Taj Mahal: सोमवार का दिन ताजमहल के लिए हंगामा का दिन बन गया उरई के एक संत ने जब देखा कि शौचालय के पास गैलरी के सामने भगवान श्री कृष्ण का फोटो लगा हुआ है तो मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ और उड़ाई के संत ने यह भी कहा कि शौचालय के पास से भगवान श्री कृष्ण का मूर्ति हटाया जाना चाहिए और और बुरी किस संत ने धरना प्रदर्शन किया और मांग की भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर को वहां से हटाने की और वहीं दूसरी तरफ दोपहर को कुछ पर्यटकों को से मारपीट भी हो गई
उरई जालंधर के संत मत्स्येंद्र गोस्वामी ने Taj Mahal के रॉयल गेट पर पश्चिमी किनारे पर लगी भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर को जब उन्होंने देखा शौचालय के पास लगा होना तो उन्होंने हंगामा खड़ा किया सोमवार को 3:00 बजे के बाद ताजमहल पहुंचे संत और वहां पहुंचने के बाद से धरना दिया संत ने और एसएसआई अधिकारी को 2 दिन का समय दिया
इस पोस्ट में
संत ने 2 दिन के बाद बिजली घर चौराहे पर साधु-संतों के साथ अनशन की चेतावनी दी है और दोपहर में Taj Mahal अमर करते वक्त पुलिस भी रहेगी उनके साथ एएसआई के संरक्षण सहायक ने उन्हें गैलरी के बारे में आईटीडीसी द्वारा 20 साल पहले लगाई गई थी भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर और यह विश्व धरोहर के क्रम है लेकिन इस बात का पता जब संत को चला तो संत नी भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर को टॉयलेट के पास से हटाने की की मांग और संत ने कहा बस 2 दिन के अंदर भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर हटनी चाहिए
सोमवार को दोपहर में गोरखपुर और बिहार के पर्यटकों में प्रवेश को लेकर की हुई मारपीट गोरखपुर के और बिहार के पर्यटक आपस में भिड़ गए और उन्होंने की मारपीट और मारपीट के दौरान एक पर्यटक बुरी तरह से घायल हो यह मामला 3:00 बजे पश्चिमी गेट का है जहां पर बिहार और गोरखपुर के पर्यटक में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति के सर से खून बहने लगा
गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बीज बचाओ कराया फिर भी एक व्यक्ति घायल घायल हो गया है इंस्पेक्टर पर्यटन सिंह परिहार ने बताया कि ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने देखा कि आपस में कुछ व्यक्ति मारपीट कर रहे थे पुलिस ने बचाव कराया लेकिन फिर भी एक व्यक्ति घायल हो गया जिसके सर से काफी खून बह रहा था और फिर पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों पर्यटक में राजीनामा हो गया जिसके वजह से कोई केस नहीं दर्ज हुआ
टॉयलेट के सामने से अगर भगवान श्री कृष्ण का मूर्ति नहीं हटाया गया तो संत मत्स्येंद्र करेंगे अनशन संत मत्स्येंद्र धरना देना भी एक तरह से सही ही माना जाएगा क्योंकि भगवान श्री कृष्ण का फोटो किसी टॉयलेट के सामने नहीं होना चाहिए और ताज महल में पश्चिमी गेट के पास भगवान श्री कृष्ण का तस्वीर टॉयलेट के सामने ही है
11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार
हो सकता है कि भगवान श्री कृष्ण का तस्वीर 2 दिन के अंदर गैलरी में से हटाया जाए पुलिसकर्मियो संत को दिया आश्वासन बहुत जल्द ही भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर वहां से हटाई जाएगी
संत ने किया ऐलान की हिंदू देवी देवताओं की सारी तस्वीर तस्वीर वहां से निकाल कर के बाहर लाया जाए अगर नहीं हटाया गया देवी देवताओं का तस्वीर तो संत करेंगे धरना प्रदर्शन और अनशन भी करेंगे संत मत्स्येंद्र उनका कहना यह है कि वह ताजमहल गए थे और उन्होंने देखा कि हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर के साथ ऐसा बदसलूकी देख करके उन्हें उनको बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने आपत्ति जताई