Elon Musk
Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर शख्स है एवं उन्होंने हाल ही में अभी ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था। वह इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर काफी सक्रिय भी रहते हैं। खास बात ये है कि ट्विटर पर कई लोगों को जवाब भी देते हैं। लेकिन ऐसा भी एक भारतीय लड़का है जिसका एलन मस्क ने ट्विटर पर 400 से ज्यादा बार जिक्र किया है।
इस पोस्ट में
हालांकि इस शख्स का नाम प्रणय पठोले हैं। पहली बार वर्ष 2018 में Elon Musk ने पठोले को जवाब दिया था। जनवरी 2018 में प्रणय पुणे की एक यूनिवर्सिटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग पढ़ रहे थे। तभी उन्होंने एक ट्वीट किया था जो बारिश के दौरान कार में आने वाले पानी को लेकर था। उन्होंने लिखा था कि इतनी टेक्नोलॉजी होने के बाद भी एक परेशानी अभी तक ठीक नहीं किया गया है। इस ट्विटर का एलन मस्क ने जवाब दिया था तथा यह लिखा था कि इसे हल कर लिया जाएगा।
23 वर्ष के पठोले यह कहते हैं एक बार तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। उन्हें लगा कि यह सच नहीं हो सकता। लेकिन पठोले यह कहते हैं कि आज ऐसा लगता है कि आप किसी अरबपति से नहीं बल्कि दूर बैठे अपने किसी दोस्त से बात कर रहे हैं। अब यह सब नेचुरल हो गया है।
‘बजफीड’ की एक रिपोर्ट के अनुसार पठोले के कि टि्वटर हैंडल के अलावा भी मस्क @Erdayastronaut तथा @teslaownersSV ट्विटर यूज़र सबसे ज्यादा बात करते हैं। पटोले को 400 से भी अधिक बार एलन मस्क ट्वीट पर जवाब दे चुके हैं।
दिलचस्प बात यह है कि 26 मार्च को किए गए एक ट्वीट में प्रणय पठोले Elon Musk से यह पूछा था कि क्या आप एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार करने पर विचार करेंगे? हालांकि एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जो open source algorithm पर आधारित हो। जहां पर फ्री स्पीच को टॉप प्रायरिटी दी जाए। जहां पर प्रोपेगेंडा कम से कम हो। मुझे ऐसा लगता है कि प्लेटफार्म की जरूरत है। जवाब में एलन मस्क ने यह कहा था कि मैं इस पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं।
ये कैसी मिठाई है भाई जितना, मधुमक्खी बैठेंगी उतनी शुद्ध होगी,
“मेरा मानना है कि उमरान मलिक को खेलना चाहिए” सुनील गावस्कर, क्या तीसरे T20I में खेलेंगे उमरान मलिक?
इंजीनियरिंग, रॉकेट, स्पेसएक्स, टेस्ला जैसे विषयों को लेकर पठोले तथा मस्क अक्सर बातचीत करते हैं। पठोले का यह कहना है कि कई बार डायरेक्ट मैसेज के जरिए भी मस्क से उनकी बात होती है।
रिपोर्ट के अनुसार पठोले एक कंपनी में नौकरी कर रहे थे। उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया है। अमेरिका में मौजूद यूनिवर्सिटी आफ टैक्सास मास्टर आफ साइंस इन बिजनेस एनालिटिक्स की पढ़ाई करने जा रहे हैं।