Ravi kishan: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला के साथ एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है । गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत कैंट थाने में दर्ज कराई है । सांसद और एक्टर Ravi kishan के जन सम्पर्क अधिकारी(P.R.O.) ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक्टर Ravi kishan ने साल 2012 में मुंबई के एक कारोबारी को 3.25 करोड़ रुपये उधार दिए थे |
जिसके बाद उसने एक्टर को अब तक पैसे वापस नहीं दिए हैं । Ravi kishan की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि जब एक्टर ने कारोबारी से अपने पैसे वापस मांगे तो उसने पहले तो आनाकानी की बाद में उसने 34-34 लाख के 12 चेक एक्टर को दिए। शिकायत में कहा गया है कि जो चेक दिए गए वो बाउंस हो गए हैं ।
इस पोस्ट में
एक्टर से सांसद बने Ravi kishan शुक्ला की शिकायत पर गोरखपुर कैंट पुलिस ने मुंबई के कारोबारी जैन जितेंद्र रमेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है ।
रवि किशन के पीआरओ पवन दुबे ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि “साल 2012 में रवि किशन ने पूर्वी मुंबई स्थित कमला पाली बिल्डिंग निवासी जैन जितेंद्र रमेश को 3.25 करोड़ रुपये उधार दिए थे । पैसे वापस मांगने पर कारोबारी ने एक्टर को 34 लाख के 12 चेक दिए थे । वहीं जब एक्टर ने दिए गए 34 लाख के चेक को बैंक में लगाया तो चेक फर्जी निकले। कारोबारी ने बैंक के जिस खाता नम्बर के चेक दिए उसमें पैसा ही नहीं था जिससे चेक बाउंस हो गया । ”
एक्टर और सांसद Ravi kishan को उस वक्त खुद के साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ जब वह कारोबारी द्वारा दिये 34 लाख के चेक को बैंक में जमा कराने गए । बता दें कि यह चेक मुंबई के विले पार्ले रोड स्थित एक टीजेएचडी सहकारी बैंक लिमिटेड के थे। 7 दिसम्बर 2021 को एक्टर ने 34 लाख के चेक को एसबीआई की बैंक रोड शाखा में जमा कराया था।
इसके बाद भी एक्टर के खाते में पैसे नहीं आये । वहीं 16 फरवरी 2022 को बैंक अधिकारियों ने एक्टर और सांसद रवि किशन को पत्र लिखकर सूचित किया कि जिस बैंक खाते का चेक दिया गया है उसमें रुपये ही नहीं हैं । बैंक अधिकारियों ने बताया कि चेक बाउंस हो गया है ।
इस जगह को क्यों कहते हैं युवाओं का कब्रगाह
13 साल की सारा फ़ातिमा को है गम्भीर बीमारी,परिजनों ने CM YOGI से लगाई गुहार; जानिए क्या जवाब मिला
अभिनेता से नेता बने Ravi kishan ने जब चेक बाउंस होने की सूचना आरोपी बिल्डर जैन जितेंद्र रमेश को दी तो वह एक्टर को गोल मोल जवाब देता रहा । एक्टर ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि पैसे वापस मांगने पर कारोबारी सिर्फ झांसा ही देता रहा जिसके बाद एक्टर ने कानूनी कार्यवाही करने का निर्णय लिया है । बता दें कि पीड़ित एक्टर चेक बाउंस होने के बाद से ही कारोबारी से पैसे मांग रहे हैं ।
आलाधिकारियों के निर्देश के बाद मुंबई के बिल्डर के खिलाफ धारा 406( विश्वास का आपराधिक उल्लंघन) में रिपोर्ट दर्ज कर ली है । गोरखपुर के कैंट थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के बारे में थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया कि एक्टर की ओर से 27 सितंबर 2022 को शिकायत दर्ज करवाई गई है । हमने रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है । कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि जांच और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।