Raebareli के एक स्कूल बस में 15 फीट का अजगर मिलने से सनसनी मच गई। बस शनिवार की शाम बच्चों को घर छोड़ने के बाद स्कूल फील्ड में ही खड़ी थी। रविवार को ड्राइवर बस की सफाई करने पहुंचा तो उसे बस के इंजन के पास अजगर फंसा हुआ दिखाई दिया। उसने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़कर लिया और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
इस पोस्ट में
बस रेयान पब्लिक स्कूल की है। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बस की सफाई करने पहुंचे ड्राइवर ने जैसे ही बस का गेट खोला।अंदर एक विशालकाय अजगर इंजन की केबिन में फंसा हुआ दिखाई दिया।उसका मुंह वाला हिस्सा अंदर था जबकि धड़ वाला हिस्सा बाहर था। वह डर कर वहां से भागा और स्कूल मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दी।
विकलांग हूं पहले सरकार ने ठेला दिया कमाने के लिए फिर उसी पे इतना भारी चालान बना दिया, कैसे कमाऊ
स्कूल के मैनेजर ने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसके बाद कुछ ही देर में मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, CO वंदना सिंह,शहर कोतवाल राघवन सिंह पहुंच गए। अधिकारियों ने वन विभाग की टीम को बुलाया। इस बीच अजगर को देखने के लिए लोगों की भरी भीड़ जुट गई।
वन विभाग की टीम अपने साथ बोरा तथा और समान लेकर बस के अंदर पहुंची। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि अजगर करीब 15 फीट का था।उसके धड़ का हिस्सा रस्सी से बांधकर खींचा जा रहा था लेकिन वह बार-बार अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। काफी प्रयास के बाद वह इंजन से बाहर निकल सका। बस के अंदर अजगर को बोरे में भरने की कड़ी चुनौती थी। वह बार-बार मुंह खोलकर हमला करने की कोशिश कर रहा था। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा जा सका। इसके बाद उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।