पीकरण के कारण अटलांटिक महासागर के और जल से अधिक लवणता पाई जाती है। सारगैसो सागर के जल का शेष जल से मिश्रण ना हो पाना भी लवणता को बढ़ा देता है इसका औसत वार्षिक तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड रहता है। इसमें जड़ विहीन सागरीय घास  बहुतायत में मिलते हैं। जिसके कारण सागरीय यातायात में बाधा उपस्थित हो जाती है। इस सागर की लवणता और तापमान में लगातार समय के साथ परिवर्तन हो रहा है और इसकी लवणता तापमान में वृद्धि होती जा रही है।

sargasso sea
Share
Published by
Tags: sargasso sea

Recent Posts