Categories: News

जनता दर्शन में पहुंचे युवाओं ने CM Yogi से ही पूछ लिया अग्निवीर भर्ती पर सवाल CM Yogi ने कायदे से समझा दिया..

Published by
CM Yogi

CM Yogi: सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में थे । जैसे कि वह पहले ही करते रहे हैं वह जब भी गोरखपुर आते हैं यहां गोरखनाथ मन्दिर में जनता दरबार लगाकर सबकी समस्यायें सुनते हैं और उन समस्याओं को सुलझाते हैं । ऐसे ही एक बार फिर से वह शहर में आये हुए थे और पूर्व की भांति जनता दर्शन में सबकी समस्याएं सुन रहे थे । पूर्व की तुलना में इस बार के जनता दर्शन में अन्य लोगों के अलावा युवाओं की भी अच्छी खासी भीड़ थी ।

अब युवा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने भी खास वजह से ही आये थे । हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई अग्निपथ योजना को लेकर युवा तरह तरह की आशंकाओं से ग्रसित थे । ऐसे में वह cm योगी जी से इन शंकाओं के निवारण चाहते थे ।

युवाओं ने पूछा अग्निवीर भर्ती पर सवाल

CM Yogi

CM Yogi के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में युवाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अग्निवीर भर्ती और उससे जुड़े भविष्य पर सवाल किए । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं की चिंता का निराकरण करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि अग्निपथ योजना का निर्णय देशहित में लिया गया है । CM Yogi आदित्यनाथ ने युवाओं से कहा कि वह 4 साल के लिए आई इस भर्ती के माध्यम से देश सेवा के अवसर का लाभ उठावें ।

उन्होंने इसके फायदे युवाओं को गिनाते हुए कहा कि 30 से 40 हजार रुपये महीने का वेतन युवाओं को आत्मनिर्भर बनायेगा वहीं 4 साल बाद मिलने वाले करीब 12 लाख रुपयों से युवा कोई भी बिजनेस, स्वरोजगार अपना सकेगा ।

रिटायरमेंट के बाद सरकारी प्राइवेट में मिलेंगे भरपूर अवसर

CM Yogi

CM Yogi आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में अग्निवीर भर्ती को लेकर आशंकाओं के निराकरण हेतु आये युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अग्निपथ योजना से देश की सुरक्षा मजबूत होगी । उन्होंने यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, रूस ,इजरायल आदि का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी इस तरह की योजना चल रही है और युवा अंशकालिक रूप से अपने देश की सेवा कर रहे हैं । cm योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 4 वर्षों की सेना में सेवा न सिर्फ मां भारती का सम्मान होगा बल्कि बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी यह सहायक सिद्ध होगा ।

योगी जी ने युवाओं को समझाते हुए कहा कि 4 साल के बाद अग्निवीरों को भविष्य निर्माण में भी सहायता मिलेगी। सेना से रिटायर होने के बाद युवा चाहे तो राज्य सरकार की भर्ती या प्राइवेट सेक्टर में आसानी से नौकरी पा सकता है । योगी जी ने कहा कि अग्निवीरों को राज्य सरकार की कई नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी । 4 साल की ड्यूटी के बाद अगर वह राज्य पुलिस,CAPF आदि में नौकरी करना चाहेंगे तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी । वहीं अग्निवीरों के लिए प्राइवेट संस्थान भी अपनी नौकरियों में प्राथमिकता देंगे ।

मिलेंगे कई फायदे युवा बनेंगे आत्मनिर्भर

CM Yogi

CM Yogi आदित्यनाथ जी ने जनता दर्शन में आये युवाओं से कहा कि देश की सेवा सर्वोच्च सेवा है और इसका अवसर बिरलों को ही मिलता है । उन्होंने कहा कि इस योजना से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को देश सेवा के अवसर मिलेंगे । भविष्य के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 30 से 40 हजार का महीने का वेतन , साथ ही रिटायरमेंट पर 12 लाख रुपयों से युवा भविष्य निर्माण कर सकेंगे ।

Manish Kashyap से फिर हो गई बहस

अग्निवीरों को Anand Mahindra ने दिया था जॉब ऑफर, सेना के ही पूर्व दिग्गजों ने पूछे तीखे सवाल

यदि वह बिजनेस या करोबार के क्षेत्र में जाना चाहेंगे तो सरकार उन्हें सस्ता कर्ज मुहैया कराएगी । वहीं ड्यूटी के दौरान शहीद होने की स्थिति में परिवार को 1 करोड़ की राशि मिलेगी साथ मे बची हुई ड्यूटी का भी पूरा वेतन दिया जाएगा । ड्यूटी के दौरान दिव्यांगता की स्थिति में 44 लाख रुपये तक देने का प्रावधान है ।

युवाओं को भड़का रहा है विपक्ष

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से कहा कि वह विपक्षी नेताओं की बातों में नहीं आये ।उन्होंने कहा कि विपक्ष अग्निपथ योजना पर देश के युवाओं को गुमराह कर रहा है । चूंकि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह इस भर्ती योजना के बहाने देश में अराजक स्थिति पैदा करना चाहते हैं । देश के युवा को किसी की बातों में न आकर राष्ट्र के निर्माण का प्रयास करना चाहिए।

Recent Posts