Naseem Shah: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा और होनहार खिलाड़ी नसीम शाह के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में डेब्यू करना बड़ा कठिन रहा। डेब्यू मैच वाले दिन ही उनके मां का देहांत हो गया। नसीम शाह ने खुद बताया कि किस तरह से उनकी उनके मां से बात हुई। उनकी मां मैच को देखने के लिए काफी बेताब थी।
इस पोस्ट में
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्लेयर Naseem Shah ने अपने जीवन से जुड़ी एक बेहद ही दुख भरी घटना को शेयर किया है। वह बता रहे हैं कि उनकी मां का उनके साथ बेहद ही प्यार भरा और करीबी रिश्ता था। जब उन्होंने इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया तो उनकी मां उनके इस मैच को नहीं देख सकी क्योंकि उसी रात उनका देहांत हो गया, जिसका नसीम साह को बड़ा ही अफसोस है।
नसीम शाह ने नवंबर 2019 में पाकिस्तान की टीम में टेस्ट मैच से डेब्यू किया था तब उनकी उम्र 16 साल की थी। नसीम शाह पाकिस्तानी टीम के युवा तेज गेंदबाज है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट से अपना डेब्यु मैच की शुरुआत की थी।
ये बेचारी दादी क्यूं इतना रो रही हैं
227 रन से हराया भारत ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे में, सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बच गई टीम इंडिया
नसीम बताते हैं कि उन्होंने जब अपना पहला डेब्यू मैच खेला तो उसके 1 दिन पहले मेरी मां का फोन आया था तो मैंने उनसे कहा कि कल मेरा डेब्यू मैच होने वाला है उसे आप जरूर देखना हालांकि उनकी माता जी ज्यादा टीवी नहीं देखती थी। और उन्हें क्रिकेट भी समझ में नहीं आता था मगर नसीम बताते हैं कि मैंने अपनी मां से कहा कि कल टीवी जरूर देखना क्योंकि मैं इस मैच में खेल रहा हूं। और मैं आपको टीवी पर दिखाई दूंगा। लेकिन अगले ही सुबह नसीम शाह को पता चला कि उनकी मां का निधन हो गया।
Naseem Shah अपने मां को याद करते हुए बताते हैं, कि 6 से 8 महीने मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा अपनी मां के मौत के दुख से उबरने के लिए। मुझे चारों तरफ अपनी मां नजर आती थी। मैं अपनी मां के बारे में बहुत ज्यादा सोचा करता था जिसकी वजह से धीरे-धीरे दवाइयों का आदी हो गया था।
लेकिन मैं एक इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर था और पूरे पाकिस्तान की उम्मीद मुझ से जुड़ी हुई थी। इसलिए मैंने मुश्किलों से जूझते हुए अपने आप को मजबूत बनाया। और खुद को संभालते हुए मैंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में डेब्यू किया जोकि मेरे जीवन का काफी संघर्ष भरा और मुश्किल दिन रहा। हम आपको बता दें कि नसीम शाह अभी तक 14 टेस्ट 3 वनडे और 16 T20 मैच खेल चुके है