PM House: भारत के प्रधानमंत्री कहां रहते हैं, उनका घर कैसा है,प्रधानमंत्री आवास में क्या सुविधाएं हैं यह उत्सुकता बहुत लोगों के मन में बनी रहती है ।इसी उत्सुकता को दूर करने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं पीएम हाउस के बारे में।
इस पोस्ट में
PM House भारत की राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन के लोक जन नायक मार्ग पर सात नंबर बंगला है। इस आवास में हमेशा देश का वर्तमान प्रधानमंत्री निवास करता है ।वर्तमान समय की अगर बात करें इस समय हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आवास में रहते हैं। पीएम आवास का आधिकारिक नाम पंचवटी है। पंचवटी नाम रखने के पीछे कारण यह है कि पीएम आवास को 5 बंगलों को जोड़कर बनाया गया है। इस आवास में रहने वाले हमारे भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी पहले व्यक्ति थे।
PM House 12 एकड़ में बना हुआ एक विशाल भवन है। इसका निर्माण सन 1980 में किया गया था इस आवास में एक नहीं पांच बंगले हैं, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय, सहआवास क्षेत्र और सुरक्षा प्रतिष्ठान, तथा तथा दूसरा गेस्ट हाउस भी शामिल है। आपको हम यह भी बता दें कि इन सभी को मिलाकर इसे 7 लोक कल्याण मार्ग के नाम से जाना जाता है। 7 लोक कल्याण मार्ग को रॉबर्ट रसेल ने डिजाइन किया था।
प्रधानमंत्री आवास में एक शानदार बागीचा भी है जो काफी मनमोहक और बड़ा तथा साफ सुथरा और सुंदर है। यह बागीचा इतना बड़ा है कि इसमें एक घोड़ा आराम से दौड़ सकता है। यहां पर गुलमोहर गुलाब तथा सेमर और अर्जुन के पेड़ भी लगाए गए हैं। यहां पर पक्षियों का भी बसेरा है जिसमें मोर भी पाए जाते हैं। प्रधानमंत्री आवास की देखभाल बड़ी ही कड़ी निगरानी में की जाती है। पीएम आवास की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें लगभग 2 किलोमीटर भूमि के अंदर सुरंग भी है जो सफदरगंज हवाई अड्डे पर जाकर निकलती है।
कार्यालय में दो छोटे छोटे कमरे बने हैं जिसमें दो सचिव रहते हैं इसमें एक विजिटर रूम भी है उसके बाद गेस्ट हाउस भी बना हुआ है जिसमें कोई भी मेहमान आ कर रुक सकता है जो प्रधानमंत्री से मिलना चाहता है। बड़ी बैठकों के लिए एक बड़ा रूम भी बनाया गया है और पीछे की तरफ डाइनिंग रूम है जहां दोपहर के खाने का आयोजन किया जाता है
वैसे तो प्रधानमंत्री से मिलना कोई साधारण सी बात नहीं है, लेकिन कोई भी व्यक्ति, पॉलिटिशियन या उनके परिवार का सदस्य भी अगर प्रधानमंत्री से मिलना चाहता है तो उसे कुछ सख्त नियमों से होकर गुजरना पड़ता है ।मिलने वाले व्यक्ति को पहले रिसेप्शन पर भेजा जाता है जहां उसकी जांच होती है उसके बाद व्यक्ति लोक कल्याण मार्ग में प्रवेश करता है।
जानिए BJP के संसदीय बोर्ड में नितिन गडकरी को क्यों नहीं मिली जगह; ये हैं मायने
Bihar के एक लड़के ने बनाया है ऐसा प्लांट जो प्लास्टिक से बनाता है डीजल और पेट्रोल
प्रधानमंत्री आवास में पहुंचने की सुरक्षा इतनी कड़ी है अगर कोई प्रधानमंत्री के घर का भी व्यक्ति जाता है तो उसे भी बकायदा जांच पड़ताल के बाद ही भेजा जाता है। प्रधानमंत्री आवास में प्रवेश लेने से पहले सचिवों की ओर से मिलने वालों की एक लिस्ट तैयार की जाती है। मिलने वाले व्यक्तियों की लिस्ट में अगर उसका नाम होगा तो ही वह प्रधानमंत्री से मिल सकता है ।और जो भी व्यक्ति प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे हैं उनके पास एक पहचान पत्र होना बहुत जरूरी है।
प्रधानमंत्री आवास में कई सुविधाएं हैं यहां पर एक पावर हाउस है। एम्स के बड़े डॉक्टर 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। एंबुलेंस और बीएमडब्ल्यू कार पीएम आवास में हमेशा उपलब्ध रहती हैं। यह सारी सुविधाएं वाजपेई के कार्यकाल के दौरान तैयार किया गया था। पीएम आवास में थिएटर की भी सुविधा उपलब्ध है।पीएम हाउस में कई तरह की सुविधाएं और सुरक्षा प्रधानमंत्री को प्रदान की गई है।
सुरक्षा की अगर बात करें तो पीएम हाउस में स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप मुहैया कराई गई है, जिसे हम एसपीजी के नाम से जानते हैं। पीएम हाउस में गेस्ट हाउस भी हैं जहां अतिथियों को रुकने की व्यवस्था है। और इसके साथ ही टेनिस कोर्ट भी है। इतना ही नहीं यहां पर हेलीपैड भी बना हुआ है ताकि वहां से प्रधानमंत्री कहीं के लिए भी उड़ान भर सकते हैं।