Zimbabwe
Zimbabwe: जैसे जैसे टी20 वर्ल्डकप -2022 आगे बढ़ता जा रहा है दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह और रोमांच भी बढ़ता जा रहा है । जहां एक तरफ वर्ल्डकप खेल रहीं टीमों में सेमीफाइनल पहुंचने की जबरदस्त होड़ है तो फैंस भी पीछे नहीं हैं । अब पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस और मॉडल भी इसमें शामिल हो गईं हैं और ऐसी बात कह दी है जो इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है ।
इस पोस्ट में
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ ऐसा दावा किया है जो ट्रेन्ड हो रहा है । पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी ने ट्वीट कर कहा है कि अगर जिम्बाब्वे सुपर-12 के अंतिम मैच में भारत को हरा दे तो वह जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करेंगी । टी 20 वर्ल्डकप में भारत जिम्बाब्वे से रविवार को खेलेगा और ऐसे में यह ग्रुप मुकाबला काफी अहम रहने वाला है । बता दें कि जहां इस मैच को जीतते ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा ।
ऐसे में पाकिस्तानी गर्ल ने अपने देश को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए भारत की हार की दुआ कर रही हैं । इतना ही नहीं उसने ऐलान भी कर दिया है कि जिम्बाब्वे की भारत पर जीत होने के बाद वह जिम्बामवियन लड़के से शादी रचा लेंगी ।
इस खूबसूरत मॉडल और एक्ट्रेस ने जब से जिम्बामवियन लड़के से शादी करने का ट्वीट किया है तभी से यह तेजी से वायरल हो रहा है । शुक्रवार को किये गए इस ट्वीट में सहर शिनवारी ने लिखा है-“ I will marry a Zimbabwean guy,if their team miraculously beats Indian team in next match…“।
पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस के द्वारा भारत के हारने की दुआ और जिम्बामवियन लड़के से शादी करने के ऐलान के बाद यूज़र्स इस ट्वीट पर जमकर रियेक्ट कर रहे हैं । जहां यूज़र्स ने एक्ट्रेस के इस ऐलान को कोरी बकवास और पब्लिसिटी स्टंट करार दिया तो वहीं कुछ यूज़र्स ने कहा कि ऐसा कभी नहीं होगा ।
महिलाओं के कपड़े सिलते सिलते ये भाई साहेब महिलाओं की आवाज में गाना गाने लगें
भारत के साथ पाकिस्तान भी पहुंचेगा सेमीफाइनल में? जानिए T20 वर्ल्डकप में अब कैसे बन रहे समीकरण
Varun Singh Thakur नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इसकी बात पर कभी विश्वास मत करना… इसके साथ ही यूजर ने एक स्क्रीनशॉट भी लगाया है जिसमें इस एक्ट्रेस का पुराना ट्वीट है । 23 अक्टूबर 2022 को( भारत-पाक मैच) किये गए इस ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा था कि अगर भारत आज मैच जीत गयी तो वह ट्विटर को हमेशा के लिए डिलीट कर देंगी।
Anand L नाम के यूजर ने लिखा है कि क्या हो कि जिम्बाब्वे भारत को हरा दे जबकि पाकिस्तान बांग्लादेश से हार जाए…। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप भारत से इतनी घृणा क्यों करती हैं?
रविवार को भारत-जिम्बाब्वे के बीच होने वाला मैच काफी महत्वपूर्ण है । इस मैच का परिणाम भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को प्रभावित करेगा । जहां इस मैच में टीम इंडिया के जीतते ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूट जाएंगी तो वहीं यदि भारत जिम्बाब्वे से हार जाता है तो पाकिस्तान के लिए फायदा हो सकता है हालांकि यह तब निर्भर करेगा जब पाकिस्तान बांग्लादेश से होने वाले मैच में बड़े अंतर से जीतता है । बता दें कि भारत 6 अंक लेकर टॉप पर बना हुआ है जबकि उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बस एक जीत की जरूरत है ।