Turbo Ventilator: आपने अगर ध्यान से देखा होगा तो कारखानों या फैक्ट्रियों की छत पर एक स्टील की गोल गोल घूमने वाली टोकरी जैसी चीज लगी होती है। क्या आपने कभी सोचा है कि इसका क्या उपयोग है?या यह क्यों लगाया जाता है ? सोचने वाली बात यह है कि यह कारखानों के छत पर ही क्यों लगा होता है।
आप भारत के किसी कोने में रहते हो शहर में या गांव में देश या विदेश आपने अगर अपने आसपास के स्थापित फैक्ट्रियों और कारखानों को ध्यान से देखा होगा तो इनके छत के ऊपर स्टील का एक टोकरी जैसा घूमने वाला चीज लगा होता है। आपके मन में यह प्रश्न जरूर उठता होगा कि आखिर यह स्टील की बनी हुई टोकरी जैसी वस्तु क्या है और यह किस काम आती है? आज हम आपको इस प्रश्न का उत्तर बताते हैं। फैक्ट्रियों और कारखानों के छतों पर स्टील के टोकरी जैसी आकृति को टर्बो वेंटीलेटर के नाम से जाना जाता है।
इस पोस्ट में
टर्बो वेंटीलेटर को दूसरे कई नामों से जाना जाता है जैसे रूफटॉप एयर वेंटीलेटर टरबाइन, वेंटिलेटर रूफ एक्सट्रैक्टर और रूफटॉप वेंटीलेटर आदि। इसका प्रयोग फैक्ट्रियों, कारखानों, वेयरहाउस, स्टोर हाउस, जैसे परिसरों की छत पर प्रयोग होता है। इस टर्बो वेंटीलेटर का प्रयोग पहले फैक्ट्रियों और कारखानों के छतों पर ही होता था, लेकिन इसके अच्छे परफॉर्मेंस को देखते हुए इसका प्रयोग कई अन्य जगहों पर किया जाने लगा है।
टर्बो वेंटीलेटर के अगर हम कार्य की बात करें तो के अंदर एक धीमी गति से चलने वाले पंखे लगे होते हैं, जो कारखानों या फैक्ट्रियों के अंदर उत्पन्न गर्म हवा को बाहर निकालने का कार्य करते हैं। जैसा कि आप सब जानते होंगे कि गर्म हवा हल्की होने के कारण ऊपर की तरफ जाती है इसीलिए इस गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए छत के ऊपर टर्बो वेंटीलेटर का प्रयोग किया जाता है।
ये छोटी बच्ची गाती है और मम्मी बजाती हैं, गजब की जोड़ी है मां बेटी की
ताकि गर्म हवा ऊपर उठकर इसके रास्ते बाहर निकल सके वैसे तो टर्बो वेंटीलेटर में लगे पंखे धीरे धीरे चलते हैं लेकिन यह हवाओं को काफी अच्छे तरीके से बाहर निकालने में मदद करते हैं। गर्म हवा बाहर निकल जाने के बाद वहां के खिड़कियों और दरवाजों के रास्ते आने वाली ताजे हवाएं काफी समय तक परिसर के अंदर रहती हैं और वातावरण को ताजा रखती हैं।
Turbo Ventilator गर्म हवा को बाहर निकालने में मदद तो करता ही है।इसके साथ कारखाने या फैक्ट्री के परिसर में मौजूद प्रदूषण और बदबूदार हवा को भी बाहर निष्कासित करने में सहायक होता है। इसके अलावा यह परिसर के अंदर उपलब्ध नमी को भी बाहर निकालने में सहयोग करता है।