Pakistani Web Series: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भारत के प्रति किस कदर जहर भरा हुआ है वह अक्सर किसी न किसी रूप से सामने आ जाता है। हाल ही में पाकिस्तान में बनी एक ड्रामा सीरीज भी कुछ ऐसी है जिसने बवाल खड़ा कर दिया है । आरोप लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान में बनी इस सीरीज में भारत और हिंदुओं के प्रति जमकर नफरत फैलाई गई है । बता दें कि सेवक: द कन्फेशन नामक यह सीरीज आते ही विवादों में छा गई है। इस सीरीज का हाल ही में ट्रेलर लांच हुआ है।
इस पोस्ट में
पाकिस्तान में बनी यह वेब सीरीज रिलीज होने से पहले ही विवादों में है । वजह है इसका भारत विरोधी कंटेंट । हाल ही में सेवक का ट्रेलर लांच किया गया है जिसमें कई आपत्तिजनक चीजें दिखाई गई हैं । बता दें कि इस सीरीज में भारत में घटित हुईं कई घटनाओं को सांप्रदायिक रूप में दिखाया गया है ।
पाकिस्तानी दर्शकों के लिए बनाई गई इस सीरीज में हिंदुओं और भारत के प्रति जमकर भड़ास निकाली गई है ।
हाल ही में रिलीज हुई सेवक: द कन्फेशन लगातार विवादों में बनी हुई है। इस सीरीज में भारत के उन मुद्दों को दिखाया गया है जो सांप्रदायिक रूप से विवादित रहे । गौरतलब है कि इस सीरीज में 1984 के सिख विरोधी दंगे, ऑपरेशन ब्लू स्टार,1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस आदि को दिखाया गया है ।
यही नहीं गौरी लंकेश,जुनैद खान,दीप सिद्धू,हेमंत करकरे आदि से जुड़ी विवादित घटनाओं को प्रमुखता से दिखाया गया है । इन घटनाओं को दिखाने के पीछे इस पाकिस्तानी सीरीज बनाने वालों की मंशा साफ प्रकट हो रही है।
गुजरात दंगो से लेकर बाबरी मस्जिद विध्वंस जैसी घटनाओं को चुन चुनकर इस सीरीज में दिखाया जाना भारत और हिंदुओं के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने की मंशा प्रतीत हो रही है । जहां हिंदू संतों को उग्र और हिंदुत्व को बर्बर दिखाया गया है वहीं इनके प्रति जमकर भड़ास भी निकाली गई है । ऐसे में लोग इस सीरीज को सिर्फ एक प्रोपेगेंडा और विशेष मकसद के तहत बनाई गई सीरीज के रूप में देख रहे हैं । वहीं अब ‘सेवक’ के प्रति लोगों में गुस्सा भी नजर आ रहा है और लोग सोशल मीडिया पर इस सीरीज का विरोध कर रहे हैं ।
सेवक: द कन्फेशन रिलीज के साथ ही विवादों में फंसती नजर आ रही है हालांकि यह सीरीज पाकिस्तान में बनी है और वहीं के दर्शकों के लिए बनाई गई है फिर भी भारत विरोधी कंटेंट दिखाए जाने के बाद इसका भारत में जबर्दस्त विरोध हो रहा है ।
बिना एक रूपये खर्च किया ये लड़का, 281 दिन मे 22 State घूम चूका
इस सीरीज पर एक यूजर ने लिखा है कि पाकिस्तान भारतीय लोगों पर क्यों टीवी सीरीज बना रहा है? वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए इस सीरीज को सिर्फ एक कॉमेडी बताया है ।
बता दें कि इस सीरीज में दिखाई गई चीजों को यूजर्स एक प्रोपेगेंडा भर मान रहे हैं । एक यूजर ने लिखा है कि सीरीज एक सस्ती प्रोपेगेंडा भर है तो वहीं एक अन्य यूजर ने सीरीज की तुलना कचरे से की है जिसमें कोई ढंग की कहानी नहीं है बस चीजों को दिखाना भर है । गौरतलब है कि इस पाकिस्तानी टीवी सीरीज के कुल 8 एपिसोड हैं जिनमें से कुछ रिलीज किए जा चुके हैं। इस सीरीज में स्क्रिप्ट साजी गुल ने लिखी है जबकि इस सीरीज का निर्देशन अंजुम शहजाद ने किया है ।