Categories: News

Petrol Diesel Price Today: आज फिर बढ़ें गए पेट्रोल डीजल के दाम, आठ दिन में 7वीं बार ये उछाल, बढ़े लगभग 4.90 रुपये

Published by
Petrol Diesel Price Today

मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई नई कीमत

29 मार्च यानी आज से ही पेट्रोल और डीजल कीमतों में फिर बंपर उछाल आया है। इस बदलाव के अनुसार अब पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है। अगर राजधानी दिल्ली की ही बात करें तो मंगलवार को पेट्रोल की कीमत रुपये 100.21/L और डीज़ल- 91.47/L हो चुकी है। ये नयी कीमतें आज मंगलवार सुबह 6 बजे से लागू हो चुकी हैं।

आम आदमी को महंगाई का झटका

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के आज के बढ़े हुए इन दामों ने देश में आम आदमी को महंगाई का एक और भी झटका दिया है। वैसे देखा जाए तो पिछले हफ्ते से ही यानी 22 मार्च से ही ईंधन की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ने का सिलसिला शुरु हो चुका है। किंतु, उस समय 24 मार्च तक ईंधन के दाम स्थिर ही रहे लेकिन पिछले 8 दिनों में आज फिर 7वीं बार फिर ईंधन के दामों में बंपर में इजाफा किया गया है। पेट्रोल और डीजल हमारी अनिवार्य आवश्यकता है, ऐसे में हर दिन बढ़ते जा रहे दामों ने आम आदमी की कमर तोड ने कोई कमी नहीं छोड़ी है।

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर आज इतना महंगा

Petrol Diesel Price Today

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत आज 100 रुपये के भी पार पहुंच चुकी है। अब आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 100.21 रुपये प्रति लीटर हो चुके हैं और डीजल के दाम में 70 पैसे की बढ़तोरी के बाद नई कीमत 91.47 रुपये प्रति लीटर हो चुकी ह।पेट्रोल और डीज़ल के दाम में देश भर में ही बढा दिए गए है, लेकिन तेल के दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न भिन्न हैं।

Petrol Diesel Price Today पेट्रोल तथा डीज़ल के दाम रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ा दिए गए थे। तब से आज सातवीं बार दामों में वृद्धि की गई । पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अब तक 4.80 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुकी और डीजल की 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है गई (पेट्रोल पर 80 पैसे और डीजल पर 70 पैसे बढ़े)

मुंबई में पेट्रोल की कीमत

मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 115.04 रुपये प्रति लीटर हो चुके हैं और डीजल 99.25 रुपये प्रति लीटर हो चुका है (पेट्रोल पर 85 पैसे और डीजल पर 75 पैसे बढ़े)

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 105.94 रुपये प्रति लीटर हो चुके हैं और डीजल 96 रुपये प्रति लीटर हो चुका है (पेट्रोल पर 76 पैसे और डीजल पर 67 पैसे बढ़े हैं)

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत

Petrol Diesel Price Today कोलकाता में भी पेट्रोल के दामों में 109.68 रुपये प्रति लीटर इजाफा हुआ है। वहीं डीजल के दामों में 94.62 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है (पेट्रोल और डीजल दोनों में 70 पैसे बढ़े)

2 साल पहले भी kushinagar के उसी गाँव में कुछ बच्चों को जहरीली टॉफी खिला मार दिया था

खुद से बनाएं ऑनलाइन E-Stamp/Affidavit और प्रिंट करें जाने पूरा तरीका E-Stamp पेपर ऑनलाइन कैसे बनाएं

आखिर क्यों बढ़ रहे हैं तेल के दाम

Petrol Diesel Price Today

Petrol Diesel Price Today ऑइल कंपनियां अब अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं। ‘क्रिसिल रिसर्च’ के मुताबिक, इंटरनैशनल लेवल पर तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से पूरी तरह से पार पाने के लिए इन दरों में 15-20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की आवश्यकता है। भारत भी अपनी तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर 85 प्रतिशत निर्भर है।

Petrol Diesel Price Today
Share
Published by

Recent Posts