Categories: News

Right of Wife: पति और ससुराल की संपत्ति पर इतना होता है पत्नी का अधिकार, जानिए क्या कहता है भारतीय कानून

Published by
Right of Wife

Right of Wife: भारतीय संस्कृति में पति– पत्नी का रिश्ता बहुत ही खास माना गया है । जहां शादी के बाद पति पत्नी गृहस्थी रूपी गाड़ी चलाने की शुरुआत करते हैं तो वहीं यहीं से परिवार को नींव भी पड़ जाती है । भारतीय संस्कृति में पत्नी को अर्धांगिनी कहा गया है जिसका मतलब है कि पत्नी और पति के न सिर्फ दुख सुख साझा हो जाते हैं बल्कि पत्नी पति की संपत्ति पर भी अपना हक रखती है । पर क्या आप जानते हैं कि पत्नी का पति की प्रॉपर्टी पर कितना हक होता है ?

ससुराल में और सास ससुर की संपत्ति पर कितना हक होता है? आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसकी जानकारी देंगे साथ में ये भी बताएंगे कि कानून इस विषय में क्या कहता है।

पति की प्रॉपर्टी पर पत्नी को मिलते हैं ये अधिकार

Right of Wife

शादी के बाद ही पत्नी पति के साथ ससुराल आ जाती है। पति की कमाई हुई दौलत और प्रॉपर्टी पर पत्नी का भी हक हो जाता है हालांकि यह कई स्थितियों पर निर्भर करता है । कई बार हम ऐसे मामलों को देखते हैं जहां पति पत्नी के झगड़ों में अक्सर प्रॉपर्टी का भी मामला होता है । ऐसी स्थिति में ज्यादातर हम लोगों को कानून के बारे में पता ही नहीं होता या आधी अधूरी जानकारी होती है । बता दें कि पत्नी पति की प्रॉपर्टी पर अपना हक रखती है लेकिन तभी जब पति ऐसा चाहे।

पति की कमाई हुई दौलत पर पहला हक पति का

Right of Wife

भारतीय कानून के अनुसार पति ने यदि कोई जमीन, कोई दौलत या किसी भी तरह की संपत्ति अपनी मेहनत से कमाई है तो उसपर पहला हक उसका खुद का होता है । पति अपनी कमाई हुई संपत्ति को बेच सकता है, गिरवी रख सकता है या किसी और को भी दान दे सकता है । इसपर पहला हक उस व्यक्ति का ही होता है जिसने यह संपत्ति कमाई है ।

बता दें कि इस संपत्ति पर पत्नी तब तक दावा नहीं कर सकती जब तक पति जीवित है । हालांकि यदि पति जीवित रहते पत्नी को संपत्ति के मालिक के तौर पर नामित करता है या जीवित रहते पत्नी के नाम वसीयत करता है तो पति की संपत्ति पर पत्नी कानूनी रूप से उत्तराधिकारी हो जाती है ।

सास ससुर की संपत्ति पर भी पत्नी का नहीं होता हक

Right of Wife

नोटबंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कोर्ट ने नोटबंदी के फैसले को ठहराया सही, सभी 58 याचिकाएं रद्द

सबको ऐसे ही धमकी देता है डरता नही ये बच्चा जो मास्टर को गाली दिया था, बता रहे हैं गाव वाले

जैसा कि माना जाता है कि ससुराल में आते ही पत्नी उस परिवार का अंग हो जाती है पर कुछ परिस्थितियों को छोड़कर पत्नी को सास ससुर की संपत्ति पर अधिकार नहीं होता है । सास ससुर द्वारा अर्जित की गई संपत्ति पर पहला हक खुद सास ससुर का ही होता है । और इस पर पत्नी न तो उनके जीते जी न ही उनके मरने के बाद ही क्लेम कर सकती है । सास ससुर की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति पर कानूनी रूप से अधिकार उसके बेटे का हो जाता है ।

हालांकि यदि सास ससुर के अलावा पति की भी मृत्यु हो जाती है तो संपत्ति पर पत्नी का स्वामित्व हो जाता है । हालांकि इसके लिए भी यह जरूरी है कि मृत्यु से पहले सास ससुर या पति ने उस प्रॉपर्टी की वसीयत किसी और के नाम न की हो ।

पति से कानूनन मांग सकती है गुजारा भत्ता

Right of Wife

भारतीय कानून के अंतर्गत पत्नी को यह अधिकार मिलते हैं कि वह पति से अलग होने की स्थिति में या तलाक की स्थिति में पति से गुजारा भत्ता की मांग कर सकती है । शादी के बाद यदि पति पत्नी अलग होने का फैसला करते हैं तो धारा 24 के अंतर्गत पत्नी पति से रहने खाने का खर्च मांग सकती है । वहीं घरेलू हिंसा अधिनियम और सीआरपीसी की धारा 125 के तहत भी महिला पति से जीवन भर के लिए गुजारा भत्ता की मांग कर सकती है।

Recent Posts