RCB: 23 अप्रैल… और फिर वही कहानी याद आई

Published by
RCB

RCB: कुछ तारीखें ऐसी होती हैं जो अनजाने में ही किसी के दामन से यूं चिपट जाती हैं कि बार बार खुद को दोहराती रहती हैं । आईपीएल की बड़ी टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के साथ भी ऐसा ही कुछ है। 23 अप्रैल को सितारों से सजी यह टीम न तो भूल पाएगी न ही इस तारीख को याद रखना चाहेगी। यही बात इस टीम के प्रशसकों पर भी लागू होती है।

ऐसा क्या है 23 अप्रैल में

आज से ठीक 5 वर्ष पहले की 23 अप्रैल को याद करते हैं । 2017 में आईपीएल का 10 वां सीजन अपने शबाब पर था । ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल, 360° बल्लेबाज डिविलियर्स ,कप्तान कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) से था । उस वक्त RCB अपने बल्लेबाजों के लिए जानी जाती थी। एक से एक धाकड़ बल्लेबाज टीम में थे । कोलकाता ने पहले खेलते हुए 131 का स्कोर किया। RCB की बल्लेबाजी को देखते हुए शायद ही कोई सोचता होगा कि इस टीम के लिए यह पिद्दी सा स्कोर कोई बहुत बड़ा है । लेकिन बल्लेबाजी के लिए उतरी बेंगलुरु टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई ।

 1 ओवर में 6 सिक्स लगाने वाले इस धाकड़ खिलाड़ी ने लिया सन्यास, बल्ले से रन नहीं आग निकलती थी

पचासों किलोमीटर से फल बेचती हैं ताकि अपने सपनो को पूरा कर सकें, पचासों मैडल जितने वाली लड़की की कहानी

5 साल बाद…फिर वही कहानी याद आयी

RCB

कल 2022 की 23 अप्रैल थी और संयोग की बात कि आज भी RCB को मैच खेलना था । यद्यपि इस बार उनके ऑपोजिट KKR नहीं बल्कि लगातार 4 मैच जीत चुकी सनराइजर्स हैदराबाद थी। जब विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस,मैक्सवेल, कार्तिक जैसे T20 धुरंधरों से सजी टीम और इस सीजन में अब तक अच्छा खेलती आ रही RCB बल्लेबाजी के लिए उतरी तो लगा कि उसे 23 अप्रैल की मनहूसियत को पीछे छोड़ नई शुरुआत करेगी और सारे मिथक तोड़ देगी लेकिन शायद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने इतिहास मिटाने नहीं बल्कि दोहराने का इरादा कर लिया था। कल 5 वर्ष बाद फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने दूसरे न्यूनतम स्कोर पर सिमट गई ।

RCB

1-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – विरुद्ध -KKR –49 रन – साल 2017

2-राजस्थान रॉयल्स – विरूद्ध RCB –58 रन – 2009

3-दिल्ली डेयरडेविल्स – बनाम मुंबई इंडियंस – 66– 2017

4- दिल्ली डेयरडेविल्स– बनाम किंग्स इलेवन पंजाब – 67– 2017

5- कोलकाता नाईट राइडर्स- बनाम मुंबई इंडियंस –67– 2008

6- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – बनाम सनराइजर्स हैदराबाद- 68-2022

RCB की अच्छी यादें भी जुड़ी हैं इस तारीख से

RCB

ऐसा भी नहीं है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह तारीख बस एक दु:स्वप्न भर हो । इस टीम के साथ इस तारीख का कॉम्बिनेशन कुछ ऐसा है कि न तो इसे वो मनहूस तारीख कह सकते हैं न ही लकी डेट। दरअसल 2017 में आईपीएल इतिहास का न्यूनतम स्कोर बनाने से 4 साल पहले अर्थात 2013 में इसी तारीख को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वो कारनामा किया था जिसे न तो आईपीएल इतिहास में न ही 2019( अफगानिस्तान 278/3 बनाम आयरलैंड,2019) तक अंतराष्ट्रीय T20 मैचों में कोई टीम कर पाई थी ।

Recent Posts