Royal Enfield Bullet: बुलेट का 350cc का बेहद दमदार इंजन इसे एक बढ़िया मोटरसाइकिल बनाता है. वहीं ये इंजन लो एंड और हाई एंड दोनों पर ही बेहद ही अच्छा टॉर्क जेनरेट करता है. इस तरह से हर तरह की परिस्थिति और मौसम में भी ये बाइक अच्छी राइड देती है. हालांकि देखा जाए तो इसे रेत पर चलाना थोड़ा मुश्किल काम है.
इस पोस्ट में
आपको क्यों खरीदनी चाहिए बुलेट ?
शेर सी दहाड़ती है सड़क पर बुलेट
पीढ़ियों की विरासत होती है बुलेट
काश! मेरे पास भी एक बुलेट होती, तो सड़कों पर एकदम शान से घूमते. ऐसा ख्याल कभी ना कभी आपके मन में भी आया होगा या आपने अपने किसी न किसी दोस्त को ऐसा कहते सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौन-सी 10 वजह हैं जो आपको ये शानदार सवारी खरीदने के लिए मजबूर कर देंगी. तो चलिए जानते हैं…
रॉयल एनफील्ड बुलेट की सबसे बड़ी खूबी है, इसका भारी-भरकम होना. बाजार में इस तरह की भारी मोटरसाइकिल मिलना बहुत मुश्किल है. करीब 200 किलोग्राम की ये बाइक जब सड़को पर चलती है, तो काफी ज्यादा स्टेबल रहती है. आम लोगों की बोलचाल की भाषा में कहें तो ये मोटरसाइकिल सड़क से चिपककर या जमकर चलती है. इस बाइक को संभालने के लिए राइडर्स का वजन भी अच्छा-खासा होना चाहिए.
रॉयल एनफील्ड के वजन को अगर आप संभाल पाते हैं, तो फिर सड़क पर इसे चलाना बहुत आसान है. लेदर से बनी सोफा सिटिंग जैसी सीट आपको सच में बेहद आरामदायक राइड देगी. वहीं लो एंड टॉर्क की वजह से आपको बार-बार गियर चेंज नहीं करना पड़ता और बिल्कुल आराम से लंबी दूरी तक भी जा सकते हैं.
बुलेट का 350cc का बेहद दमदार इंजन इसे एक बढ़िया मोटरसाइकिल बनाता है. वहीं ये इंजन लो एंड और हाई एंड दोनों पर ही बिल्कुल अच्छा टॉर्क जेनरेट करता है. इस कारण से हर तरह की परिस्थिति और मौसम में ये बाइक बेहद अच्छी राइड देती है. हालांकि रेत पर इसको चलाना थोड़ा मुश्किल काम जरूर है.
बुलेट की आवाज ही उसकी मौजूदगी का अहसास करवाने के लिए काफी है. अगर उसमें भी आपने इंदौरी बोतल (बुलेट के एक तरह के साइलेंसर का नाम) लगा रखी है, तो आप कितनी भी धीमी गति से निकलिए, इसकी आवाज सबका ध्यान खींच ही लेती हैं.
आपने अक्सर लोगों से बुलेट की किक से चोट लग जाने के कई किस्से सुने होंगे. लेकिन अब नई बुलेट में इलेक्ट्रिक स्टार्ट आता है . इसका मतलब कि कोई भी अब इसे बिल्कुल आसानी से स्टार्ट कर सकता है. अब एक बार अगर कोई बाइक स्टार्ट हो जाती है, वो भी बुलेट, तो खुद को राइड पर जाने से कोई भला कैसे रोक सकते हैं.
रॉयल एनफील्ड बुलेट को लेकर अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि इसका माइलेज खराब है. अब नई बुलेट के आने से ये शिकायतें भी खत्म होती जा रही है. टेक्नोलॉजी के अपग्रेडेशन के चलते अब बुलेट 35 से लेकर 40 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती हैं. बस इसके लिए आपको बाइक का मेंटिनेंस सही रखना जरूरी है.
बुलेट खरीदने के बाद आम तौर पर लोग इसे री-सेल नहीं करते है. वैसे देखा जाए तो पूरी तरह से मेटल से बने होने की वजह से इसकी बिल्ट क्वालिटी भी बेहद धांसू होती है. इसका फायदा ये होता है कि ये पीढ़ियों तक चलती रहती है. दादा के बाद पापा और पापा के बाद बेटा किसी भी बुलेट को विरासत की तरह संभालकर रख सकते हैं.
बुलेट के बारे में एक और खास बात ये है जो आपको पसंद आएगी, वो है इसके अलग-अलग हिस्सों या पार्ट्स को आप अपनी पसंद के हिसाब से बदलवा भी सकते हैं, अपनी बाइक को और शानदार दिखाने के लिए एसेसरीज भी खरीद सकते हैं. यानी आप इस बाइक में छोटा पंजाब नाम का साइलेंसर लगवाने से लेकर इसकी हेडलैंप, साइड मिरर और टेल लैंप तक को भी बदलवा सकते हैं. वैसे हम आपको रॉयल एनफील्ड के साइलेंसर को नहीं बदलने का सुझाव देते है, क्योंकि इसकी वजह से आपका चालान भी कट सकता है.
13 साल की उम्र में शादी हो रही थी, घर से भाग गईं आज दुनिया की 10 सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल
सुप्रीम कोर्ट ने NIA को लगाई जोरदार फटकार, करना पड़ा शर्मिंदगी का सामना
Royal Enfield Bullet समय के साथ ही बदलती गई. इसलिए अब इसमें लेटेस्ट जमाने की एबीएस ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी भी आपको मिलेगी. Royal Enfiled के मौजूदा सभी मॉडल में लगभग ये फीचर उपलब्ध होता ही है.
क्रूज बाइक होने के बावजूद भी बुलेट की कीमतें बहुत ज्यादा नहीं है. इसकी रेंज करीब 1.5 लाख रुपये से ही शुरू हो जाती हैं. सही तरह से मेंटिनेंस करके रखने और 5 साल लगातार चलाने के बाद भी आपको इसकी री-सेल वैल्यू 1 लाख रुपये तक मिल सकती है.