Categories: News

दिल्ली के फर्नीचर मार्केट के कारीगरों से मिले Rahul Gandhi, किया बढ़ई का काम

Published by

Rahul Gandhi In Kirti Nagar Furniture Market: राहुल गांधी ने फर्नीचर मार्केट के कारीगरों से मुलाकात की ओर उन्होंने वहां कारीगरों के साथ काम में भी हाथ बंटाया। राहुल गांधी ने कहां की सभी कलाकार मेहनती होने के साथ-साथ तराशने में भी बहुत माहिर है, हमने उनके साथ मुलाकात की और थोड़ा बहुत सीखने की कोशिश भी की थी।

ड्राइवर, मैकेनिक कुली और अब बढई …

Rahul Gandhi

बीते दिनों आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों (Rahul Gandhi Met Coolie) से मिलकर सबको चौंका चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के कीर्ती नगर स्थित एक फर्नीचर बाजार पहुंचे थे और कारीगरों से बातचीत कर उनका हाल ही जाना था। इसके अलावा राहुल गांधी ने बढ़ई के काम में अपना हाथ आजमाया था।

जारी है ‘भारत जोड़ो यात्रा’

Rahul Gandhi

सोशल मीडिया एप एक्स पर कांग्रेस में फोटो पोस्ट करते हुए कहां की राहुल गांधी ने एशिया के सबसे बड़े कीर्तिनगर के फर्नीचर मार्केट पहुंचकर बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। जननायक कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने उनकी समस्याएं सुनी और उनके हुनर को जानने और समझने की कोशिश की। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ लगातार जारी है।

Rahul Gandhi

नकसलि कैसे ट्रेनिंग करते हैं, क्या खाते हैं कहाँ छुपते हैं, सब बता रही नक्सलियों की कमांडर

कौन थे सुखदूल सिंह उर्फ Sukha Duneke? लॉरेंस गैंग ने गैंगस्टर के कत्ल की जिम्मेदारी

राहुल गांधी  के इस दौरे की तस्वीरें भारतीय युवा कांग्रेस प्रमुख बी.वी. श्रीनिवास ने भी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कमेंट किया है।

लोगों के बीच जाकर सबको चौंका रहे Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

बीते दिनों 21 सितंबर को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पुलियों से मुलाकात करके राहुल गांधी ने उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया था। इतना ही नहीं उन्होंने कुली की यूनिफॉर्म पहनी और सिर पर सामान भी रखा था। राहुल गांधी से कूली ने अपने अनुभव शेयर किए थे और खुलकर अपनी समस्याएं थी उनके सामने रखी थी।

Rahul Gandhi In Kirti Nagar Furniture Market

पिछले कुछ महीनो से राहुल गांधी अलग-अलग जगह पर लोगों से मिलकर सबको चौंका रहे हैं। इससे पहले उन्होंने बंगाली मार्केट जमा मस्जिद इलाके का दौरा किया था और उसे बाद यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं स्टूडेंट से बातचीत करने के लिए वह मुखर्जी नगर गए थे। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मेन्स पीजी हॉस्पिटल की भी मुलाकात की थी।

दरअसल रमजान के महीने में 18 अप्रैल को उन्होंने पुरानी दिल्ली के मटिया महल बाजार में खाने पीने की चीजों का लुत्फ उठाया था। इतना ही नहीं अपनी इस ट्रिप के दौरान उन्होंने गोलगप्पे का आनंद भी लिया था और शरबत भी पिया था।।

इसके अलावा जून महीने में राहुल गांधी करोल बाग में मोटर मैकेनिक्स के साथ नजर आए थे और इस दौरान उन्होंने एक बाइक भी ठीक की थी।

Recent Posts