Space Tourism: दुनिया का पहला Space Tourist अब पत्नी संग करेगा ‘चांद की सैर’ पर, मोटी रकम खर्च करने को तैयार!

Published by

Dennis Tito on moon walk: दुनिया के पहले स्‍पेस टूरिस्‍ट (Space Tourist ) डेनिस टीटो (Dennis Tito) ने चंद्रमा (Moon Tour) की यात्रा के लिए खुद और अपनी पत्नी (Man to go on moon with wife) के लिए दो टिकट बुक करवाए हैं। इसके अलावा साथ में और भी टूरिस्ट जाने वाले हैं। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX mission) एक मिशन की तैयारी के तहत स्पेस टूरिज्म को बढ़ावा देगी। इसी मिशन का हिस्सा बनने के लिए Dennis Tito ने टिकट बुक करवाया है।

मोटी रकम खर्च करने को तैयार

दुनिया के पहले अंतरिक्ष टूरिस्ट (World’s first space tourist) 82 वर्षीय डेनिस टीटो एक बार फिर खास और रोमांचक यात्रा पर जाने को तैयार हैं। इस बार अंतरिक्ष यात्री का मन चंद्रमा की यात्रा (moon walk) के लिए है जिसके लिए वो अपनी पत्नी को भी अपने साथ लेकर जाने की बात कह रहे हैं। वहीं इस कपल के साथ इस यात्रा पर उनकी पत्नी (Man to go on moon with wife) समेत दस लोग चांद की सैर (Moon Tour) के लिए जा सकते हैं। इस रोमांचकारी और अनोखे सफर के लिए ये सब मोटी रकम खर्च करने को तैयार हैं।

NASA के विरोध के बावजूद गए थे अंतरिक्ष में

Space Tourism

गौर हो कि आज से करीब 21 साल पहले भी साल 2001 में भी डेनिस टीटो (Dennis Tito) मोटा खर्च कर अंतरिक्ष में गए थे, हालांकि कहा जाता हैं कि उस वक्त वो NASA के विरोध के बावजूद अंतरिक्ष (Space Science) में गए थे।

स्‍पेसएक्‍स के स्‍टारशिप रॉकेट से चांद की सफर

82 साल के डेनिस टीटो एक बार फिर से स्टारशिप प्रोग्राम के साथ चंद्रमा पर घूमने के लिए तैयार हैं। डेनिस टीटो और उनकी पत्‍नी दोनों स्‍पेसएक्‍स के स्‍टारशिप रॉकेट से चांद (moon walk) के लिए रवाना होंगे।

एक हफ्ते का होगा सफर

करीब 1 हफ्ते के इस सफर में उनके साथ पत्नी सहित 10 अन्‍य टूरिस्ट भी भी चांद पर जाने को तैयार हैं, हालांकि अब तक इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है। कहा जा रहा है कि इस यात्रा पर कितने पैसे खर्च करने होंगे, इस बारे में भी जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन बताते हैं इस रोमांचक यात्रा (Man to go on moon with wife) के लिए काफी मोटी रकम चुकानी पडेगी।

नासा का विरोध करने वाले पहले व्यक्ति हैं टीटो

Space Tourism

टीटो (Dennis Tito) ने साल 2001 में अंतरिक्ष टूरिज्म (Space Tourism) की शुरुआत की थी। उस दौर में वह अंतरिक्ष के लिए अपने तरीके से भुगतान करने वाले और इस प्रक्रिया में नासा का विरोध करने वाले पहले व्यक्ति बने थे। उस समय अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा के विरोध के बावजूद टीटो अंतरिक्ष गए थे।

Safest Place in The Earth: अगर विश्वयुद्ध होता है तो ये 6 जगहें रहेंगी सबसे सुरक्षित

भारत के लड़के ने बनाया ऐसा खाना जो NASA के अंतरिक्षयात्री मंगल ग्रह पर जाते हुवे खाएंगे

अभी तक तय नहीं है डेट

फिलहाल स्पेसएक्स (SpaceX mission) की ओर से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि इस अभियान की शुरुआत कब से होगी या फिर इस रोमांचकारी यात्रा (moon walk) के लिए कितने रुपये खर्च किए जाएंगे।

Recent Posts