Categories: News

Rampur उपचुनाव सपा और भाजपा प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर के बीच बीजेपी प्रत्याशी ने मारी बाजी, घनश्याम लोधी 42192 वोटों से जीते

Published by
Rampur

Rampur: उत्तर प्रदेश के रामपुर में लोकसभा सांसद के लिए 23 जून को हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है । ताजा समाचार मिलने तक सपा प्रत्याशी को काफी पीछे छोड़ते हुए भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी आगे चलते हुए 42192 वोटों से सपा प्रत्याशी को परास्त कर दिया है। दोपहर 2 बजे तक शुरुआती रुझानों को धता बताते हुए बीजेपी से रामपुर उपचुनाव में उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आसिम राजा से करीब 41 हजार वोटों से आगे चल रहे थे ।

ज्ञात हो कि सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना से लेकर कई चरणों तक समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा सभी प्रत्याशियों पर बढ़त बनाये हुए आगे चल रहे थे परंतु शुरुआती रुझान के बाद बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने सभी को चौंकाते हुए अच्छी खासी बढ़त हासिल कर ली है ।

Rampur में 23 जून को हुई वोटिंग में 41.71% मतदान हुआ था

Rampur

23 जून को रामपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव में 41.71% मतदान हुआ था । बता दें कि रामपुर और आजमगढ़ दोनों ही हॉट सीटें मानी जा रही हैं । इस उपचुनाव में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है । बता दें कि रामपुर और आजमगढ़ सीट से 2019 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बाजी मारी थी और दोनो ही सीटें अपने नाम की थीं । यह दोनों ही सीटें समाजवादी पार्टी के प्रभावक्षेत्र वाली मानी जाती हैं ।

जहां Rampur से सपा के वरिष्ठ एवं कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान ने जीत दर्ज की थी वहीं आजमगढ़ से सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनावों ने जीत दर्ज की थी हालांकि फरवरी-मार्च में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अखिलेश यादव और आजम खान ने अपनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद अपनी लोकसभा सीटों से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यहां 23 जून को उपचुनाव हुए थे जिसकी मतगणना आज हो रही है ।

आसिम राजा और घनश्याम लोधी के बीच है मुख्य मुकाबला

Rampur

रविवार को रामपुर उपचुनाव की मतगणना जारी है । परिणाम शाम तक आने की सम्भावना है । बता दें कि राजनीतिक लिहाज से इस हॉट सीट पर सभी की नजरें हैं । और मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच है । जहां इस सीट पर कांग्रेस और बसपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है वहीं यह शुरू से स्पष्ट नजर आ रहा था कि मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी और सपा के आसिम राजा के बीच होना है ।

माना जाता है कि रामपुर सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है और यहां से सपा के कद्दावर नेता आजम खान चुनाव लड़ते और जीतते आ रहे हैं । बता दें कि रामपुर लोकसभा के अंतर्गत 5 विधानसभा सीटें आती हैं । हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में इन 5 सीटों में से 2 सीटें भाजपा के खाते में जबकि 3 समाजवादी पार्टी के खाते में गईं थीं ।

यहां की विधानसभा सीट रामपुर सदर से सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने जेल में रहते हुए चुनाव जीता था । बता दें कि रामपुर लोकसभा सीट पर आजम खान का प्रभाव माना जाता है ।

भारी सुरक्षा बल हैं तैनात

Rampur

राजनीतिक लिहाज से हॉट सीट मानी जा रही रामपुर लोकसभा सीट पर मतगणना के समय भारी सुरक्षा बल तैनात हैं और किसी भी अराजकता को रोकने हेतु प्रतिबद्ध हैं । मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे इसके लिए प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए हैं । बता दें कि रामपुर उपचुनाव में मतगणना के लिए 25 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ।

इसके अलावा पैरामिलिट्री के भी 400 जवान विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में हो रही मतगणना के समय मतगणना केंद्रों पर मौजूद हैं । ज्ञात हो कि मतगणना शाम 6 बजे तक चलेगी और उसके तुरंत बाद ही रामपुर से निर्वाचित होने वाले नए सांसद के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा ।

जब एक लड़की दूसरे लड़की से प्यार करने लगीे, देखिए कैसे सारा जमाना दुश्मन बन गया प्यार का

FASTag Scam video कार के शीशे की सफाई के बहाने फास्टैग से हुई चोरी, जाने आखिर क्या है इस वीडियो का सच

जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को- घनश्याम लोधी

Rampur

Rampur उपचुनाव में आजम खान के तिलिस्म को तोड़ते हुए उनका गढ़ अपने नाम करने वाले बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने मिली बम्पर जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया है । उन्होंने जीतने के बाद कहा कि इस जीत का श्रेय बूथ स्तर से लेकर प्रचार तक मे अटूट मेहनत करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को जाता है । उन्होंने रामपुर के मतदाताओं को भी उनपर विश्वास बनाये रखने के लिए धन्यवाद दिया है ।

Recent Posts