Categories: News

Pakistani Web Series ‘सेवक’ पर मचा बवाल, भारत और हिंदू विरोधी कंटेंट दिखाने के लगे आरोप, जानिए पूरा मामला

Published by
Pakistani Web Series

Pakistani Web Series: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भारत के प्रति किस कदर जहर भरा हुआ है वह अक्सर किसी न किसी रूप से सामने आ जाता है। हाल ही में पाकिस्तान में बनी एक ड्रामा सीरीज भी कुछ ऐसी है जिसने बवाल खड़ा कर दिया है । आरोप लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान में बनी इस सीरीज में भारत और हिंदुओं के प्रति जमकर नफरत फैलाई गई है । बता दें कि सेवक: द कन्फेशन नामक यह सीरीज आते ही विवादों में छा गई है। इस सीरीज का हाल ही में ट्रेलर लांच हुआ है।

सीरीज में दिखाया गया है भारत विरोधी कंटेंट

Pakistani Web Series

पाकिस्तान में बनी यह वेब सीरीज रिलीज होने से पहले ही विवादों में है । वजह है इसका भारत विरोधी कंटेंट । हाल ही में सेवक का ट्रेलर लांच किया गया है जिसमें कई आपत्तिजनक चीजें दिखाई गई हैं । बता दें कि इस सीरीज में भारत में घटित हुईं कई घटनाओं को सांप्रदायिक रूप में दिखाया गया है ।

Pakistani Web Series

पाकिस्तानी दर्शकों के लिए बनाई गई इस सीरीज में हिंदुओं और भारत के प्रति जमकर भड़ास निकाली गई है ।

सिख दंगे, बाबरी मस्जिद सहित कई मुद्दों को विवादित ढंग से दिखाने का आरोप

Pakistani Web Series

हाल ही में रिलीज हुई सेवक: द कन्फेशन लगातार विवादों में बनी हुई है। इस सीरीज में भारत के उन मुद्दों को दिखाया गया है जो सांप्रदायिक रूप से विवादित रहे । गौरतलब है कि इस सीरीज में 1984 के सिख विरोधी दंगे, ऑपरेशन ब्लू स्टार,1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस आदि को दिखाया गया है ।

Pakistani Web Series

यही नहीं गौरी लंकेश,जुनैद खान,दीप सिद्धू,हेमंत करकरे आदि से जुड़ी विवादित घटनाओं को प्रमुखता से दिखाया गया है । इन घटनाओं को दिखाने के पीछे इस पाकिस्तानी सीरीज बनाने वालों की मंशा साफ प्रकट हो रही है।

प्रोपेगेंडा फैलाने के लग रहे आरोप

Pakistani Web Series

गुजरात दंगो से लेकर बाबरी मस्जिद विध्वंस जैसी घटनाओं को चुन चुनकर इस सीरीज में दिखाया जाना भारत और हिंदुओं के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने की मंशा प्रतीत हो रही है । जहां हिंदू संतों को उग्र और हिंदुत्व को बर्बर दिखाया गया है वहीं इनके प्रति जमकर भड़ास भी निकाली गई है । ऐसे में लोग इस सीरीज को सिर्फ एक प्रोपेगेंडा और विशेष मकसद के तहत बनाई गई सीरीज के रूप में देख रहे हैं । वहीं अब ‘सेवक’ के प्रति लोगों में गुस्सा भी नजर आ रहा है और लोग सोशल मीडिया पर इस सीरीज का विरोध कर रहे हैं ।

सोशल मीडिया में दिख रहा है रोष

Pakistani Web Series

सेवक: द कन्फेशन रिलीज के साथ ही विवादों में फंसती नजर आ रही है हालांकि यह सीरीज पाकिस्तान में बनी है और वहीं के दर्शकों के लिए बनाई गई है फिर भी भारत विरोधी कंटेंट दिखाए जाने के बाद इसका भारत में जबर्दस्त विरोध हो रहा है ।

बिना एक रूपये खर्च किया ये लड़का, 281 दिन मे 22 State घूम चूका

Mainpuri उपचुनाव में जीत से सपा में जश्न जबकि हार से तिलमिलाई बीजेपी, नहीं सूझ रहे जवाब, अब बीजेपी सांसद ने दिया विवादित बयान

Pakistani Web Series

इस सीरीज पर एक यूजर ने लिखा है कि पाकिस्तान भारतीय लोगों पर क्यों टीवी सीरीज बना रहा है? वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए इस सीरीज को सिर्फ एक कॉमेडी बताया है ।

बता दें कि इस सीरीज में दिखाई गई चीजों को यूजर्स एक प्रोपेगेंडा भर मान रहे हैं । एक यूजर ने लिखा है कि सीरीज एक सस्ती प्रोपेगेंडा भर है तो वहीं एक अन्य यूजर ने सीरीज की तुलना कचरे से की है जिसमें कोई ढंग की कहानी नहीं है बस चीजों को दिखाना भर है । गौरतलब है कि इस पाकिस्तानी टीवी सीरीज के कुल 8 एपिसोड हैं जिनमें से कुछ रिलीज किए जा चुके हैं। इस सीरीज में स्क्रिप्ट साजी गुल ने लिखी है जबकि इस सीरीज का निर्देशन अंजुम शहजाद ने किया है ।

Recent Posts